7 Best Intraday Trading Tips For Beginner In Hindi

इंटरडे ट्रेडिंग से कितने पैसे कमा सकते है इसकी कोई सिमा नहीं है क्योकि इंट्राडे ट्रेडिंग (Intraday Trading) से वही पैसे कमा सकता है जिसने इंट्राडे ट्रेडिंग को सीखने में कई साल लगा दिया हो | ऐसे ही बहुत से यूटूबेर(Youtuber) , इन्फलुएंसर(influencer) आपको सोशल मीडिया(Social Media) पे मिल जायेंगे जिन्होने इंट्राडे ट्रेडिंग को सीखने में 3 साल ,5 साल 10 साल लगा दिए है | इसलिए वह आज एक प्रॉफिटेबल ट्रेडर(Profitable Trader) बन पाए है| इसलिए इंट्राडे ट्रेडिंग से प्रॉफिट बनाने के लिया टिप्स और  किन चीजों का ध्यान रखना होता है हम इस ब्लॉग में बताएंगे | 



Intraday Trading Kya Hai For Beginner


इंट्राडे ट्रेडिंग(Intraday Trading) एक ऐसी ट्रेडिंग है जिसमे किसी स्टॉक(Stock) के शेयर को खरीदना या बेचने के लिया एक दिन का समय मिलता है उसे इंट्राडे ट्रेडिंग कहते है | इंट्राडे ट्रेडिंग में शेयरो के डिलीवरी(Delivery) नहीं ली जाती है क्योकि इंट्राडे ट्रेडिंग में एक दिन का समय मिलता है किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने के लिया |और डिलीवरी में आप उस शेयर को कितने भी दिन होल्ड करके रख सकते हो 


इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिया आपका मानसिकता (Mindset) होने बहुत महत्वपूर्ण है क्योकि इंट्राडे ट्रेडिंग में  मार्किट किसी भी दिशा में जा सकता है इस लिया आपको मार्किट को एनालिसिस (Analysis) करके एक अच्छा ट्रेड सेटअप(Setup) करके ट्रेड लेना और अपने कैपिटल(Capital) को ध्यान में रखते हुये स्टॉप-लोस्स एंड टारगेट को लगाना | इंट्राडे ट्रेडिंग करके आप अपने लिया निष्क्रिय आय (Passive income) बना सकते है | 



7 best intraday trading tips for beginner 

शुरआती के लिया टिप्स जो की आपको सहायता करेंगे इंट्राडे ट्रेडिंग से प्रॉफिट बनाने में और एक सफल प्रॉफिटेबल(Profitable) ट्रेडर बनाने में | यह है वह 7 टिप्स 


 1) Share Market Opening And Closing Timeing 

शेयर मार्केट सुबह 9:15 पे खुलता है और शाम 3:25  पे शेयर मार्केट बंद हो जाता है इसके बीच में ट्रेड लेना होता | शुरआती के लिया यह पता होना बहुत जरुरी है की हम ट्रेड 3:00 बजे तक कर सकते है 3:00 बजे के बाद ट्रेड लेने पे एक्स्ट्रा चार्ज(Extra charge) लगता है इसलिए ट्रेड 3:00  के अंदर-अंदर में ट्रेड ले और एग्जिट कर दे | 


 2) Intraday Trading Ke Liya Best Stock Kaise Chunne

दोस्तों आपको पता है के  इंट्राडे ट्रेडिंग में शेयर को ख़रीदा या बेचा जाता है वह भी मार्केट के बंद होने से पहले | स्टॉक कोन से चुनने जिससे मार्केट में प्रोफिड कर सके ? स्टॉक चुनने के लिया आपको यह देखना होगा की जो भी आप स्टॉक चुनन रहे है वह स्टॉक के अंदर मोमेंटम (Momemtum)है की नहीं  है तो उस स्टॉक में ट्रेड कर सकते हो| 

इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिया हाई वलयमे(High valume) स्टॉक चुनने | ताकि कीमत अस्थिरता  रहे | 


Intraday Trading Ke Liya Stocks

यहां पर हमने कुछ स्टॉक के नाम दिए इन स्टॉक में हाई वलयमे(High valume) है जिससे आप इन स्टॉक में इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते है और अच्छा मुनाफा भी कर सकते है | 

Reliance Industries Ltd.
Tata Consultancy Services Ltd.
HDFC Bank Ltd. 
ICICI Bank Ltd.
Bharti Airtel Ltd. 
State Bank of India. 
Infosys Ltd. 
Life Insurance Corporation of India.


 3) Stop-Loss Kaise Lagay Or Kitna Lagay

इंट्राडे ट्रेडिंग करते समय यह बात ध्यान रखनी है की स्टॉप-लोस्स(Stop-Loss) लगाना बहुत जरुरी है क्यूकि मार्केट में हाई वॉल्यूम होने के कारण आपका कैपिटल(Capital) कम हो जायगा जिससे आप अपना कैपिटल 2 या 3 दिनों में गवा दोगे जिससे आप ट्रेडिंग नहीं कर पाओगे | इसलिए शुरआती के लिया स्टॉप-लोस्स(Stop-Loss) लगाना बहुत जरुरी है | 


स्टॉप-लॉस और टारगेट वह ईंधन है जो इंट्राडे ट्रेडिंग को बेहतर बनते है | स्टॉप-लॉस  लगाने से अपने जितना पॉइंट का लोस्स  लगाया होगा उतना ही लॉस होगा मार्केट कितना ही निचे गीर जाए | 


स्टॉप-लोस्स कितना लगाना है यह डिपेंड करता है की अपने कितने पैसे लगाए है उदारण के लिया अपने मार्केट में 10000 रुपए के शेयर ख़रीदे अपने इस पे 1% से जायदा लोस्स नहीं लेना चाहते तो आपको शेयर के प्राइस को कैलकुलेट कर के स्टॉप-लोस्स लगा देना है | 


 4) Share Market Ke Chart Ko Analysis Kare

 शेयर मार्केट में चार्ट एक ऐसी चीज है जो स्टॉक के पुराने मूल्य को देखने को मिलते है | स्टॉक के पुरने मूल्य को घंटे, दिन , हफ्ते , महीने के रूप में देख सकते है जिससे हमें यह पता चल जाता है की पुराने दिनों में वह कितना ऊपर  या नीचे जाया है | मार्केट में प्रॉफिटेबल ट्रेडर बनाने के लिया चार्ट एनालिसिस करना बहुत जरूरी है ताकि यह पता चले की मार्केट किस डाइरेशन में है | 


 5) Learn Candlestick pattern 

स्टॉक मार्केट के चार्ट के अंदर बनाने वाले कैंडलस को कैंडलस्टिक पैटर्न(Candlstick Pattern) कहते है | स्टॉक मार्केट में कैंडलस्टिक पैटर्न को समझना बहुत महत्वपूर्ण है क्योकि एक प्रॉफिटेबल ट्रेडर बनाने के लिए कैंडलस्टिक पैटर्न को सीखना जरुरी है |

 इन्हे भी पढ़े :-Hmmer candlestick pattern

कैंडल के अंदर चार चीज होती है open,close,high,low यह चार चीजे होती है | 

basic candl Knowledge


>Open:मतलब है की मार्केट खुलने के समय उस स्टॉक की कीमत क्या थी |

>Close:मतलब है की मार्केट बंद होने के समय उस स्टॉक की कीमत क्या थी | 

>High:मतलब है की आज उस शेयर की कीमत कितनी ऊपर गई थी| 

>Low:मतलब है की आज उस शेयर की कीमत कितनी नीचे  गई थी | 


स्टॉक मार्केट के चार्ट पे बने कैंडलस को देखकर आप मार्केट का ट्रैंड(Trand) पता लगा सकते है | की मार्केट उप-ट्रैंड में है या डाउन-ट्रैंड में है | 

 



 6) Overtrading Na Kare

एक शुरआती जब इंट्राडे ट्रेडिंग(Intraday Trading) करता है तो एक ट्रेड में लॉस होने के कारण वह और कई ट्रैड लेने लग जाता है जिससे उसका ओर लॉस हो जाता है इस लॉस को रिकवर(Recover)करने के लिए  वह ओर ट्रैड लेता है जिसमे उसका ओर लॉस हो जाता है इसे ही ओवरट्रेडिंग(overtrading) कहते है | 


शेयर मार्केट में ओवरट्रेडिंग करने से आपका कैपिटल(Capital) बहुत जल्दी ख़तम होता है | एक दिन में  दो या तीन ट्रेड ही ले ताकि आपका कैपिटल ख़तम न हो |ओवरट्रेडिंग से बचने के लिए मिंडसेट(Mindset) होना बहुत जरुरी है |मिंडसेट तब होगा जब आप इंट्राडे ट्रेडिंग पुरे सेटअप (Setup) के साथ करे स्टॉक मार्केट चार्ट एनालिसिस (Analysis) करे , मार्केट का ट्रैंड (Trand) देखे , कैंडलस्टिक पैटर्न (Candlstick pattern) देखे , सपोर्ट और रजिस्टन्ट(support & Ragistant) लगाना सीखे , टेक्निकल एनालिसिस (Technical Analysis) करे इन सरे चीजों को सिख के मार्केट में एक अच्छा ट्रेड सेटअप (Trad Setup) बना ले जिससे मार्केट से प्रॉफिट (Profit) कमा पाए | शुरआत में जयादा पैसे से ट्रैड न करे | 

 

7) Market Me Pationes Rakhen

मार्केट में धैर्य का मतलब क्या होता है ? मार्केट धैर्य का मतलब है की मार्केट में इंतजार करना एक बड़े कैंडल बनाने का इसी को धैर्य कहते है | शेयर मार्केट में ट्रेड लेने के बाद धैर्य (Pations) रखना बहुत जरुरी है | क्योकि  मार्केट में ज्यादा वलयुम (Valume) होने के कारण मार्केट रिजेक्शन (Rejection) ले के ऊपर या नीचे जाता है इसलिए मार्केट में  धैर्य (Pations) रखना बहुत जरुरी है | 

अच्छा प्रॉफिट (Profit) करने के लिया मार्केट में धैर्य रखना पड़ता है | मार्केट को एनालिसिस करने का बात आपको लगता की मार्केट आपके डाइरेशन (Diration) में है तो धैर्य रखना होगा प्रॉफिट करने के लिया | 

निष्कर्ष 

तो दोस्तों अगर आप एक प्रॉफिटेबल ट्रेडर बनना चाहते हो आपको सिखते रहने है मार्केट से तभी आप एक अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे | इंट्राडिंग ट्रेडिंग करते समय स्टॉप-लॉस जरूर लगाए ताकि जायदा लॉस न हो और रिस्क टू रिवॉर्ड को कॅल्क्युलेट कर के ट्रेड करे

स्टॉक मार्केट हफ्ते में 5 दिन ही खुलती है 2 दिन बंद रहती है शनिवार और रविवार को मार्केट बंद रहती है| 

FAQs

1) इंट्राडे ट्रेडिंग () को कितने साल में सिख सकता है ? 

 इंट्राडे ट्रेडिंग को कितने साल में सिख सकते हो इसकी कोई सिमा नहीं है यह आप पे निसभर करता है की आप एक दिन में कितने घंटे देते है इंटरडे को सिखने में| 

2) इंट्राडे ट्रेडिंग के लिया बेस्ट एप्स वह भी शुरआती के लिए ? 

Angle one शुरआती के लिए 500 रुपए फ्री ब्रोकरेज चार्ज देता है | मतलब शुरआत में आप ट्रेडिंग करो गए तो एक चार्ज कटता है वह नहीं कटेगा वह इन 500 रूपए में से कटेगा | 

3)इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए कितना पैसा चाहिए?

इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए 500 से शुरुआत कर सकते है पैसे कोई फिक्स नहीं की 500 से ही शुरआत कर सकता हो अप्प इससे कम में भी कर इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते हो | 

4)इंट्राडे ट्रेडिंग उपयोग के लिए कौन सा उपकरण(Tool) सर्वोत्तम है?

इंटरडे ट्रेडिंग के लिया बेस्ट उपकरण है : ट्रैंड लाइन , फिबोनाकी आदि यह दोनों बहुत उपयोग में आते है इंट्राडे ट्रेडिंग में | 

5)इंट्राडे ट्रेडिंग में कोन सा स्टॉक सबसे अच्छा ? 

यह है कुछ अच्छे स्टॉक Reliance Industries Ltd, Tata Consultancy Services Ltd, HDFC Bank Ltd, ICICI Bank Ltd, Bharti Airtel Ltd, State Bank of India, Infosys Ltd, Life Insurance Corporation of India. आदि 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.