दोस्तों बहुत से लोगो का सवाल है की क्या 500 रुपए से स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते है ? तो इसका जवाब है हां | स्टॉक मर्केट में 500 रुपए से ट्रेडिंग शुरू कर सकते हो और इससे कम में भी कर सकते है| 500 रुपए से स्टॉक मर्केट में ट्रेडिंग करने पर आपका मार्जिन भी कम हो जाता है | अगर आप यह सोच रहे हे की आप 500 से करोड़ो कमा लोगे तो यह नामुंकिन है यह तब मुंकिन है जब अपने स्टॉक मार्केट में लाख रुपए लगाए हो | इस ब्लॉग में हम यह जानने वाले है की 500 रुपए से ट्रेडिंग की शुरआत कैसे करे? 500 रुपए से कितना प्रॉफिट कर सकते है और रिस्क को मैनेज कैसे करे? तो बने रहिए हमारे ब्लॉग पे |
500 रुपए से ट्रेडिंग की शुरआत कैसे करे?
स्टॉक मार्केट में 500 रुपए से ट्रेडिंग की शुरआत करने के लिए आपके पास एक डीमेट खाता होना चाहिए जिसमे आप ट्रेडिंग करोगे | फिर आपको एक स्टॉक चुनना होगा जिसमे आप ट्रेडिंग करोगे स्टॉक को चुनते समय यह देखना है की उस स्टॉक में हाई वॉल्यूम होना चाहिए और प्राइस में मोमेंटम भी आना चाहिए |
स्टॉक चुनने के बाद अब आपको यह सोचना है की आपको कोन सी ट्रेडिंग करनी है जैसे -बाए या सेल , इंट्राडे ट्रेडिंग , होल्डिंग , ऑप्शन ट्रेडिंग , आदि | यह चुनने के बाद आपको स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए technical analysis,chart pattern analysis,option chain analysis,price action,risk manegment,risk to reward,build psycalogy,mindset | यह सब आना जरुरी है इनके बिना आप ट्रेडिंग में लॉस कर लोगे इसीलिए इन्हे सीखना बहुत जरुरी है |
ध्यान दे दोस्तो स्टॉक मार्केट में 500 रुपए बहुत छोटी रकम है इसलिए आपको स्टॉक मार्केट में निवेश या ट्रेडिंग करने के स्टिक नॉलेज और तकनीकी विश्लेषण की आवयश्कता होगी | अगर आप स्टॉक मार्केट में नए हो तो आपको इसके नियम को जानना जरुरी है | इस्पे हमने पूरी डिटेल में ब्लॉग लिखा है देखो जेक स्टॉक मार्केट के नियम
नियमों को जानने के बाद ध्यान रहे दोस्तों की स्टॉक मार्केट में 500 रुपए से ट्रेडिंग या निवेश करने पर आपका प्रॉफिट भी कम हो जाता है | अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग करते हो तो आपको एक दिन में ज्यादा से ज्यादा आपका कैपिटल 2x,4x या 5x हो सकता है यह तब हो सकता है जब मार्केट में एक तरफा मूव आए और आप उस मूव को कैच कर लेते हो तो | तब आपका कैपिटल 2x,4x या 5x हो सकता है|अगर आपका विश्लेषण गलत होता है तो आपका कैपिटल भी चला जाएगा | इसलिए मार्केट को अच्छे से विश्लेशण करके ही ट्रेड ले |ऑप्शन ट्रेडिंग के अंदर अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग करते हो तो आपको 5x का मार्जिन मिलता है जिससे आप 500 रुपए से ट्रेडिंग कर सकते हो |
500 रुपए से ट्रेडिंग में कितना स्टॉप-लॉस और टारगेट रखे?
इस ब्लॉग को पड़ने के बाद आपको यह तो पता चल चूका है की 500 रुपए से ट्रेडिंग की शुरआत कर सकते है | ट्रेडिंग करते समय आपको कितना लॉस लेना है या कितना प्रॉफिट का टारगेट रखना है यह भी जानना बहुत जरुरी है क्योकि इनके बिना आप अपना कैपिटल एक दिन में ही गवा दोगे | 500 रुपए से ट्रेडिंग में कितना स्टॉप-लॉस और प्रॉफिट टारगेट रखे ? यह जानने से पहले आपको यह जानना होगा की रिस्क तो रिवॉर्ड रेश्यो क्या होता है?रिस्क टू रिवॉर्ड रेश्यो वह होता है जिसमे आप एक ट्रेड में कितना लॉस लेना है जिससे आपके कैपिटल पे ज्यादा बरभाव न पड़े और कितना प्रॉफिट टारगेट लेना है | इसको कैलकुलेट करने के विधि को रिस्क टू रिवॉर्ड रेश्यो कहते है|
रिस्क टू रिवॉर्ड रेश्यो को कैलकुलेट करने के कुछ नियम है 1×1,1×2,1×3 यह टारगेट है जो आपको ट्रेडिंग करते समय में ध्यान रखने है | आसान भाषा में समझते है 1×1 क्या है इसा मतलब है की आप एक ट्रेड लेते है जिसमे अपने 500 रुपए लगाए | इस ट्रेड में आपने 50 रुपए का लॉस लेने को तैयार हो तो इस रेश्यो के हिसाब से आपका प्रॉफिट टारगेट भी 50 रुपए होगा | 1×2 में आप 50 रूपए का लॉस लेने को तैयार हो तो आपका टारगेट 100 होगा | 1×3 में आप 50 रूपए का लॉस लेने को तैयार है तो आपका टारगेट 150 होगा |
मान लेते है 1×1 का टारगेट लेके ट्रेड कर रहे हो आप एक दिन में 2 ट्रैड लेते हो एक ट्रेड में लॉस हुआ और एक ट्रेड में प्रॉफिट हुआ तो आप देखोगे की आपका प्रॉफिट नहीं हुआ क्यों ? क्योकि एक ट्रेड में 50 का लॉस लेने को तैयार हो और प्रॉफिट भी 50 का तो एक ट्रेड में लॉस और दूसरे ट्रेड में प्रॉफिट करने पर आपके 0 का प्रॉफिट होता है यही अगर आप 1×2 का टारगेट लेके चलते तो आपका 50 रुपए का प्रॉफिट होता अगर आप 1×3 का टारगेट लेके चलते तो आपका 100 रुपए का प्रॉफिट होता | इन तीनो टारगेट में से बेस्ट 1×2 और 1×3 है |
500 रुपए से आपका लॉस और टारगेट कितना लेना है? यह आपको 1×2 का टारगेट लेके चलो | लॉस को कैलकुलेट करने के लिए आपको मार्केट को विश्लेषण करना होगा तभी आपको लॉस कितना लेना है पता चल जाएगा| मान लेते है अपने 100 रुपए का लोस लेने को तैयार हो तो आपका टारगेट 200 होगा |
स्टॉक मार्केट में कोन कोन सी ट्रेडिंग होती है ?
स्टॉक मार्केट में चार प्रकार के ट्रेडिंग होते है वह यह है :-
Intraday Trading:-स्टॉक मार्केट के खुलने के बाद और बंद होने से पहले की जाने वाली ट्रेडिंग को इंट्राडे ट्रेडिंग कहते है | इंट्राडे ट्रेडिंग को 9:15AM से 3:30PM के बीच में किसी स्टॉक के शेयर को खरीद कर बेच के मुनाफा कमाया जाता है और इंट्राडे ट्रेडिंग करने पर 5x का मार्जिन मिलता है | इंट्राडे ट्रेडिंग वह ट्रेडिंग है जिसमे एक दिन का समय मिलता है ट्रेडिंग करने के लिए |
Scalping Trading:-स्केल्पिंग ट्रेडिंग एक छोटे समय में किए जाने वाली ट्रेडिंग है | स्केल्पिंग में किसी स्टॉक,इंडेक्स या करेंसी आदि में छोटे समय के लिए होल्ड करके प्राइस में मोमेंट आते ही बेच देते है जिससे छोटे प्रॉफिट होता है | जैसे 1000 रुपए लगा के 150 रुपए का प्रॉफिट करके निकल जाना |
Swing Trading:-स्विंग ट्रेडिंग एक ऐसी ट्रेडिंग है जिसमे किसी स्टॉक या इंडेक्स या करेंसी को खरीद के कुछ दिनों या हफ्तों के लिए होल्ड कर लिया गता है | प्राइस में बड़ा मोमेंट आने पर बेच दिया जाता है| स्विंग ट्रेडिंग को करने का उदेश्य बड़े प्रॉफिट करना है | मार्केट को विश्लेषण करके उस स्टॉक या इंडेक्स के शेयर खरीद कर होल्ड कर देना कुछ दिनों या काफतो के लिए |
Positional Trading:-पोसिशनल ट्रेडिंग स्विंग ट्रेडिंग की तरह है फ्रक यह है की इसमें महीनो या सालो के लिए किसी स्टॉक या इंडेक्स या कररनेकी को होल्ड किया जाता ताकि प्राइस में जयदा या बड़ा मूव आए | मार्केट को विश्लेषण करके |
क्या 500 रुपए से इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते है?
हां आप 500 रुपए से इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते है | लेकिन इंट्राडे ट्रेडिंग को करने से पहले आपको इंट्राडे के कुछ महत्वपूर्ण नियम का पता होना चाहिए और टेक्निकल विश्लेषण भी आना चाहिए | इंट्राडे ट्रेडिंग को करने में रिस्क भी बहुत होता है यानि की इंट्राडे ट्रेडिंग को सीखे बिना आप अपना लॉस कर लोगे | इंट्राडे ट्रेडिंग में 99% लोग लॉस करते और बाकी के 1% प्रॉफिट लोग प्रॉफिट करते है |
500 रुपए से इंट्राडे ट्रेडिंग तो शुरू कर सकते है लेकिन 500 रुपए से इंट्राडे ट्रेडिंग करने पर प्रॉफिट मार्जिन भी कम हो जाता है | इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको 5x का मार्जिन मिलता है जिससे आप उस स्टॉक के शेयर को ज्यादा खरीद सकते हो | 5x मार्जिन क्या होता है ? इंट्राडे ट्रेडिंग करने पर किसी स्टॉक के शेयर को खरीदने पर मिलने वाला मार्जिन है 5x मार्जिन कहलाता है | यह अलग-अलग एपो में अलग -अलग होता है किसी किसी एप में 4x मार्जिन मिलता है ज्यादा 5x मार्जिन ही मिलता है |
500 रुपए से इंट्राडे ट्रेडिंग में रिस्क को मैनेज कैसे करे ?
500 रुपए से रिस्क को मैनेज करने लिए आपको अपना रिस्क टू रिवॉर्ड रेश्यो पता होना चाहिए | 1*2 का रिस्क टू रिवॉर्ड रेश्यो अच्छा माना जाता है आसान भाषा में समझते है अपने 500 रुपए किसी स्टॉक के शेयर ख़रीदे उस ट्रेड में अपने जितना लॉस लेने को तैयार हो प्रॉफिट उसका 2 गुना होगा | इससे यह फायदा होगा की आप अगर एक दिन 2 ट्रेड लेते है और आपका रिस्क टू रिवॉर्ड रेश्यो 1*2 का है तो अगर आप एक ट्रेड में प्रॉफिट करते है और एक ट्रेड में लॉस करते है तो तभी आपका प्रॉफिट ही होगा |
समझते है एक ट्रेड में आप 50 रुपए का लॉस लेने को तैयार हो तो एक ट्रेड में लॉस 50 का होता है और दूसरे ट्रेड में आपका प्रॉफिट होता है 100 का तो आपका 50 रुपए प्रॉफिट होगा |
निष्कर्ष
तो दोस्तों इस ब्लॉग को पढ़ कर यह तो पता चल गया की स्टॉक मार्केट में 500 रुपए से ट्रेडिंग की शुरआत कर सकते है | 500 रुपए से इंट्राडे ट्रेडिंग के अंदर ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते है| जिसमे आप अपना कैपिटल 2 गुना या 3 भी होता है लेकिन ऑप्शन ट्रेडिंग में रिस्क भी बहुत होता है अपना कैपिटल गवाने का इसलिए बिना सीखे ऑप्शन ट्रेडिंग या कोई भी ट्रेडिंग न करे |