नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम जानने वाले है Inverted Hammer Candlestick Pattern के बारे में की इनवर्टेड हैमर कैंडल क्या होता है और इस कैंडल पे ट्रेड कैसे करे और भी बहुत कुछ जानेगें इनवर्टेड हैमर के बारे में तो बने रहिए हमारे Navakhabar.in पर
Inverted Hammer Candlestick Pattern क्या है? in hindi
इनवर्टेड हैमर शेयर मार्केट में बनने वाला एक कैंडलस्टिक पैटर्न है जो की एक कैंडल का बना होता है यह मार्केट में तेजी की तरफ इसारा करता है | Inverted Hammer का मतलब उल्टा हथोड़ा होता है क्योकि इसका आकर और चित्र बिलकुल हथोड़े जैसा होता है | यह मार्केट के डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे या सपोर्ट लेवल के आस-पास बनता है जिससे मार्केट का ट्रैंड रिवर्स हो जाता है मतलब यह डाउन-ट्रैंड को उप-ट्रैंड में बदल देता है |
Inverted Hammer Candlestick Pattern की बॉडी छोटी होती है और इसकी हाई छाया(shadow) बहुत ज्यादा लम्बी और लौ छाया(shadow) बहुत ज्यादा छोटी होती है मतलब इसकी हाई छाया इसकी बॉडी के 2 गुना से भी ज्यादा लम्बी होती है | यह कैंडलस्टिक पैटर्न हरे रंग और लाल रंग यह चार्ट पे दोनों रंगो में देखने को मिलता है |Spinning top candlestick pattern
Inverted Hammer Candlestick Pattern के प्रकार
यह कैंडलस्टिक पैटर्न चार्ट पे दो प्रकार के देखने को मिलते है मतलब Inverted Hammer Candlestick Pattern के दो प्रकार होते है ;-
1)Green Inverted Hammer Candlestick Pattern
2)Red Inverted Hammer Candlestick Pattern
Inverted Hammer Candlestick Pattern की पहचान कैसे करे?
इस कैंडल को पहचाने के लिए मुख्य कुछ बातो को ध्यान में रखना होगा :-
• Inverted Hammer कैंडल की बनावट हुबहु उलटे हथौड़े जैसी होती है |
• Inverted Hammer हरे रंग और लाल रंग यह दोनों रंगो में चार्ट पे देखने को मिलता |
• Inverted Hammer यह मार्केट के डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे या कोई महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल के आस-पास बनता है |
• Inverted Hammer कैंडल की बॉडी छोटी होती है| इसकी हाई छाया इसकी बॉडी के 2 गुना से भी ज्यादा लम्बी होती है और लौ छाया नहीं होती अगर होती भी है तो बहुत ज्यादा छोटी होती है |
Inverted Hammer Candlestick Pattern का उदहारण
Inverted Hammer Candlestick Pattern in down-trand
Inverted Hammer Candlestick Pattern बने के पीछे का मनोविज्ञान क्या है ?
जब किसी स्टॉक या इंडेक्स या करेंसी के शेयर प्राइस डाउन-ट्रैंड में चल रहे होते है तब उस स्टॉक के शेयर प्राइस बॉटम पे या किसी सपोर्ट लेवल के आस पास आ जाता है तब मार्केट में एक नई कैंडल की ओपनिंग होते ही बायर्स उस स्टॉक के शेयर अधिक मात्रा में खरीदने लगते है क्योकि वह यह देखते है की स्टॉक का प्राइस एक सपोर्ट लेवल पे आ चूका है और उस शेयर के प्राइस भी बहुत कम में मिलता है | जिससे वह कैंडल बड़ी सी हरी रंग की बनती है तभी ऊपर से सेलर उस स्टॉक के शेयर की बिकवाली करते है क्योकि उन्हें लगता है की मार्केट अभी और नीचे जाएगा |
जिससे वह कैंडल अपनी लम्बी सी हाई छाया बनाके निचे आ जाती है इस कैंडल की बॉडी छोटी सी बनती है और हाई छाया बॉडी के 2 गुना से भी ज्यादा लम्बी बनती है लौ छाया नहीं बनती है अगर बनती भी है तो बहुत ज्यादा छोटी बनती है | यह कैंडल चार्ट पे हरे रंग की भी बनती है और लाल रंग की बनती है यह कैंडल इनवर्टेड हैमर कैंडल कहलाती है | यही है Inverted Hammer Candlestick Patternबनने के पीछे का मनोविज्ञान |
Inverted Hammer Candlestick Pattern पे ट्रेड कब ले?
इनवर्टेड हैमर पे ट्रैड करने के लिए मार्केट के डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे या सपोर्ट लेवल के आस-पास इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न बना होना चाहिए और इसकी अगली कैंडल कन्फोर्मशन कैंडल जो है वह कैंडल इनवर्टेड हैमर कैंडल के हाई को ब्रेक करके कैंडल की क्लोजिंग करनी चाहिए और यह कैंडल हरी कैंडल होनी चाहिए तभी इनवर्टेड हैमर कैंडल शक्तिशाली कैंडल होगी | मार्केट एंट्री तब करनी है जब इनवर्टेड हैमर कैंडल की अगली कैंडल इनवर्टेड हैमर कैंडल के हाई को ब्रेक करके कैंडल की क्लोजिंग करे |
#Stop-loss
इनवर्टेड हैमर कैंडल के लौ छाया के ढोड़ा नीचे का स्टॉप-लॉस रखेंगे क्योकि कभी कबार मार्केट ढोड़ा सा ऊपर जाके नीचे आ जाता है जिससे जिनने भी इनवर्टेड हैमर कैंडल पे ट्रेड लिए होते है उनका स्टॉप-लॉस हिट करके मार्केट ऊपर चला जाता है |
#Target
यह कैंडल एक शक्तिशाली कैंडल होती है जो की आराम से 100 से 200 पॉइंट या इससे भी ज्यादा पॉइंट का टारगेट मिल जाता है | बस मार्केट में धैर्य बना के रखना होता है |
Inverted Hammer Candlestick Pattern पे कब ट्रेड नहीं लेना चाहिए?
• जब मार्केट उप-ट्रैंड में चल रहा हो या सिडेवेस हो या बिना किसी सपोर्ट लेवल पे बना हो तब इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न पे ट्रैड नहीं लेना चाहिए |
• कन्फोर्मेशन कैंडल के बनने से पहले ट्रैंड नहीं लेना है |
• इनवर्टेड हैमर कैंडल का high छाया सदैव बड़ा होता है | अगर चार्ट के सपोर्ट लेवल पे कोई ऐसी कैंडल बनती दिखाई देती है जिसकी लौ छाया बहुत बड़ी हो और high छाया बहुत छोटी हो तब ट्रैड नहीं लेना है |
• इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न की अगली कैंडल अगर हैमर कैंडल के high को ब्रेक न करे तब ट्रैड नहीं लेना चाहिए |
Don't forget to visit my blog SECARIK KATA
जवाब देंहटाएंNice blog brother 👍
हटाएं