ऑप्शन ट्रेडिंग के कुछ महत्वपूर्ण नियम | Option Trading Important Runls in hindi


 हेलो दोस्तों स्वागत है एक नए ब्लॉग में ऑप्शन ट्रेडिंग स्टॉक मार्केट में की जाने वाली ट्रेडिंग है | यह दूसरे ट्रेडिंग की अपेछा में बहुत रिस्की है क्योकि ऑप्शन ट्रेडिंग नाम से समज आ रहा है की इसमें किसी भी स्टॉक के ऑप्शन को खरीदना या बेचना  होता है | ऑप्शन ट्रेडिंग में इंट्राडे ट्रेडिंग और होल्डिंग भी कर सकते है | इस ब्लॉग में ऑप्शन ट्रेडिंग करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण नियम को जान लेते है | 


ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है | Option Trading Kya Hai 

ऑप्शन ट्रेडिंग यह भी एक ट्रेडिंग का हिस्सा है ऑप्शन ट्रेडिंग में भी होल्डिंग और इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते है | ऑप्शंन ट्रेडिंग के अंदर हम किसी भी स्टॉक के ऑप्शन के प्राइस को खरीदते है या बेचते है | ऑप्शन ट्रेडिंग में कैपिटल 2x,3x,5x आदि इससे भी ज्यादा  प्रॉफिट होता है प्रॉफिट फिक्स नहीं है की कितना प्रॉफिट होता है | और लोस्स भी होगा तो ज़्यादा होगा यह निर्भर करता की अपने जो प्राइस ख़रीदा यह कितना बढा या गिरा |

ऑप्शन ट्रेडिंग के महत्वपूर्ण नियम को जानने के लिए पढ़े हमारा ब्लॉग

जैसे बैंकनिफ़्टी अभी 48000 पे है | बैंकनिफ़्टी को एनालिसिस कर के हमे यह  लगता है की मार्केट 48100 पर पहुंचेगी तो हम 48100 CE के प्राइस को  खरीद लेंगे इंट्राडे ट्रेडिंग में बैंकनिफ़्टी जैसे जैसे 48100 तक पहुंचेगी वैसे वैसे प्राइस भी बढ़ेगा | 

ऑप्शन ट्रेडिंग में रिस्की भी बहुत होता है दूसरे ट्रेडिंग के मुकाबले क्योकि बिना सीखे ऑप्शन ट्रेडिंग करना यानि पैसा गवाना | ऑप्शन ट्रेडिंग को अच्छे से  सिख के ही पैसा कमाया जा सकता है |


ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम | option trading ke niyam

ऑप्शन ट्रेडिंग के कुछ महत्वपूर्ण नियम जो आपको जानना बहुत ज्यादा जरुरी है | इन नियमो को जानने के बाद आप ऑप्शन ट्रेडिंग की शुरआत कर सकते है और एक प्रॉफिटेबल ट्रेडर भी बन सकते है | 

उधार या लॉन के पैसो से ट्रेडिंग न करे | Udhar Ya loan Ke Paiso Se Option Trading Na kare

तो दोस्तों अपने तोड़ी बोहोत ऑप्शन ट्रेडिंग सिख ली है और सोच रहे हो ऑप्शन ट्रेडिंग सुरु करने की किसी से उधार या लोन लेकर तो यह मत करना | क्योकि जब भी आप ट्रेडिंग करेंगे तो आपके दिमाग में यह रहेगा की मार्केट से सिर्फ प्रॉफिट करना है वर्ना आप उधार के पैसे नहीं दे पाएंगे और यही चीज आपको लोस्स करवाएगी आपका दिमाग हर समय डिस्ट्रैक्ट रहेगा जिससे आप ट्रेडिंग पे फोकस नहीं कर पायंगे | 

उधार या लोन के पैसो से ऑप्शन ट्रेडिंग न करे क्योकि पैसो के साथ हमारा इमोसन जुड़ा होता है |जब भी उधार या लॉन के पैसो से ऑप्शन ट्रेडिंग करते है तो हमारे दिमाग में तनाव बना रहता है जी हमे उधार या लॉन के पैसे चुकने है और वह भी ब्याज के साथ यह भी दिमाग में एक तनाव बना रहता है ऑप्शन ट्रेडिंग करते समय दिमाग डिस्ट्रैक्ट रहता है | ट्रेडिंग करते समय दिमाग केंद्रित नहीं हो पाता और लॉस भी हो जाता है |  

अगर ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू  करनी है तो कम पैसो से शुरू करे वह भी अपने पैसो से न की उधार या लोन के पैसो से और प्रॉपर तरीके से ऑप्शन ट्रेडिंग सिख के ही ट्रेडिंग करे वर्ना लोस्स बुक करना पड़ेगा |


बिना नॉलेज के ऑप्शन ट्रेडिंग न करे | Bina knowledge Ke Option Trading Na Kre

तो दोस्तों ऑप्शन ट्रेडिंग को बिना सीखे ट्रेडिंग नहीं करनीं है | बहुत से लोग स्टॉक मार्केट को जुंआ समझते है यह वे लोग होते है जो बिना सीखे ऑप्शन ट्रेडिंग करते है और लॉस कर लेते है और यही लोग स्टॉक मार्केट को जुंआ बोतले है | इसीलिए ऑप्शन  ट्रेडिंग हो या कोई और ट्रेडिंग हो सिखने के बाद ही ट्रेडिंग करना या पैसे लगाना तभी आप एक अच्छे ट्रेडर बन पाएंगे | 

ऑप्शन  ट्रेडिंग को करने के लिया ऑप्शन ट्रेडिंग की बेसिक नॉलेज होना बहुत जरुरी है | अब आपके मन में यह सवाल होगा की ऑप्शन ट्रेडिंग सीखना कहा से है? तो आप यूट्यूब से फ्री में ऑप्शन ट्रेडिंग सिख सकते है | 

यूट्यूब से आपके बेसिक नॉलेज तो मिल  जाएगी | फिर आप ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू कर सकते है | 

इसे भी पढ़ें:-7 Best intraday trading tips

ऑप्शन ट्रेडिंग में क्या-क्या सीखना होता है | Option Trading Me Kya Kya Learn Karna Hota Hai

आपके मन में यह सवाल जरूर होगा की ऑप्शन ट्रेडिंग में क्या क्या सीखना होता है| ऑप्शन ट्रेडिंग को पुरे अच्छे तरीके सिखने के लिया आपको ये सिखने होंगे | 

Option Chain Analysis 

Price Action 

Technical Analysis 

Risk Management 

Trading Psychology

Trade Management

Risk To Reward

Sentimental Analysis

Trend Analysis And Market Cysle

Own Edge


शुरआत में ज्यादा पैसे से ऑप्शलन ट्रेडिंग न करे | Shurat Me Jayda Paise Se Option Trading Na Kare

शुरआती को शुरआत में ज्यादा पैसे से ऑप्शन ट्रेडिंग नहीं करनी है क्योकि अभी आप मार्केट में नए हो | ऑप्शन ट्रेडिंग में आपका माइंडसेट,साइकोलॉजी और पेसेंस होना बहुत जरुरी है | ज्यादा पैसो से ट्रेड करने पे दिमाग में यह डर बना रहता है की लॉस न हो जाए | 


जिससे कारण ट्रेड लेने में गबराते है | इसलिए शुरआत में ऑप्शन ट्रेडिंग  कम पैसो से करनी चाहिए |ऑप्शन ट्रेडिंग कर रहे हो या कोई और ट्रेडिंग शुरआत में कम पैसे लगाए | 


एक दिन में 2 ट्रेड से ज्यादा ट्रेड न ले | Ek Din Me 2 Trade Hi Le 

शुरुआती को शुरुआत में ज्यादा ट्रेड नहीं लेने क्यों ? क्योकि शुरआत में ज्यादा ट्रेड लेने से जल्दी कैपिटल ख़तम होता है | इससे समझते है मान लेते है अपने अपने डीमेट अकाउंट में 1000 रुपय डाले | आप एक दिन में 5 ट्रैड लिए तो यह जरुरी नहीं की आपका 5 ट्रेड में प्रॉफिट हो लॉस भी होने के ज्यादा चांस है अपने 2 ट्रेड में प्रॉफिट किया और 3 ट्रेड में लॉस किया |2 ट्रेड का कुल प्रॉफिट मानते है 650 और 3 ट्रेड लॉस के मानते है 400 तो अपने कुल प्रॉफिट किया 250 | 

इसका परिणाम यह होगा की अपने जितने ट्रेड लिए है उन ट्रेडो पे चार्ज लगेगा | ब्रोकरेज चार्ज 20 रुपए पर लोट का और एक्स्ट्रा चार्ज 1 से 2 रुपए के बीच में आपके ट्रेड के अनुसार आपका चार्जेस बहुत ज्यादा होगा 5 ट्रेड के लगभग 220 रुपए होने अगर अपने प्रॉफिट भी किया होगा तो वह भी चला जाएगा |इसलिए एक दिन में 2 से 3 ट्रेड ही ले ताकि कैपिटल जल्दी ख़तम न हो | एक ट्रेड में प्रॉफिट होने के बात ट्रेड को अवॉइड करे |


स्टॉप-लॉस और टारगेट जरूर लगाए | Stop-Loss Or Target Jarur Calculate Kare

तो दोस्तों ऑप्शन ट्रेडिंग करते समय आपको यह बात ध्यान रखनी है की स्टॉप-लॉस जरूर लगाना है ताकि आपका ज्यादा लॉस न हो | मार्केट कुछ सेकंड में बहुत बड़ा मूव दे सकता है इसलिए ट्रेडिंग करते सयम जरूर स्टॉप-लॉस लगाए ताकि आपका ज्यादा लॉस न हो | 


ऑप्शन ट्रेडिंग करते समय स्टॉप-लॉस और टारगेट जरूर कैलकुलेट करे | ताकि आपका प्रॉफिट और लॉस के बिच का डिफरेंस ज्यादा हो | स्टॉप-लॉस और टारगेट कैलकुलेट कैसे करने है यह आपको मार्केट को एनालिसिस करना पड़ेगा तभी आप स्टॉप-लॉस और टारगेट लगा पाएंगे |ट्रेलिंग स्टॉप-लॉस करे ट्रेलिंग स्टॉप-लॉस का मतलब यह है की जैसे जैसे ऑप्शन के प्राइस में बढ़ोतरी हो वैसे वैसे अपना स्टॉप लोस्स को कम करते जाए | 


अनुशासन में रह कर ऑप्शन ट्रेडिंग करे | Discipline Me Rah Kar Option Trading Kare

एक सफल ट्रेडर बनने के लिए अनुशासन में रहना जरुरी है | अनुशासन में रहकर ऑप्शंन ट्रेडिंग करना ताकि प्रॉफिट हो | अनुशासन के कुछ नियम दिए है | 

 

1)मार्केट खुलने से पहले ही मार्केट को एनालिसिस कर ले |

2)ऑप्शन ट्रेडिंग में ट्रेड लेने से पहले रणनीति बनाएं।

3)मार्केट में ट्रेड लेने के बाद धैर्य रखना |

4)एंट्री और एक्जिट की रणनीति बनाना | 

5)अपने दिमाग और सयकोलोजी को कंट्रोल करे | 


ओवरट्रेडिंग से बचे | Overtrading Se Bache

ओवरट्रेडिंग क्या होता है? ओवरट्रेडिंग का मतलब है ट्रेडिंग करते समय एक ट्रेड में लॉस हो जाने के कारन उस लॉस को रिकवर करने के लिए ओर ट्रेड लेना और उन ट्रेडो में भी लॉस हो जाना ओवरट्रेडिंग कहलाता है | मार्केट ओवरट्रेडिंग बिल्कुल नहीं करनी है |

ओवरट्रेडिंग से बचे ओवरट्रेडिंग से आप अपने कैपिटल गवा देते है | शुरआती शुरआत में एक दिन 1 से 2 ट्रेड लेने के बजाए 3 से 5 ट्रेड लेते है जिससे उनका कैपिटल ख़तम हो जाता है | फिर यह मार्केट तो दोस्ते है | ओवरट्रेडिंग एक प्रॉफिटेबल ट्रेडर बनने  में रूकावट लता है इसलिए ओवरट्रेडिंग से न करे एक दिन में 1 या 2 से ज्यादा ट्रेड ही ले | 


अपने इमोसेन्स और सयकोलोजी को कंट्रोल करना सीखो | Apne Imocense Or Psycology Ko Control Karna Sikho 

तो दोस्तों अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग करते है और आपने अपने इमोशन्स और सयकोलोजी को कॉन्ट्रोल करना नहीं सीखा है तो शायद आप प्रॉफिटेबल ट्रेडर बन पाओ क्योकि स्टॉक मार्केट में इमोसेन्स और सयकोलोजीबहुत माइने रखती है | 

इमोसेन्स और सयकोलोजी को कंट्रोल में नही होने के कारण आप अपने टारगेट को अचीवे करने से पहले ही मार्केट से काम प्रॉफिट लेकर निकल जाते हो और लॉस के समय आप रुके रहते हो जिससे से आपका और लॉस हो जाता है जितना प्रॉफिट नहीं हुआ होता उससे ज्यादा लॉस हो जाता है | लॉस से बचने और टारगेट अचीवे करने के लिए आपको अपना इमोसेन्स और सयकोलोजी को कंट्रोल करना होगा | 

इमोसेन्स को कंट्रोल कैसे करना है इसके लिया आपको ध्यान करना हो और व्यायाम करना होगा | जिससे आप ऑप्शन ट्रेडिंग करते समय अपना टारगेट अचीवे कर सको और लॉस को भी काम कर सको | 


क्या ऑप्शन ट्रेडिंग जुआ है ? kya option trading jua hai

नहीं ऑप्शन ट्रेडिंग जुआ नहीं है | ऑप्शन ट्रेडिंग को कुछ लोग जुआ समझते है और कुछ लोग इसे व्यापार(business) समझते है | जो लोग भी ऑप्शन ट्रेडिंग को जुआ समझते है ये वे लोग होते है जिनका ऑप्शन ट्रेडिंग में लोस्स या भारी नुकसान हुआ रहता है इनका लोस्स इसीलिए हुआ होता है क्योकि यह लोग ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में बिना जाने या बिना सीखे ऑप्शन ट्रेडिंग करते है और लोस्स हो जाने पर ऑप्शन ट्रेडिंग को बुरा-बला बोलते है | और इसे जुआ समझने लगते है | 

क्या ऑप्शन ट्रेडिंग जुआ है ? kya option trading jua hai

जो लोग ऑप्शन ट्रेडिंग को व्यापर मानते है ये वे लोग होते है जिन्होंने ऑप्शन ट्रेडिंग से लाखो करोड़ो कमए हुए होते है और यह एक प्रॉफिटेबल ट्रेडर भी होते है यह लोग ऑप्शन ट्रेडिंग को व्यापर इसीलिए मानते है क्योकि यह लोग ऑप्शन ट्रेडिंग को एक कर्रिएर की तरह लेकर चलते है और इसमें निवेश करते रहते है और सीखते रहते है | जिससे यह लोग एक प्रॉफिटेबल ट्रेडर बन जाते है | 

निष्कर्ष 

तो दोस्तों धन्यवाद आपके ये ब्लॉग पड़ने के लिए अपने इस ब्लॉग से Option Trading के महत्वपूर्ण नियम को जान लिया जो आपके बहुत काम आएंगे और आपके एक सफल ट्रेडर बनाएंगे | इस ब्लॉग को पढ़कर आपके यह समाज तो आ जाया होगा की ऑप्शन ट्रेडिंग हो या कोई और ट्रेडिंग बिना सीखे ट्रेड नही करना है | शुरआती शुरआत में paperTrading कर सकते है ताकि इससे आपको मार्केट की बेसिक नॉलेज हो जाए | 

FAQ
1)ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए कोन सा एप अच्छा होगा ? 
क्योकि Angle One में शुरआती के लिए शुरआत में Account Open करने पर 500 का ब्रोकरेज चार्ज फ्री मिलता है  | 

2) Option Trading कहा से सीखे ?
Option Trading को सिखने के लिया आप Youtube पे सिख सकते हो | 

3)क्या सभी अच्छी Option Trading है ? 
जरुरी नहीं की ऑप्शन ट्रेडिंग की सबसे अच्छी ट्रेडिंग है यह आप डिसाइड करो गए की कोन से ट्रेडिंग आपको अच्छी लगती है | 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.