Profitable Trader Bnne के लिए क्या क्या सीखे |

नमस्कार दोस्तो आज के इस ब्लॉग में हम जानेंगे की Profitable Trader-Kaise bne और प्रॉफिटेबल ट्रेडर बनने के लिए क्या सीखे जिसे हम एक सफल प्रॉफिटेबल ट्रेडर बन पाएं | इसीलिए बने रहिए हमारे ब्लॉग पर 


Profitable Trader Kaise Bnne

दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट में रूचि रखते है तो आपका भी यह सपना होगा की में एक Profitable Trader बनु | आज के नय युग में शेयर मार्केट बहुत ज्यादा प्रचलित है जिससे जो भी व्यक्ति शेयर मार्केट में कदम रखता है उसका यही  सपना होता है की वह Profitable Trader बने | प्रॉफिटेबल ट्रेडर तो सब बनना चाहते है लेकिन यह कोई नहीं जानना चाहते की Profitable Trader Kaise bne सबको यह जानना होता है की शेयर मार्केट से कितना पैसे बना सकते है? इसीलिए वह प्रॉफिटेबल ट्रेडर नहीं बन पते है |

Profitable Trader Kaise Bnne

प्रॉफिटेबल ट्रेडर बनना आसान बात नहीं है लेकिन नामुंकिन भी नहीं है प्रॉफिटेबल ट्रेडर बनने के लिए Discipline और Constantly होना बहुत ज्यादा जरुरी है | हमने इस लेख में Profitable Trader Kaise bne इसकी एक सारांश(Summary) बना रखी है जिसको आप फॉलो करके एक प्रॉफिटेबल ट्रेडर बन पाएंगे |इसीलिए  इस ब्लॉग को पूरा बढ़े 


#1 Share Market ki Basic Knowledge

शेयर मार्केट में आपका पहला कदम यह होता है की Share Market ki Basic Knowledge को प्राप्त करना | शेयर मार्केट के बेसिक नॉलेज का ज्ञान  होने से आप शेयर मार्केट को और बेहतर समझ सकते हो और एडवांस लेवल के चीजों को समझने में ज्यादा परेशानी नहीं आएगी | बेसिक नॉलेज का मतलब बुलिश कैंडल और बेयरिश कैंडल क्या होता है , शेयर मार्केट में बाय , सेल्ल कैसे करते है और Nifty 50 क्या है Banknifty क्या है यह सब Share Market की Basic Knowledge के अंतर्गत आता है | इन सभी का ज्ञान होना बहुत जरुरी है | 


#2 Technical Analysis Sikhe

Profitable Trade बने के लिए Technical Analysis sikhna बहुत जरुरी होता है | टेक्निकल एनालिसिस ज्यादा मुश्किल नहीं होता इसके अंतर्गत आपको कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न के बारे में बताया जाता है की कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न कितने  प्रकार के होते है और कैंडल के बिहेवियर के बारे में भी बताया जाता है , मार्केट में इंडिगेटर टूल्स का प्रयोग करना और सपोर्ट एवं रेसिस्टेन्स को लगाना भी सिखाया जाता है और भी बहुत कुछ टेक्निकल एनालिसिस के अंदर सिखाया जाता है | टेक्निकल एनालिसिस की प्रैक्टिस करने के लिए लाइव मार्केट पेपर ट्रेडिंग कर सकते है जिससे आप टेक्निकल एनालिसिस को बेहतर तरीके से सिख पाओगे और Technical Analysis sikhne के बाद आप कम पैसे से ट्रेडिंग की शुरआत कर सकते है | 


#3 Risk Manegment Sikhe

Profitable Trader बने के लिए सबसे महत्वपूर्ण Risk Manegment | इसको सीखे बिना आप शेयर मार्केट प्रॉफिटेबल ट्रेडर नहीं बन पाओगे क्यों ? क्योकि शेयर मार्केट में आप अपने असली पैसे से ट्रेडिंग करते हो आपके पैसो को रक्षा करने के लिए Risk Manegment काम आता है | इससे एक उदाहरण से  समझते है ;-


मान लीजिये की आप 1 लाख के कैपिटल से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते है आप ट्रेड लेते हो जिसमे आप यह तो सिद्ध कर लेते हो की टारगेट या प्रॉफिट कितना लेना है लेकिन आप यह नहीं सिद्ध करते हो की उस ट्रेड में कितने का लॉस लेना है | इस दुनिया में ऐसा कोई भी इंसान नहीं है जिसका हर ट्रेड में प्रॉफिट होता हो | कभी न कभी मार्केट आपके आपके विरुद्ध चला जाता है या उल्टा चला जाता है जिससे उस ट्रेड में आपका लोस्स होता है अब अपने तो यह डिसाइड नहीं किया था की आप कितने का लॉस लोगे | अगर आप उस  ट्रेड में लॉस बुक नहीं करते हो तो आपका पूरा कैपिटल भी चला जा सकता है | रिस्क मेनेजमेंट हमको  यह बता देता है की आपको एक ट्रेड में कितना लॉस लेना है जिससे आपका कैपिटल बचा रहे | इसीलिए Risk Manegment Sikhna बहुत ज्यादा जरुरी है | 


# Stop-Loss Ke Sath Trading Kre

स्टॉप-लॉस रिस्क मेनेजमेंट का ही एक भाग है यह एक प्रकार का टूल है जो आपको हर ट्रेडिंग एपो में देखने को मिलता है इसका इस्तेमाल अपना कैपिटल बचाने के लिए किया जाता है | मार्केट अगर आपके विरुद्ध या उल्टा चला जाता है तो मार्केट में ज्यादा मोमेंटम होने के वजह से अगर अपने Stop-Loss नहीं  लगाया होता है तो आपका लॉस बहुत बढ़ सकता है अगर अपने स्टॉप-लॉस लगाया होगा तो आपका ट्रैड वहीं कट जाएगा जहां अपने  स्टॉप-लॉस लगाया होगा |


#4 Apne Imosence or Psycology ko Conrol Karna Sikhe

अभी आप यह सोच रहे होंगे की शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए अपनी Imosence or Psycology को क्यों Control करना है इसका क्या महत्व है ? तो देखिए शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए आपकी इमोसेन्स और सयकोलोजी बहुत माइने रखती है  इससे एक उदाहरण से समझते है ;-

Apne Imosence or Psycology ko Conrol Karna Sikhe

अगर आप शेयर मार्केट में इंट्राडे या कोई और ट्रेडिंग करते हो तो आपके साथ ऐसा जरूर हुआ होगा की जब आप किसी स्टॉक या इंडेक्स में पूरी एनालिसिस करके ट्रैड लेते हो और वह ट्रेड आपके ही हित में तो होता है जिससे आपका अच्छा खासा प्रॉफिट हो रहा होता है धिरे-धिरे मार्केट आपको और ज्यादा प्रॉफिट दे रहा होता है इस समय आपकी सयकोलोजी और इमोसेन्स का बहुत बड़ा रोल होता है इस समय आप लालच में आ जाते है जिससे आप प्रॉफिट बुक नहीं करते हो | मार्केट धिरे-धिरे आपके विरुद्ध या उल्टा जाने लगता है जिससे आपका प्रॉफिट कम होने लगता इस समय आपकी सयकोलोजी और इमोसेन्स कंट्रोल  में नहीं रहती आप यह सोचते हो की अभी तो मुझे इतना प्रॉफिट हो रहा था तो अब में इतना कम प्रॉफिट क्यों लू इससे आप वह प्रॉफिट भी बुक नहीं करते जिससे आपका प्रॉफिट अब लॉस में  बदल जाता है जिससे आपका पूरा दिमाग ख़राब हो जाता है | आखिर में आपको लॉस ही बुक करना पड़ता है जहां आपका इतना ज्यादा प्रॉफिट हो रहा था वही आपको लॉस बुक करना पड़ता है यही होता है अगर आप apni Imosence or Psycology ko Conrol Karna नहीं Sikhete तो | 


#5 Apni ak Trading Strategy Bnae

जब आप टेक्निकल एनालिसिस और शेयर मार्केट के बेसिक नॉलेज और रिस्क मेनेजमेंट को सिख जाते हो तो आपको Apni ak Trading Strategy बनाना है जिससे आप ट्रेडिंग करते समय उस स्ट्रैटजी का इस्तेमाल से प्रॉफिट कर सको | एसी स्ट्रैटजी बनानी है जिसमे आपका प्रॉफिट रेश्यो 60% आनी चाहिए इससे ज्यादा होगा हो और बेहतर है लेकिन इससे कम हुआ तो आपको अपनी स्ट्रैटजी में और अच्छे से काम करना होगा | आपको अपनी स्ट्रैटजी बनाने के लिए प्रॉपर कैंडलस्टिक पैटर्न आनी चाहिए और सारे टूल्स का प्रयोग करना आना चाहिए और सपोर्ट एवं रेसिस्टेन्स को चार्ट पे ड्रा करना आ चाहिए साथ ही टेक्निकल एनालिसिस आनी चाहिए इन सभी का इस्तेमाल से आप अपनी कूद की ट्रेडिंग स्ट्रैटजी बना सकते हो | 


#6 Overtrading Se Bche

अगर आप ट्रेडिंग करते हो तो आपके साथ ऐसा जरूर हुआ होगा | मार्केट को एनालिसिस करके जब आप कोई ट्रेड लेते हो जिसमे आपका लॉस हो जाता है जिससे आपकी सयकोलोजी आपके कंट्रोल में नहीं रहती फिर आप दूसरा ट्रेड लेते है तो आप यही सोच के लेते हो की पिछले लॉस रिकवर करना है जिससे आपका उस ट्रेड में भी लॉस हो जाता है | ऐसे ही आप और भी बहुत से ट्रेड ले लेते हो जिसमे आपका और लॉस होता है  आपका उस दिन पूरा कैपिटल खत्म हो जाता है इसे ही ओवरट्रेडिंग कहते है | overtrading से बचने के लिए आपको एक दिन में एक या दो से ज्यादा ट्रेड नहीं लेने जिसमे आपका लॉस भी फिक्स होना चाहिए | ऐसा करना से आपका कैपिटल जल्दी ख़त्म नहीं होगा | जिससे आप मार्केट से और ज्यादा सिख पाएंगे | 


#7 Km Capital Ke Sath Tading Ki Shuruat Kre

जब आप शेयर मार्केट के बेसिक नॉलेज और  टेक्निकल एनालिसिस और रिस्क मेनेजमेंट को सिख लेते हो तो   Km Capital Ke Sath Trading Ki Shuruat कर सकते हो जिससे आपको ट्रेडिंग के बारे में और अच्छे से पता चलेगा | शुरआत में ज्यादा कैपिटल से ट्रेड करने पे आप अपना लॉस कर सकते हो क्योकि आप मार्केट में नई हो | इसीलिए कम कैपिटल के साथ ट्रेडिंग की शुरआत करे और असली मार्केट का एक्सपीरयंस(Experience) ले | 


Profitable Trader Ak Din Mai Kitna Kamate Hai

इसकी कोई सिमा नहीं है Profitable Trader Ak Din Mai Kitna भी कमा सकते है | यह एक दिन में 1 हजार भी कमा सकते है और 1 करोड़ भी कमा सकते है यह मार्केट के ऊपर निर्भर करता है | एक प्रॉफिटेबल ट्रेडर बनने के लिए कई साल शेयर मार्केट में लगाने होते है तब जाके प्रॉफिटेबल ट्रेडर बन पते है और 100% लोग में से सिर्फ 5% लोग ही प्रॉफिटेबल ट्रेडर बन पते है बाकि के 95% नहीं बन पते | प्रॉफिटेबल ट्रेडर बनने के लिए बहुत ज्यादा परिश्रम करना होता है |


निष्कर्ष 

तो दोस्तों आज के इस लेख में जाना की Profitable Trader Kaise Bnne इस्पे हमे विस्तार पूर्वक चर्चा की ध्यान रहे दोस्तों आप आसानी से प्रॉफिटेबल ट्रेडर नहीं बन पाओगे इसमें आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी 

इसे भी पढ़ें:- क्या 500 रुपए से स्टॉक मार्किट में ट्रेडिंग कर सकते है?

ऑप्शन ट्रेडिंग के कुछ महत्वपूर्ण नियम |

Faq


Q,1) Profitable Trader एक दिन में कितना कमा सकते है ? 

सकी कोई सिमा नहीं है Profitable Trader-Ak Din Mai Kitna भी कमा सकते है | यह एक दिन में हजारो भी कमा सकते है और करोड़ो भी कमा सकते है| 

Q,2) मुझे कितने पैसे से ट्रेडिंग शुरू करनी चाहिए?

ट्रेडिंग की शुरआत आप 100 रुपए के साथ कर सकते है अगर आप एक नई ट्रेडर हो तो आपको 100 रुपए से ट्रेडिंग की शुरआत करनी चाहिए |  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.