स्टॉक मार्केट में कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है सीखो 2024 में

दोस्तों अगर आप स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करते हो तो आपको कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न के बारे में जरूर पता होगा लेकिन जो लोग स्टॉक मार्केट में नय है उनको कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न के बारे में सायद पता हो या कहीं देखा हो या कहीं सुना हो | इस ब्लॉग में कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न के बारे में Basic टू Advance तक  जानेगे जिससे नय लोग कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न को समझने में आसानी हो और जो ट्रेडिंग करते है उनको भी अच्छे से समझ आए | जिससे आप स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करके पैसा कमा पाओ | आओ समझते है विस्तार पूर्वक कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न के बारे में 




स्टॉक मार्केट में कैंडल्स क्या होते है ?  

स्टॉक मार्केट में बहुत से प्रकार के चार्ट होते है उनमे से ही एक है "कैंडलस्टिक चार्ट" कैंडलस्टिक चार्ट किसी स्टॉक या इंडेक्स में हो रहे प्राइस एक्शन को कैंडल्स के द्वारा दर्शाता है | कैंडल एक निश्चित समय अन्तराल में किसी स्टॉक में हुई खरीद और बिक्री को कैंडल्स के द्वारा प्रदर्शित करता है | कैंडल्स दो प्रकार के होते है हरा कैंडल और  लाल कैंडल  | हरा कैंडल खरीद को प्रदर्शित करता है और लाल कैंडल बिक्री को प्रदर्शित करता है | कैंडल्स के अंदर उनकी परछाई होते है जो यह दर्शाती है की मार्केट का प्राइस कहाँ तक गया था | 

 

कैंडलस्टिक पैटर्न क्या होता है ?

 किसी स्टॉक या इंडेक्स में कैंडल्स से बने पैटर्न को कैंडलस्टिक पैटर्न कहते है | कैंडल्स समय-समय पर मार्केट में खास कैंडलस्टिक पैटर्न बनाते है | जिससे यह संकेत मिलता है की मार्केट के प्राइस में बड़ा मूव आने वाला है | जिसे कैच करके बड़ा प्रॉफिट कर सकते हो | कैंडलस्टिक पैटर्न ,टेक्निकल एनालिसिस का ही एक हिस्सा है इसलिए कैंडलस्टिक पैटर्न को सीखना बहुत जरुरी है |


कौन-से टाइम फ्रेम ट्रेडिंग के लिए सही रहेगा? 

टाइम फ्रेम को चुनने के लिए यह पता लगान होगा की आप कौन-सी ट्रेडिंग करते हो | अगर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग  करते हो तो आपको 1दिन या 1 सप्तहा या 1 महीने का टाइम फ्रेम सही होगा | अगर आप इंट्राडे में स्केल्पिंग करते हो तो 1मिनट या 3 मिनट या 5 मिनट टाइम फ्रेम सही रहेगा | इंट्राडे में ऑप्शन ट्रेडिंग करते हो तो 5 मिनट या 15 मिनट या 30 मिनट सही रहेगा | टाइम फ्रेम को अपने ट्रेडिंग अनुसार चुनने | 


कैंडलस्टिक पैटर्न कितने प्रकार के होता है और कौन-कौन से होते है?  

कैंडलस्टिक पैटर्न तीन प्रकार के होते है एकल कैंडलस्टिक पैटर्न , डबल कैंडलस्टिक पैटर्न , ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न होते है | तीनो कैंडलस्टिक पैटर्न को विस्तार पूर्वक समझते है ;-

एकल(single) कैंडलस्टिक्स पैटर्न 

एकल कैंडलस्टिक पैटर्न वह होती है जो एक कैंडल को देखकर मार्केट में होने वाले गतिविधिओ की भविष्वाणी कर सकते है और यह पता लगा सकते है की मार्केट किस तरफ जाएगा | 

i)हेमर कैंडलस्टिक पैटर्न ;-



हेमर कैंडल की बॉडी बहुत कम होती है या छोटी होती है इसकी शैडो बहुत ज्यादा लम्बी होती है | हेमर कैंडल तब बनता है जब मार्केट के प्राइस में लगातार गिरावट आ रही हो तब इसके बनने की संभावना बढ़ जाती है | हेमर कैंडल चार्ट के निचले हिस्से में बनती है और मार्केट के प्राइस में लगातार बढ़ोतरी होने लगती है | जिससे मार्केट में बाइंग की तरफ बढ़ा मूव देखने को मिलता है | 

ii)इन्वर्टिड हेमर कैंडलस्टिक पैटर्न ;-


इन्वर्टिड हेमर कैंडल , हेमर कैंडल के जैसा ही होता है इन्वर्टिड हेमर की बॉडी हम या छोटी होती है और शैडो लम्बी होती है | यह  तब बनती है जब मार्केट में ज्यादा खरीद हो और कम बिक्री हो | तब इसकी बनने की संभावना बढ़ जाती है |

iii)डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न ;-


डोजी कैंडल तब बनती है जब मार्केट में बायर और सेलर दोनों बराबर होते है तब डोजी कैंडल  का निर्माण होता है | डोजी कैंडल की ओपनिंग प्राइस और क्लोजिंग प्राइस एक ही जगह होती है और इसकी ऊपर वाली शैडो और निचे वाले शैडो लगभग बराबर होती है | डोजी कैंडल बनने पर मार्केट ऊपर जाएगा या नीचे जाएगा यह पता नहीं लगाया जा सकता है | 

iv)हैंगिंग मेन कैंडलस्टिक पैटर्न ;-


हैंगिंग मेन कैंडल हेमर कैंडल जैसी ही दिखती है | हैंगिंग मेन कैंडल चार्ट के ऊपर की ओर बनता है और मार्केट के नीचे जाने का संकेत देता है | हैंगिंग मेन कैंडल की बॉडी छोटी होती है  और शैडो लम्बी होती है | 


v)शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न ;-



शूटिंग स्टार कैंडल हेमर कैंडल की तरह होता है शूटिंग स्टार कैंडल हेमर कैंडल के उल्टा काम करता है | यह अप-ट्रेंड के टॉप पे बनता है और यह मार्केट को डाउन-ट्रैंड में बदल देता है |  इसकी बॉडी छोटी होती है लेकिन शैडो बड़ी  होती है | 

vi)मारूबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न ;-


बुलिश मारूबोजू कैंडल एक बहुत ही शक्तिशाली कैंडल है क्योकि यह कैंडल चार्ट पे जब भी बनता है तो मार्केट बढ़ने लगता है | बुलिश मरूबोजू कैंडल में पूरी बॉडी होती है न के बराबर शैडो होती है | बुलिश मरूबोजू कैंडल तब बनती है जब मार्केट में बायर्स सेलर्स के मुकाबले ज्यादा हो | यह हरा रंग का होता है | 


बिअरीश मारूबोजू कैंडल ,बुलिश मारूबोजू कैंडल के उल्टा काम करता है बाकि यह दोनों एक जैसे होता है | यह लाल रंग का होता है | 

दोहरा(double) कैंडलस्टिक पैटर्न 

डबल कैंडलस्टिक पैटर्न वह होती है जो दो कैंडल को देखकर मार्केट में होने वाले गतिविधिओ की भविष्वाणी कर सकते है और यह पता लगा सकते है की मार्केट किस तरफ जाएगा |

i)बुलिश एंगलफिंग कैंडलस्टिक पैटर्न;-



बुलिश एंगलफिंग कैंडल यह दो कैंडल होते है एक लाल कैंडल और दूसरी हरी , हरी कैंडल लाल कैंडल से बड़ी होती है | बुलिश एंगलफिंग कैंडल मार्केट में चल रहे डाउन-ट्रैंड को उप-ट्रैंड में बदलने की शक्ति रखता है | बुलिश एंगलफिंग कैंडलस्टिक पैटर्न चार्ट के बॉटम पे बनता है जिससे मार्केट का ट्रैंड ही बदल जाता है | 


ii)बिआरिश एंगलफिंग कैंडलस्टिक पैटर्न;-


बिआरिश एंगलफिंग कैंडल यह दो कैंडल होते है एक हरी कैंडल और दूसरी लाल। लाल कैंडल हरी कैंडल से बड़ी होती है | बिआरिश एंगलफिंग कैंडल मार्केट में चल रहे उप-ट्रैंड को डाउन-ट्रैंड में बदलने की शक्ति रखता है | बिआरिश एंगलफिंग कैंडलस्टिक पैटर्न चार्ट के टॉप पे बनता है जिससे मार्केट का ट्रैंड ही बदल जाता है | 

iii)बुलिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न;-


बुलिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न ,बुलिश एंगलफिंग कैंडलस्टिक पैटर्न की तरह ही काम करता है बुलिश हरामी कैंडल मार्केट में चल रहे डाउन-ट्रैंड को उप-ट्रैंड में बदलने की शक्ति रखता है | बुलिश हरामी कैंडल में दो कैंडल होती है एक लाल और दूसरी हरी , हरी कैंडल लाल कैंडल से छोटी होती है यह सिर्फ लाल कैंडल का 50%ही कवर कर पति है | बुलिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न चार्ट के बॉटम पे बनता है जिससे मार्केट का ट्रैंड ही बदल जाता है | 

Bulish and Bearish Harami Candlestick pattern full detail in hindi

iv)बिआरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न;-


बिआरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न, बिआरिश एंगलफिंग कैंडलस्टिक पैटर्न की तरह ही काम करता है बिआरिश हरामी कैंडल मार्केट में चल रहे उप-ट्रैंड को डाउन-ट्रैंड में बदलने की शक्ति रखता है | बिआरिश हरामी कैंडल में दो कैंडल होती है एक हरा और दूसरा लाल कैंडल होता है लाल कैंडल हरे कैंडल से छोटी होती है यह सिर्फ हरी कैंडल का 50%ही कवर कर पति है | बिआरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न चार्ट के टॉप पे बनता है जिससे मार्केट का ट्रैंड ही बदल जाता है | 

v)टॉप  ट्वीज़र कैंडलस्टिक पैटर्न;- 



टॉप  ट्वीज़र कैंडल का निर्माण दो कैंडल के मिलने से होता है यह दोनों कैंडल ऊपरी सिमा बराबर होती है | टॉप  ट्वीज़र कैंडल में एक लाल और दूसरी हरी कैंडल होती है हरी कैंडल लाल कैंडल से बड़ी  होती है |  टॉप  ट्वीज़र कैंडलस्टिक पैटर्न चार्ट के टॉप पे बनता है यह मार्केट में चल रहे उप-ट्रैंड को डाउन-ट्रैंड में बदल देता है |

vi)बॉटम ट्वीज़र कैंडलस्टिक पैटर्न;-


 बॉटम ट्वीज़र कैंडल का निर्माण दो कैंडल के मिलने से होता है यह दोनों कैंडल निचली सिमा बराबर होती है | बॉटम ट्वीज़र कैंडल में एक लाल और दूसरी हरी कैंडल होती है हरी कैंडल लाल कैंडल से बड़ी होती है | बॉटम ट्वीज़र कैंडलस्टिक पैटर्न चार्ट के बॉटम पे बनता है यह मार्केट में चल रहे डाउन-ट्रैंड को  उप-ट्रैंड में बदल देता है | 

vii)पियर्सिंग लाइन कैंडलस्टिक पैटर्न;-

पियर्सिंग लाइन कैंडल यह दो कैंडल होती है पियर्सिंग लाइन कैंडलस्टिक पैटर्न मार्केट में चल रहे डाउन-ट्रैंड को उप-ट्रैंड में बदले की शक्ति रखता है | पियर्सिंग लाइन कैंडल में एक लाल और दूसरी हरी कैंडल  होती है हरी कैंडल लाल कैंडल का 60% से 70% कवर कर पाती है | मार्केट में पियर्सिंग लाइन कैंडलस्टिक पैटर्न बनने से मार्केट का ट्रैंड ही बदल जाता है | 

viii)डार्क क्लाउड कैंडलस्टिक पैटर्न;-

डार्क क्लाउड कैंडल, पियर्सिंग लाइन कैंडल का उल्टा होता है मार्केट में चल रहे उप-ट्रैंड को डाउन-ट्रैंड में बदले की शक्ति रखता है | डार्क क्लाउड कैंडल में एक हरी और दूसरी लाल कैंडल  होती है लाल कैंडल हरी कैंडल का 60% से 70% कवर कर पाती है | मार्केट में डार्क क्लाउड कैंडलस्टिक पैटर्न बनने से मार्केट का ट्रैंड ही बदल जाता है | 

ट्रिपल(tripal) कैंडलस्टिक पैटर्न 

ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न वह होती है जो ट्रिपल कैंडल को देखकर मार्केट में होने वाले गतिविधिओ की भविष्वाणी कर सकते है और यह पता लगा सकते है की मार्केट किस तरफ जाएगा |

i)बुलिश अबंदोनेद बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न ;-


बुलिश अबंदोनेद बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न मार्केट में तेजी की तरफ इशारा करता है | यह पैटर्न डाउन-ट्रैंड को उप-ट्रैंड मे बदलने की शक्ति रखता है | बुलिश अबंदोनेद बेबी कैंडल यह तीन कैंडल से मिलकर बना होता है इस कैंडल की यह शर्त है की मार्केट में प्रॉपर बना होना चाहिए और कन्फर्मेशन मिलने के बाद ही मार्केट डाउन-ट्रैंड से उप-ट्रैंड में बदल जाता है | 

ii)बिअरीश अबंदोनेद बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न ;-


बिअरीश अबंदोनेद बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न मार्केट में मंदी की ओर इशारा करता है और मार्केट में चल रहे उप-ट्रैंड को डाउन-ट्रैंड में कन्वर्ट करने की शक्ति रखता है | यह कैंडलस्टिक पैटर्न तीन कैंडल से मिलकर बनता है  इस कैंडल की यह शर्त है की मार्केट में प्रॉपर बना होना चाहिए और कन्फर्मेशन मिलने के बाद ही मार्केट उप-ट्रैंड से डाउन-ट्रैंड में बदल जाता है | 

iii)थ्री वाइट सोल्डर्स कैंडलस्टिक पैटर्न

थ्री वाइट सोल्डर्स कैंडलस्टिक पैटर्न तीन हरे कैंडल से मिलकर बना होता है | यह कैंडलस्टिक पैटर्न मार्केट में  तेजी की तरफ इशारा करता है मार्केट में डाउन-ट्रैंड को उप-ट्रैंड मे बदलने की शक्ति रखता है | -थ्री वाइट सोल्डर्स कैंडलस्टिक पैटर्न की शर्त है की तीनो कैंडल हरी होनी चाहिए और मार्केट डाउन-ट्रैंड में चल रहा होना चाहिए | 

iv)थ्री ब्लैक क्रोज कैंडलस्टिक पैटर्न ;-

थ्री ब्लैक क्रोज कैंडलस्टिक पैटर्न तीन लाल कैंडल से मिलकर बना होता है | यह कैंडलस्टिक पैटर्न मार्केट में मंदी की तरफ इशारा करता है मार्केट में उप-ट्रैंड को डाउन-ट्रैंड मे बदलने की शक्ति रखता है | थ्री ब्लैक क्रोज कैंडलस्टिक पैटर्न की शर्त है की तीनो कैंडल लाल होनी चाहिए और मार्केट उप-ट्रैंड में चल रहा होना चाहिए | 

v)मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न;-


मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न तीन कैंडल से मिलकर बना होता है यह कैंडलस्टिक पैटर्न मार्केट में चल रहे डाउन-ट्रैंड को उप-ट्रैंड में बदलने की शक्ति रखता है | मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न की यह शर्त है की यह मार्केट में प्रॉपर बना होना चाहिए और तीनो कैंडल का रंग भी सही आर्डर में होना चाहिए | 

vi)इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न;-


इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न तीन कैंडल से मिलकर बना होता है यह कैंडलस्टिक पैटर्न मार्केट में चल रहे डाउन-ट्रैंड को उप-ट्रैंड में बदलने की शक्ति रखता है | इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न की यह शर्त है की यह मार्केट में प्रॉपर बना होना चाहिए और तीनो कैंडल का रंग भी वही ऑर्डर में होना चाहिए | 

सिर्फ कैंडलस्टिक पैटर्न से ट्रेडिंग की शुरआत कर सकते है ? 

स्टॉक मार्केट में सिर्फ कैंडलस्टिक पैटर्न को सिख के ट्रेडिंग करने पर आपको नुकसान होगा बाए चांस ही प्रॉफिट होगा | स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कैंडलस्टिक पैटर्न के अलावा भी बहुत चीज सीखनी होती है जैसे टेक्निकल एनालिसिस , प्राइस एक्शन , रिस्क मेनेजमेंट आदि यह कुछ है जिन्हे सिख के आप स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते है और कैंडलस्टिक पैटर्न टेक्निकल एनालिसिस का ही एक हिस्सा है | इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए अगर आप यह तीनो  टेक्निकल एनालिसिस , प्राइस एक्शन , रिस्क मेनेजमेंट सिख लेते हो तो आप इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते हो | शुरआत में ज्यादा पैसो से ट्रेडिंग नहीं करनी है क्योकि शुरआत में अपने इमोसेन्स पे कंट्रोल करना बहुत मुश्किल होता है इसलिए शुरआत में कम पैसो से ट्रेडिंग करे या पेपर ट्रेडिंग करे |


निष्कर्ष

इस ब्लॉग पोस्ट पे हमने सीखा की कैंडलस्टिक पैटर्न क्या होता है ? कैंडलस्टिक पैटर्न कितने प्रकार के होते है ? इन सभी कैंडलस्टिक पैटर्न को लाइव चार्ट पे पेपर ट्रेडिंग करके और अच्छे से समज सकते हो और रियल पैसे से स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते हो | बिना सीखे स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग नहीं करना है वरना हानि उठाना पड़ेगा |


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.