नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम जानने वाले है Shooting Star Candlestick Pattern के बारे में की शूटिंग स्टार कैंडल क्या होता है ? और भी बहुत कुछ जानेगे शूटिंग स्टार कैंडल के बारे में इसीलिए बने रहिए हमारे इस लेख में
Shooting Star Candlestick Pattern in hindi
शेयर मार्केट में कैंडलस्टिक पैटर्न के अंदर Shooting Star Candlestick Pattern यह एक ऐसा कैंडलस्टिक पैटर्न है जो सितारे की तरह बना होता है | यह कैंडलस्टिक पैटर्न एकल कैंडलस्टिक पैटर्न के अंतर्गत आता है मतलब यह एकल कैंडलस्टिक पैटर्न का ही एक प्रकार है जो एक कैंडल का बना होता है | इस कैंडल की बॉडी छोटी होती है तथा इसकी ऊपरी(High) छाया(Shadow) लम्बी होती है तथा इसकी निचली(Low) छाया(Shadow) छोटी होती है |
Shooting Star Candlestick Pattern क्या है ?
जब भी किसी स्टॉक, इंडेक्स या करेंसी के शेयर प्राइस के उप-ट्रैंड के टॉप पे या उप-ट्रैंड पे किसी रेजिस्टेंस लेवल के आस-पास अगर कोई ऐसी कैंडल बनती दिखाई देती है जिसकी बॉडी छोटी हो तथा इसकी ऊपरी(High) छाया(Shadow) लम्बी हो तथा इसकी निचली(Low) छाया(Shadow) छोटी होती है तो इस कैंडल को Shooting Star Candlestick Pattern कहते है | जो की चार्ट पे हरे रंग की भी बनती है और लाल रंग की भी बनती है |यह एक बेयरिश ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो मार्केट में मंदी का संकेत देता है | यह कैंडल उप-ट्रैंड के टॉप पे या उप-ट्रैंड पे किसी रेजिस्टेंस के आस-पास बनता है तभी यह मार्केट को उप-ट्रैंड से डाउन-ट्रैंड में बदला है |
Shooting Star Candlestick Pattern के प्रकार
इस कैंडलस्टिक पैटर्न के मुख्य दो ही प्रकार होते है :-
1) Green Shooting Star Candlestick Pattern
2) Red Shooting Star Candlestick Pattern
Shooting Star Candlestick Pattern को कैसे पहचाने ?
इस कैंडल को पहचानने के लिए कुछ मुख्य बातो को ध्यान में रखना होगा :-
• Shooting star कैंडल Inverted Hammer Candlestick Pattern की तरह होता है बस Shooting star उप-ट्रैंड के टॉप बनता है और वह डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे |
• Shooting star candlestick pattern उप-ट्रैंड के टॉप पे या रेजिस्टेंस लेवल के आस-पास ही बनता है |
• इस कैंडल की बॉडी छोटी होती है तथा इसकी ऊपरी(High) छाया(Shadow) लम्बी होती है तथा इसकी निचली(Low) छाया(Shadow) छोटी होती है |
• यह चार्ट पे हरे रंग का भी बनता है और लाल रंग का भी बनता है |
• यह एक बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न है इसलिए यह हमेशा उप-ट्रैंड पे बनता है |
Shooting Star Candlestick Pattern के उदाहरण
Shooting Star Candlestick Pattern का मनोविज्ञान क्या है ?
जब किसी स्टॉक या इंडेक्स या करेंसी के शेयर प्राइस उप-ट्रैंड में ट्रेंड कर रहे होते है तब उस स्टॉक के शेयर प्राइस टॉप पे या किसी रेजिस्टेंस लेवल के आस पास आ जाता है तब मार्केट में एक नई कैंडल की ओपनिंग होते ही सेलर उस स्टॉक के शेयर अधिक मात्रा में बिकवाली करने लगते है क्योकि वह यह देखते है की स्टॉक का प्राइस एक रेजिस्टेंस लेवल पे आ चूका है जिससे वह कैंडल बड़ी सी बनती है इस कैंडल का रंग हरा भी हो सकता है और लाल भी तभी बायर्स उस स्टॉक के शेयर की ख़रीदारी करते है क्योकि उन्हें लगता है की मार्केट अभी और ऊपर जाएगा |
जिससे वह कैंडल अपनी लम्बी सी हाई छाया बनाके निचे आ जाती है इस कैंडल की बॉडी छोटी सी बनती है और हाई छाया बॉडी के 2 गुना से भी ज्यादा लम्बी बनती है लौ छाया नहीं बनती है अगर बनती भी है तो बहुत ज्यादा छोटी बनती है | यही है Shooting Star Candlestick Pattern के बनने के पीछे का मनोविज्ञान
इसे भी पढ़े :- Hammer candlestick pattern
Shooting Star Candlestick Pattern पे ट्रैड कब ले?
शूटिंग स्टार पे ट्रैड करने के लिए मार्केट के उप-ट्रैंड के टॉप पे या रेजिस्टेंस लेवल के आस-पास Shooting Star Candlestick Pattern बना होना चाहिए और इसकी अगली कैंडल कन्फोर्मशन कैंडल जो है वह कैंडल शूटिंग स्टार कैंडल के हाई को ब्रेक करके कैंडल की क्लोजिंग करनी चाहिए | तभी शूटिंग स्टार कैंडल शक्तिशाली कैंडल होगी | मार्केट एंट्री तब करनी है जब शूटिंग स्टार कैंडल की अगली कैंडल शूटिंग स्टार कैंडल के हाई को ब्रेक करके कैंडल की क्लोजिंग करे |
#Stop-loss
शूटिंग स्टार कैंडल के हाई छाया के ढोड़ा ऊपर का स्टॉप-लॉस रखेंगे क्योकि कभी कबार मार्केट रिट्रेसमेंट लेता है जिससे जिनने भी शूटिंग स्टार कैंडल पे ट्रेड लिए होते है उनका स्टॉप-लॉस हिट करके मार्केट निचे चला जाता है |
#Target
यह कैंडल एक शक्तिशाली कैंडल होती है जो की आराम से 100 से 200 पॉइंट या इससे भी ज्यादा पॉइंट का टारगेट मिल जाता है | बस मार्केट में धैर्य बना के रखना होता है | सपोर्ट लेवल के आस-पास का टारगेट रखेंगे |
Shooting Star Candlestick Pattern पे कब ट्रेड नहीं लेना चाहिए ?
• जब मार्केट डाउन-ट्रैंड में चल रहा हो या किसी सपोर्ट लेवल पे बना हो तब Shooting Star Candlestick Pattern पे ट्रैड नहीं लेना चाहिए |
• कन्फोर्मेशन कैंडल के बनने से पहले ट्रैंड नहीं लेना है |
• Shooting Star Candl का high छाया सदैव बड़ा होता है | अगर चार्ट के रेजिस्टेंस लेवल पे कोई ऐसी कैंडल बनती दिखाई देती है जिसकी लौ छाया बहुत बड़ी हो और high छाया बहुत छोटी हो तब ट्रैड नहीं लेना है |
•Shooting Star Candlestick Pattern की अगली कैंडल अगर शूटिंग स्टार के high को ब्रेक न करे तब ट्रैड नहीं लेना चाहिए |
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने जाना की शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न क्या होता है और शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न पे ट्रैड कब नहीं लेना चाहिए और भी बहुत कुछ जाना | मार्केट में सिर्फ शूटिंग स्टार को सिख के ट्रेड नहीं करना टेक्निकल एनालिसिस के अंदर हैमर जैसे बहुत से कैंडलस्टिक पैटर्न मौजूद है उनके बारे बारे में भी पढ़े :-