Hammer Candlestick Pattern के बारे में जानो हिंदी में और पैसे कमाओ |
0Ankitजुलाई 05, 2024
नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले है "Hammer Candlestick Pattern" के बारे में की हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न क्या होता है और भी बहुत कुछ जानेगें इस ब्लॉग पोस्ट में तो बने रहिये इस पोस्ट पे
यह एक सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका निर्माण एक कैंडल से होता है | जिसमे Hammer Candlestick Pattern कैंडल की बॉडी छोटी होती है तथा लोअर विक लम्बी होती है और हायर विक नहीं होती है अगर होती भी है तो बहुत छोटी सी होती है |
यह एक शक्तिशाली बुलिश ट्रैंड रेवेर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो बाजार में आने वाली तेजी को दर्शाती है | हैमर कैंडल का निर्माण डाउन-ट्रैंड के दौरान डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे सपोर्ट लेवल पर होता है जिससे बाजार का ट्रैंड रिवर्स हो जाता है बाजार डाउन-ट्रैंड से उप-ट्रैंड में ट्रैंड करने लगता है | Spinning top candlestick pattern
Hammer Candlestick Pattern की विशेषताएं
1) हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न एक सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो एक कैंडल का बना होता है |
2) यह एक शक्तिशाली बुलिश ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है |
3) इसका निर्माण बाजार में चल रहे डाउन-ट्रैंड के दौरान डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे सपोर्ट लेवल पर होता है |
4) हैमर कैंडल की बॉडी छोटी होती है तथा लोअर विक लम्बी सी होती है |
5) इसकी हायर विक नहीं होती अगर होती भी है तो छोटी से होती है |
6) हैमर कैंडल का कलर कुछ भी हो सकता है लाल भी और हरा भी |
Hammer Candlestick Pattern के प्रकार
हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न के दो प्रकार होते है :-
1) Green Hammer Candlestick Pattern
2) Red Hammer Candlestick Pattern
Hammer Candlestick Pattern की पहचान कैसे करे ?
इस कैंडलस्टिक पैटर्न की पहचान करने के लिए कुछ मुख्य बिंदुओ को ध्यान में रखना होगा :-
• यह कैंडल हथोड़े के जैसा होता है |
• इसकी बॉडी छोटी है और इसकी lower छाया(Shadow) बॉडी के 2 गुना या उससे भी ज्यादा लम्बी होती | higher छाया(Shadow) नहीं होती अगर होती भी है तो न के बराबर की होती है |
• हैमर कैंडल आपको दोनों रंगो में चार्ट पे देखने को मिलता है हरे रंग में और लाल रंग में |
• हैमर कैंडल हमेशा डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे या सपोर्ट लेवल के आस-पास बनता है |
Hammer Candlestick Pattern का उदहारण
इस उदाहरण को देख के आप समझ सकते है की हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न कैसे चार्ट पे बनता है |
hammer candlestick pattern बने के पीछे का मनोविज्ञान क्या है ?
जब मार्केट डाउन-ट्रैंड में चल रहा होता है तब मार्केट के बॉटम पे या किसी सपोर्ट लेवल के आस-पास आ जाता है तब मार्केट में एक नई कैंडल की ओपनिंग होती है सेलर उस समय शेयर की बिकवाली करते है जिससे वह कैंडल बड़ी सी लाल रंग की बनती है फिर अचानक से बायर्स शेयर की अधिक मात्रा में खरीदारी करने लगते है बायर्स अचानक से इसीलिए शेयर की मात्रा खरीदने लगते है क्योकि मार्केट उस समय एक अच्छे सपोर्ट पे होता है | जिससे वह कैंडल अपना low बनाके ऊपर चला जाता है | जिससे उस कैंडल की बॉडी छोटी होती है और low छाया(Shadow) बहुत ज्यादा बड़ी बनती है इसका रंग हरा भी हो सकता है और लाल भी हो सकता है| इस कैंडल के निर्माण होने के बाद मार्केट के शेयर प्राइस में एक नइ तेजी देखि जाती है | जिससे मार्केट के प्राइस में बढ़ोतरी होने लगती है | यही है Hammer Pandlestick Pattern बने के पीछे का मनोविज्ञान |
Hammer Pandlestick Pattern पे ट्रेड कब ले
हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न पे ट्रेड तब लेते है जब मार्केट डाउन-ट्रैंड में हो और किसी सपोर्ट लेवल के आस-पास आ चूका हो | हैमर कैंडल की अगली कैंडल बुलिश होती है जो की हैमर कैंडल के high को ब्रेक करके कैंडल की क्लोजिंग करती है तभी मार्केट में एंट्री करनी है |हैमर कैंडल की अगली कैंडल को कन्फोर्मेशन कैंडल कहते है |
#Hammer Candle Target
मार्केट में एंट्री करने के बाद टारगेट मार्केट के रेजिस्टेंस लेवल के आस-पास का होगा क्योकि मार्केट रेसिस्टेन्स लेवल से नीचे जा सकता है या रिट्रेसमेंट करके ऊपर भी जा सकता है |
#Hammer Candle Stop-loss
हैमर कैंडल के low के धोरा निचे stop-loss लगा सकते है क्योकि मार्केट रिट्रेसमेंट भी ले तो स्टॉप-लोस्स हिट न हो|
Hammer Pandlestick Pattern पे ट्रेड कब नहीं लेना चाहिए ?
• जब मार्केट उप-ट्रैंड में चल रहा हो या सिडेवेस हो या बिना किसी सपोर्ट लेवल पे बना हो तब हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न पे ट्रैड नहीं लेना चाहिए |
• कन्फोर्मेशन कैंडल के बनने से पहले ट्रैंड नहीं लेना है |
• हैमर कैंडल का high छाया सदैव छोटा होता है या नहीं होता है | अगर चार्ट के सपोर्ट लेवल पे कोई ऐसी कैंडल बनती दिखाई देती है जिसकी low छाया बहुत छोटी हो और high छाया बहुत बड़ी हो तब ट्रैड नहीं लेना है |
• हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न की अगली कैंडल अगर हैमर कैंडल के high को ब्रेक न करे तब ट्रैड नहीं लेना चाहिए |
"हैमर" और "इन्वर्टेड हैमर" कैंडलस्टिक पैटर्न्स तकनीकी विश्लेषण में महत्वपूर्ण रिवर्सल सिग्नल्स हैं, जो बाजार की दिशा में संभावित बदलाव को इंगित करते हैं।
"हैमर" पैटर्न आमतौर पर एक डाउनट्रेंड के अंत में देखा जाता है और यह एक संभावित बुलिश रिवर्सल का संकेत देता है। इसमें एक छोटी बॉडी होती है जो कैंडल की ऊपरी भाग में होती है, और एक लंबी निचली शैडो होती है जो बॉडी से कम से कम दो बार लंबी होती है। इस पैटर्न का निर्माण यह दर्शाता है कि बिकवाली के बावजूद, खरीदारों ने बाजार को वापस ऊपर की ओर खींच लिया है, जिससे तेजी के संकेत मिलते हैं।
"इन्वर्टेड हैमर" पैटर्न भी एक रिवर्सल संकेत है, लेकिन यह एक डाउनट्रेंड के अंत में बनता है और इसका निर्माण एक छोटी बॉडी के साथ कैंडल के निचले हिस्से में होती है, जबकि एक लंबी ऊपरी शैडो होती है। यह पैटर्न दर्शाता है कि बिकवाली के दबाव के बावजूद, खरीदारों ने ऊपर की ओर मूल्य को खींचने की कोशिश की है, जिससे बाजार में तेजी के संकेत मिल सकते हैं।
दोनों पैटर्न्स का सही समय पर विश्लेषण करके और इनके बाद के प्राइस मूवमेंट को ध्यान में रखकर, निवेशक ट्रेंड के संभावित बदलने के संकेत पहचान सकते हैं और अपनी ट्रेडिंग रणनीतियों को समायोजित कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने जाना की हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न क्या होता है और हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न पे ट्रैड कब ले और भी बहुत कुछ जाना | इस लेख में दिए गए हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न की जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। निवेश और व्यापार से संबंधित निर्णय लेने से पहले, कृपया किसी वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें। बाजार जोखिम और उतार-चढ़ाव से प्रभावित हो सकता है।