दोस्तों अपने कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न के बारे में सुना होगा कैंडलस्टिक पैटर्न बहुत से प्रकार के होते है उनमे से ही कुछ है हेमर कैंडलस्टिक पैटर्न , डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न , शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न आदि | आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में जानने वाले है हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न के बारे में की हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न का अर्थ क्या होता है और भी बहुत सी जानकारी इस ब्लॉग में हम जानने वाले है तो बने रहिए इस ब्लॉग में |
हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न (hanging man candlestick chart pattern) detailed explain in hindi
कैंडलस्टिक पैटर्न के अंदर बहुत से अनेको प्रकार के कैंडलस्टिक पैटर्न होते है उनमे से ही एक है "हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न" हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न एकल कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न के अंतर्गत आता है | यह कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न मार्केट में चल रहे उप-ट्रैंड के टॉप पे बनने वाला कैंडलस्टिक पैटर्न है और यह कैंडल हरे रंग और लाल रंग यह दोनों रंगो में आपको मार्केट में देखने को मिलता है | हैंगिंग मैन कैंडल की बॉडी छोटी होती है और lower शैडो बहुत बड़ी होती है |
हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न एक बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न है जो किसी स्टॉक या इंडेक्स के चार्ट में चल रहे उप-ट्रैंड को डाउन-ट्रैंड में बदलने की शक्ति रखता है | हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न मार्केट में मंदी को दर्शाता है | हैंगिंग मैन कैंडल का निर्माण मार्केट में चल रहे उप-ट्रैंड के अनुसार उप-ट्रैंड के टॉप पे होता है | इस कैंडल की ओपनिंग प्राइस और क्लोजिंग प्राइस के बीच की दुरी कम होती है और इस कैंडल की higher शैडो नहीं होती है अगर होती भी है तो बहुत ज्यादा छोटी होती है लेकिन वहीं lower शैडो बहुत ज्यादा लम्बी होती है | इसकी बॉडी के दो से तीन गुना ज्यादा लम्बी होती है |
हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न का अर्थ| (hanging man candlestick chart pattern meaning)
हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न को लटकता हुआ आदमी के नाम से भी जाना जाता है | लटकता हुआ आदमी इसलिए कहा जाता है क्योकि हैंगिंग मैन कैंडल की बॉडी छोटी होती है और lower शैडो, बॉडी के दो से तीन गुना तक बड़ी होती है इसीलिए इस कैंडल को लटकता हुआ आदमी कहा जाता है |
किसी स्टॉक या इंडेक्स के चार्ट के टॉप पे हैंगिंग मैन कैंडल का निर्माण होने पे मार्केट के प्राइस में तेजी से जिरावत देखने को मिलती है अगर हैंगिंग मैन कैंडल की अगली कैंडल बेयरिश है और हैंगिंग मैन कैंडल के lower शैडो को ब्रेक करती है तो |
हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न को कैसे पहचाने ?(How to recognize the Hanging Man candlestick chart pattern)
हैंगिंग मैन कैंडल मार्केट में मंदी दर्शाता है| हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न को पहचाने के लिए आपको यह कुछ बातो को ध्यान में रखनी है |
1) हरे रंग और लाल रंग यह कैंडल दोनों रंगो में आपको मार्केट में देखने को मिलता है|
2) हैंगिंग मैन कैंडल का निर्माण उप-ट्रैंड के टॉप पे होता है|
3) हैंगिंग मैन कैंडल की बॉडी छोटी होगी और lower शैडो,बॉडी के तीन गुना से भी ज्यादा लम्बी है|
4) हैंगिंग मैन कैंडल की अगली कैंडल हैंगिंग मन कैंडल के lower शैडो को ब्रेक करके क्लॉस करती है तो मार्केट के प्राइस में गिरावट देखने को मिलेगा|
5) कन्फोर्मेशन मिलने पे ही मार्केट में एंट्री करनी है |हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न (hanging man candlestick chart pattern) उदाहरण|
जैसा की आपको पता चल चूका है की हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण उप-ट्रैंड के दौरान टॉप पे होता है| इसको और विस्तार पूर्वक समझने के लिए एक उदाहरण से समझते है |
-हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न मार्केट में मंदी को दर्शाता है |-इस उदहारण में आप देख सकते है की मार्केट उप-ट्रैंड में चल रहा है| मार्केट के टॉप पे हैंगिंग मैन कैंडल का निर्माण होता है|
-आप देख सकते है हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न की बॉडी छोटी है |
-लेकिन हैंगिंग मैन कैंडल की lower शैडो,बॉडी के तीन गुना से भी ज्यादा लम्बी है|
-इस चार्ट में आपको हरे रंग की कैंडल दी हुई है जैसा की हमने आपको पहले ही बता दिए है की हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न हरे और लाल रंग यह दोनों रंगो में आपको मार्केट में देखने को मिलती है |
-हैंगिंग मैन कैंडल की अगली कैंडल बेयरिश कैंडल है जो की हैंगिंग मैन कैंडल के low को ब्रेक करके क्लॉस हो जाती है |
-जिससे यह पता लगता है की मार्केट के प्राइस में गिरावट आने वाली है| और आप देख सकते है की मार्केट का ट्रैंड ही बदल जाता है जिससे मार्केट के प्राइस में कितनी गिरावट आई |
-मार्केट में कन्फोर्मेशन मिलने के बाद ही ट्रेड ले |
Doji candlestick pattern के 4 महत्वपूर्ण प्रकार के बारे में भी जाने
हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न के मार्केट में निर्माण होने के पीछे की साइकोलॉजी | (The psychology behind hanging man candlestick chart pattern formation in the market)
जब किसी स्टॉक या इंडेक्स का प्राइस उप-ट्रैंड में हो या रेजिस्टेंस लेवल के आस-पास होता है तब मार्केट में एक ऐसा समय आता है जब ट्रेडर्स को शेयर के प्राइस उसकी उचित कीमत से भी अधिक कीमत पर नगर आते है तो ऐसी स्तिथि में ट्रेडर्स मार्केट में खरीदारी करने के बजाए बिक्री करते है | अगर कोई बड़ा ट्रेडर या बड़ा इन्वेस्टर मार्केट के शेयर प्राइस उसकी उचित कीमत से भी अधिक कीमत पर नजर आती है तब वह मार्केट के ओपन होने के साथ ही शेयर की बिक्री कर देते है जिससे हैंगिंग मैन की बाद वाली कैंडलो में मारबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण होता है जिससे यह संकेत मिलता है की मार्केट में तेजी से जिरावत आने वाली है|हैंगिंग मैन कैंडल के निर्माण के समय कैंडल की ओपनिंग होती है बायर्स शेयर प्राइस को ऊपर ले जाता है फिर बायर्स पे सेलर्स हावी हो जाते है जिससे शेयर का प्राइस धिरे-धिरे गिरने लगता है कैंडल अपना low बनाके अपने ओपनिंग प्राइस से निचे क्लॉस हो जाता है | इस स्तिथि में मार्केट में बायर्स और सेलर के बीच यूद्ध होता है जिसमे सेलर्स जीत जाते है जिससे बाद मार्केट के प्राइस में जिरावत देखने को मिलती है|
हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न पे ट्रेड कब ले ? (When to trade Hanging Man candlestick chart pattern)
मार्केट में हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न बनता है तो हैंगिंग मैन कैंडल की अगली कैंडल बेयरिश होती है और हैंगिंग मैन कैंडल के lower शैडो को ब्रेक करके कैंडल की क्लोजिंग हो जाती है तब मार्केट में एक ट्रेड बना सकते है | ध्यान रहे की हैंगिंग मैन की अगली कैंडल हैंगिंग मैन के high को ब्रेक न | हैंगिंग मैन कैंडल की अगली कैंडल को कन्फोर्मशन कैंडल कहलाती है क्योकि यह कैंडल ही तय करती है की मार्केट निचे जाएगा या ऊपर | इसलिए इस कैंडल के कन्फोर्मेशन मिलने पे ही मार्केट में ट्रेड बनाएं |