fibonacci share market me kaise kam Kamate Haii Puri Jankari


fibonacci share market me kaise kam

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करने के लिए  शेयर मार्केट को एनालिसिस करना होता है कि  मार्केट ऊपर जाएगा या नीचे आएगा इस चीज को आसान बना देता है  फिबोनाची। शेयर मार्केट में ऐसा बहुत से टूल्स है जो ट्रेडिंग करते वक्त बहुत उपयोग में आते हैं। ऐसे ही एक टूूल है फिबोनाची फिबोनाची यह टूल शेयर मार्केट में बहुत उपयोग आता है। इस टूल की यह खास बात है कि यह किसी भी स्टॉक का सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस जौन बता देता है। फिबोनैकी का इस्तेमाल सबसे जयादा डेली ट्रेडिंग में किये जाता है क्युकी यह किसी भी स्टॉक का यह  पता लगा लेता है की वह स्टॉक कहा  से सपोर्ट लेकर वापिस  आएगा और कहा से रजिस्टेंस लेकर ऊपर  जायगा | 

fibonacci

फिबोनैकी लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म दोनों में काम आता है सभी फाइबोनैचि ट्रेडिंग टूल में फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट का सबसे अधिक उपयोग किया जाता है |इस पोस्ट में हम आपको यह बताएंगे कि फिबोनाची डे-ट्रेडिंग में कैसे काम करता है? कौन से इंपॉर्टेंट लेवल महत्वपूर्ण है? और इसे ट्रेडिंगव्यू में प्लॉट कैसे करते हैं? फिबोनाची से रिलेटेड बहुत सी जानकारी दी गई है इस ब्लॉक में इसलिए बने रहिए हमारे ब्लॉक पर


fibonacci ko tradingview me plot kaise kare

फिबोनाची को ट्रेडिंगव्यू में प्लॉट करने के लिए आपको ट्रेडिंगव्यू (Tradingview) की वेबसाइट या ऐप को open करना होगा और एक स्टॉक सेलेक्ट करना होगा जिसमें आप ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग  करना चाहते हो। 

ध्यान दीजिए किसी भी स्टॉक में फिबोनाची को  प्लॉट करने के लिए आपके पास दो पॉइंट होना जरूरी है पहला पॉइंट Lowest और दूसरा पॉइंट highest ।


फिबोनाची को प्लॉट करने के लिए यह देखना होगा की मार्केट कौन सी Trand  में चल रहा है Up-Trand या Down-Trand । मार्केट Up-Trand में चल रहा होगा तो सबसे Lowest पॉइंट और सबसे highest पॉइंट को लेना होगा। जिससे मार्केट का यह पता चल सके की मार्केट कहां से Rejection लेगा। 

Down-Trand


अगर मार्केट Down-Trand मैं चल रहा होगा तो सबसे highest पॉइंट और सबसे Lowest पॉइंट लेना होगा। मार्केट का ट्रैंड जान लिया और Lowest और highst दोनों पॉइंट मिल गए अब यह देखना है की मार्केट किस लेवल से Rejection लेकर ऊपर जायेगा | 

इस फोटो में अआप देख सकते है की मार्केट Down-Trand चल रहा इसका Highest पॉइंट 49800 है और lowest पॉइं 48750 है| फिबोनाकी  को ड्रा करने पर दिखता ही की मार्केट 0.5 पॉइंट से बहुत बड़ा Down-fall देखने को मिला | इस तरीके से फिबोनाकी को ड्रा करके मार्केट को एनालिसिस करके ट्रेड या इन्वेस्ट कर सकते हो | 

fibonacci me kon sa level important hai

जब भी फिबोनाकी का प्रयोग करेंगे तो उसके अंदर बहुत से लेवल होंगे फिबोनैकी में यह तीन लेवल सबसे महत्वपूर्ण है 0618, 05, 0382 यह तीन लेवल फिबोनैकी में महत्वपूर्ण है | इन तीन लेवल को ऐसा भी दिखाया गता है 23.6%, 38.2 %, 61.8%  अलग अलग ट्रेडिंग  एप्पो मै तो कन्फुज नहीं होना है | इन तीनो लेवल का मतलब यह  है की मार्केट इन तीनो लेवल का सपोर्ट या  रजिस्टेंट लेकर ऊपर या नीचे जा सकता है |


हर  बार मार्केट इन लेवल का सपोर्ट या रजिस्टेंट नहीं लेता कभी-कभी मार्केट इन तीनो लेवल के विरुकद चला जाता है | तो मार्केट मै  ट्रेडिंग करते वक्त सत्तर रहे हर बार फिबोनैकी के भरोसे नहीं रहे | दस मै से दो या तीन बार मार्केट फिबोनैकी के विरुद्ध चला जाता है 

Fibonacci use kerke share market me Buy & Sell kaise kera

फिबोनाकी का इस्तेमाल करके Buy & Sell  करने के लिए आपको  फिबोनाकी के महत्वपूर्ण लेवल (Important levels) 0618, 05, 0382 यह है। इन लेवल को ध्यान में रखते हुए मार्केट का Trand पता लगाकर फिबोनाकी का इस्तेमाल करके Buy & Sell कर सकते हैं। इससे यह पता चल जाएगा की मार्केट कहां से Rejection लेगा या कहा से support लेखक उपर जाएगा। 



जैसे मार्केट Up-Trand मैं हो तब फिबोनाकी का इस्तेमाल करके सबसे Lowest पॉइंट और सबसे highest पॉइंट को लेना और यह देखने की मार्केट इन 0618, 05, 0382 तीनों लवर मैं से  किस लेवल पर है य देखें इस फोटो में दिखाया गया है की कैसे मार्केट ने 0.382 से 0.5 तक गया फिर उसके बाद बहुत बड़ा Down-Fall देखने को मिला।

मार्केट 0.5 के लेवल पर पहुंचा तब हमे मार्केट मै Entry करनी है 0.618 के लेवल का Stop-Loss होगा  फिर आप देख सकते की की मार्केट कितना नीचे गया |  


fibonacci ko use karke profit kaise kare

फिबोनाकी  का इस्तेमाल करके Profit करने के लिया जो भी Stock Select किया होगा उस स्टॉक का Trand देखना होगा और फिबोनाकी को प्लाट करके यह देखना होगी की मार्केट किस लेवल पर है अगर मार्केट अपने महत्वपूर्ण लेवल पे हो तो इंतजार करना है मार्केट के Rejection  लेने का जैसे ही मार्किट Rejection लेके ऊपर  या नीचे जाए तब मार्केट में Entry करनी है | Stop-loss कैलकुलेट करके Stop-loss लगा देना है | इंतजार करना है Traget hit होने का |
ध्यान रहे की आपका Target और Stop-Loss रेश्यो क्या होगा 1*1 या 1*2 या 1*3 |

fibonacci ko use karke stop loss kaise lagaye

मार्केट में Trand और फिबोनाकि के लेवल को देखता हुए Stop-loss लगाना होगा | मार्केट फिबोनाकी के महत्वपुर्ण लेवल के पास है तो सही मोके का इंतजार करना है जब मार्केट रिजेक्शन लेने लगे जैसा की इस फोटो में हुआ है  कन्फोर्मेशन मिलने के बाद मार्केट मै एंट्री करनी है स्टॉप-लोस्स 0.618 का होगा |  

निष्कर्ष

तो दोस्तों हमने इस ब्लॉग में ये जाना की फिबोनाकी काम कैसे करता है और इससे रिलेटेड और भी बहुत सी जानकारी इस ब्लॉग में दी फिबोनैकी टूल का इस्तेमाल करके आप सपोर्ट एंड रजिस्टेंट लगाना भी सिख जाओगे और Stop-Loss भी सीख चुके हो |  फिबोनैकी टूल को कैसे Tradingviwe में प्लाट करने यह भी पता चल चूका है|

ह तो दोस्तों शेयर मार्केट में ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करने के लिया आपको अपने अनुभव से स्टॉक को सेलेक्ट करना होगा | 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.