डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न के 4 महत्वपूर्ण प्रकार के बारे में विस्तार पूर्वक जानिए
0Ankitजून 12, 2024
कैंडल पैटर्न बहुत से प्रकार के होते है उनमे से ही एक है "डोजी कैंडल" दोस्तों आज हम इस ब्लॉग में डोजी कैंडल के बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे की डोजी कैंडल क्या है ? डोजी कैंडल के 4 महत्वपूर्ण प्रकार के बार में भी जानेंगे | बने रहिए हमारे ब्लॉग में
डोजी कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न क्या है? What is doji candlestick chart pattern
शेयर मार्केट में जब किसी स्टॉक,इंडेक्स या करेंसी के चार्ट में किसी कैंडल की ओपनिंग प्राइस और क्लोजिंग प्राइस सेम होती है या लगभग एक ही हो तो उस कैंडल को डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न कहते है | डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न की बॉडी नहीं होती सिर्फ ओपनिंग प्राइस और क्लोजिंग प्राइस होती है और एक लम्बी सी शैडो होती है | डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न चार्ट पे तब बनता है जब मार्केट असमंजस(Indecision) हो यानि बायर्स और सेलर्स के बीच घमासान युद्ध | इस युद्ध में जो जित्ता है मार्केट उस तरफा चला जाता है | जैसे अगर बायर्स जीत जाते है तो मार्केट ऊपर जाएगा अगर सेलर्स जीत जाते तो मार्केट नीचे ओर चला जाएगा |
डोजी कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न कितने प्रकार के होते है? How many types of doji candlestick patterns are there
डोजी कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न मुख्य 4 प्रकार के होते है :-
1)डोजी कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न
2)ग्रेवस्टोन डोजी कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न
3)ड्रैगनफ्लाई डोजी कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न
4)लंबी टांगों वाला डोजी कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न
डोजी कैंडल को समझने के बाद डोजी कैंडल के कितने प्रकार होते है यह समझना भी बहुत जरुरी है | डोजी कैंडल में बॉडी नहीं होती या होती भी है तो बहुत कम न के बराबर और शैडो लम्बी होती है | डोजी कैंडलस्टिक के प्रकार में किसी में बॉडी होती है शैडो कम होती है या बॉडी नहीं होती और शैडो बहुत लम्बी होती है इसीलिए दोजी कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में जानना बहुत जरुरी है आइए विस्तार पूर्वक समझते है |
डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न चार्ट पे काम कैसे करता है? उदाहरण सहित | How does the Doji candlestick pattern work on charts?
स्टॉक मार्केट में जब भी किसी स्टॉक या इंडेक्स के चार्ट पे डोजी कैंडल का निर्माण होता है तब मार्केट असमंजस(Indecision) होता है मतलब मार्केट ऊपर जाएगा या नीचे यह सिद्ध नहीं होता | मार्केट में डोजी कैंडल रिवर्सल का ,काम करती है उदाहरण से समझते है |
>ऊपर दिए गया चार्ट banknifty का है और 5 मिनट का टाइम फ्रेम है मार्केट में चल रहे उप-ट्रैंड में डोजी कैंडल का निर्माण होता है जिससे मार्केट का ट्रैंड ही बदल जाता है |
>मार्केट का ट्रैंड इसलिए बदल जाता है क्योकि मार्केट असमंजस की स्थिति में होता है बायर्स और सेलर्स के बीच मुकाबला होता है जो जित्ता है मार्केट उस ओर चला जाता है जैसे इस चार्ट पे हुआ | सेलर्स जीत गए तो मार्केट नीचे की ओर चला गया |
>मार्केट में डोजी कैंडल बनते ही ट्रेड नहीं लेना है कन्फोर्मशन मिलने के बाद ही मार्केट में ट्रेड लेना है ताकि आप ट्रैप होने से बच सके |
ग्रेवस्टोन डोजी कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न क्या है? What is the Gravestone Doji candlestick chart pattern?
शेयर मार्केट में किसी स्टॉक या इंडेक्स के चार्ट पर टॉप पे एक ऐसी कैंडल बनती है जिसकी ओपनिंग प्राइस और क्लोजिंग प्राइस दोनों एक ही हो और उसकी high शैडो ज्यादा लम्बी हो और low शैडो बहुत छोटी हो या न हो | तो उस कैंडल को ग्रेवस्टोन डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न कहते है | ग्रेवस्टोन डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न एक बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न है|
यह मार्केट में मंदी को दर्शाता है मतलब उप-ट्रैंड को डाउन-ट्रैंड में बदलने की शक्ति रखता है | जैसे मार्केट में चल रहे उप-ट्रैंड के टॉप पे ग्रेवस्टोन डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न बनता है तो मार्केट में बड़ा फॉल देखने को मिलता है मार्केट में ट्रैंड रिवर्सल का काम करता हैं उप-ट्रैंड को डाउन-ट्रैंड में बदल देता है | ग्रेवस्टोन डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न हरे और लाल रंग यह दोनों रंग में आपको देखने को मिलता है |
ग्रेवस्टोन डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न के नियम | Rules of the Gravestone Doji Candlestick Pattern
>ग्रेवस्टोन डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न किसी स्टॉक,इंडेक्स या करेंसी के चार्ट पे उप-ट्रैंड के अनुसार चार्ट के टॉप पे बनता है |
>ग्रेवस्टोन डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न हरे और लाल रंग यह दोनों रंग में आपको देखने को मिलता है | यह लाल रंग का भी होता है और हरे रंग का भी होता है |
>ग्रेवस्टोन डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न की बॉडी नहीं होती या होती भी है तो ना के बराबर होती है | इसकी high शैडो बहुत लम्बी होती है और low शैडो नहीं होती है होती भी है तो बहुत ज्यादा छोटी होती है |
>ग्रेवस्टोन डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न पे ट्रेड लेने के लिए | कन्फोर्मेशन मिलने पर ही ट्रेड लेना है ग्रेवस्टोन डोजी कैंडल का low शैडो ब्रेक करने पर ट्रेड में एंट्री करना है और स्टॉप-लोस्स ग्रेवस्टोन डोजी कैंडल के high का होगा|
ग्रेवस्टोन डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न चार्ट पे काम कैसे करता है? उदाहरण सहित | How does the Gravestone Doji candlestick pattern work on charts?
ग्रेवस्टोन डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न चार्ट के सिर्फ टॉप पे बनता है तब आप इस कैंडल का इस्तेमाल करके प्रॉफिट कर सकते हो | ग्रेवस्टोन डोजी कैंडल चार्ट के बीच में या बॉटम में नहीं बनता है क्योकि यह कैंडलस्टिक पैटर्न बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न है | ग्रेवस्टोन डोजी कैंडल की बॉडी नहीं होती है होती भी है तो बहुत छोटी होती है और इसकी high शैडो बहुत ज्यादा बड़ी होती है | low शैडो बहुत ज्यादा छोटी होती है जैसा की आप इस फोटो में देख सकते है |
>इस फोटो में आप देख सकते है की ग्रेवस्टोन डोजी कैंडल उप-ट्रैंड के अनुसार चार्ट के टॉप पे लाल रंग की बनी है | इस फोटो में एंट्री और स्टॉप-लॉस आप आसानी से देख के समज पा रहे होगें |
>ग्रेवस्टोन डोजी कैंडल के शैडो के low को ब्रेक करने का बाद आपको मार्केट में एंट्री लेनी है |
ड्रैगनफ्लाई डोजी कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न क्या है? What is the Dragonfly Doji candlestick chart pattern?
स्टॉक मार्केट में किसी स्टॉक,इंडेक्स या करेंसी के चार्ट के बॉटम पे कोई ऐसी सी कैंडल बनती है जिसकी ओपनिंग प्राइस और क्लोजिंग प्राइस बराबर हो और उसकी lower शैडो बहुत लम्बी हो और higher शैडो बहुत छोटी हो या न हो हो तो उस कैंडल को ड्रैगनफ्लाई डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न कहते है | जो की एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न है | यह कैंडल आपको हरे और लाल रंग यह दोनों रंगो में आपको चार्ट के बॉटम पे देखने को मिलता है | ड्रैगनफ्लाई डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण डाउन-ट्रैंड के अनुसार चार्ट के बॉटम पे होता है |
ड्रैगनफ्लाई डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण तब होता है जब सेलर मार्केट में सेल्लिंग करके मार्केट को धीरे-धीरे नीचे लेके जाते है | जब मार्केट का प्राइस सपोर्ट लेवल पर आ जाता है तब सेलर्स मार्केट की नीचे लाते है सपोर्ट लेवल को ब्रेक करने के लिए फिर बायर्स अचानक से बायिंग करने लग जाते है जिससे उस कैंडल की ओपनिंग प्राइस और क्लोजिंग प्राइस बराबर हो जाती है | जिससे ड्रैगनफ्लाई डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण हो जाता है |
ड्रैगनफ्लाई डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न चार्ट पे काम कैसे करता है? उदाहरण सहित | How does the Dragonfly Doji candlestick pattern work on charts?
मार्केट में चल रहे डाउन-ट्रैंड के अनुसार ड्रैगनफ्लाई डोजी कैंडल डाउन-ट्रैंड के निचले भाग में बनता है और मार्केट में ट्रैंड रिवर्सल का भी काम करता है | ड्रैगनफ्लाई कैंडलस्टिक पैटर्न में आपको बॉडी देखने को नहीं मिलती है इसकी ओपनिंग प्राइस और क्लोजिंग प्राइस और higher शैडो तीनो बराबर होते है | ड्रैगनफ्लाई कैंडलस्टिक पैटर्न का इस्तेमाल करके आप मार्केट में बायिंग पोजीशन बना सकते हो आइये विस्तार पूर्वक समझते है |
>ड्रैगनफ्लाई कैंडल मार्केट में डाउन-ट्रैंड के अनुसार मार्केट के निचले बाग पे बना होना चाहिए |
>ड्रैगनफ्लाई कैंडल मार्केट में आपको दोनों रंगो में देखने को मिल जाएगा हरे और लाल रंग में |
>ड्रैगनफ्लाई कैंडल की अगली कैंडल हरे रंग हो ताकि कन्फोर्मशन मिलने के बाद मार्केट में बायिंग पोजीशन बना सके है |
>ड्रैगनफ्लाई डोजी कैंडल को देख के मार्केट में बायिंग पोजीशन बनाने के लिए | ड्रैगनफ्लाई डोजी कैंडल की अगली कैंडल ड्रैगनफ्लाई के high शैडो को ब्रेक कर रही हो तब आपको मार्केट में एंट्री करनी है और स्टॉप-लॉस ड्रैगनफ्लाई कैंडल के lower शैडो का होगा |
लंबी टांगों वाला डोजी कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न क्या है ? What is the long legged Doji candlestick chart pattern?
स्टॉक मार्केट में किसी स्टॉक,इंडेक्स या करेंसी के चार्ट के टॉप या बॉटम पे अगर कोई ऐसी कैंडल बनती है जिसकी ओपनिंग प्राइस और क्लोजिंग प्राइस बराबर हो | high शैडो और low शैडो लम्बी हो तो उस कैंडल को लंबी टांगों वाला डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न या लॉन्ग लेग्गड़ डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न कहते है | लॉन्ग लेग्गड़ कैंडल उप-ट्रैंड और डाउन-ट्रैंड के अनुसार बनता है यह दोनों ट्रैंडो में बनता है | उप-ट्रैंड के अनुसार यह टॉप पे बनता है जिससे स्टॉक या इंडेक्स के प्राइस में जिरावत देखने को मिलती है अगर यह लॉन्ग लेग्गड़ कैंडल डाउन-ट्रैंड के अनुसार बॉटम पे बनता है तो स्टॉक या इंडेक्स के प्राइस में बढ़ोतरी देखने को मिलती है |
लंबी टांगों वाला डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न चार्ट पे काम कैसे करता है? उदाहरण सहित | How does the long legged Doji candlestick pattern work on charts?
लॉन्ग लेग्गड़ कैंडलस्टिक पैटर्न मार्केट में तब बनता है जब मार्केट में उप-ट्रैंड या डाउन-ट्रैंड चल रहा हो | उप-ट्रैंड में टॉप पे लॉन्ग लेग्गड़ कैंडल बनती है और डाउन-ट्रैंड में बॉटम पे बनती है | जब स्टॉक या इंडेक्स का प्राइस सपोर्ट लेवल या रेसिस्टेंट लेवल के पास होता है तो इस कैंडल की ओपनिंग होती है तो बायर्स , बायिंग करके प्राइस को ऊपर लेके जाते है फिर सेलर्स सेल्लिंग करके स्टॉक के प्राइस को निचे लाते है और जहा ओपनिंग हुइ थी वही प्राइस की क्लोजिंग हो जाती है |
>लॉन्ग लेग्गड़ कैंडलस्टिक पैटर्न पे ट्रेड लेने के मार्केट का ट्रैंड को देखना होगा की मार्केट में उप-ट्रैंड में है की डाउन-ट्रैंड | जैसे की इस फोटो में दिया है की मार्केट डाउन-ट्रैंड में था |
>लॉन्ग लेग्गड़ कैंडल सपोर्ट जोन के आस-पास होना चाहिए तभी लॉन्ग लेग्गड़ कैंडल काम करेगा |
> लॉन्ग लेग्गड़ का रंग हरा या लाल इन दोनों में कोई भी हो सकता है |
>मार्केट में एंट्री करने के लिए लॉन्ग लेग्गड़ के अगली कैंडल लॉन्ग लेग्गड़ के high के ब्रेक होने के बाद मार्केट में एंट्री करनी है | स्टॉप-लॉस लॉन्ग लेग्गड़ के low का होगा | जैसा की इस फोटो में दिया हुआ है |
निष्कर्ष
तो दोस्तों इस ब्लॉग में हमने जाना की डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है ? और डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न के किनते प्रकार होते है | कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में ओर जानने के लिए स्टॉक मार्केट में कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है सीखो 2024 में इसे भी देखे |