नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम जानने वाले है Tweezer Bottom Candlestick Pattern के बारे में की ट्वीज़र बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न होता क्या है और इस कैंडल पे ट्रेड कब ले और भी बहुत कुछ जननेंगें इस कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में इसलिए बने रहिए हमारे इस लेख में
Tweezer Bottom Candlestick Pattern in hindi
ट्वीज़र बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न एक डबल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो कि दो कैंडल्स का बना होता है जो शेयर मार्केट और फोरेक्स मार्केट में ट्रेंड-रिवर्सल का काम करता है यह कैंडलस्टिक पैटर्न एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न है जो मार्केट में चल रहे डाउन-ट्रैंड को उप-ट्रैंड में बदलने की शक्ति रखता है | इस कैंडल की पहली कैंडल लाल होती है तथा दूसरी कैंडल हरी होती है | यह कैंडल डाउन-ट्रैंड के दौरान डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे बनता है या सपोर्ट लेवल के आस-पास बनता है जिससे मार्केट का ट्रैंड रिवर्स हो जाता है |
Tweezer Bottom Candle kya hai
जब किसी स्टॉक ,इंडेक्स या करेंसी के शेयर प्राइस चल रहे डाउन-ट्रैंड के दौरान डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे या किसी सपोर्ट लेवल के आस-पास अगर कोई ऐसे कैंडल बनती दिखाई देती है जो दो कैंडल्स से बना हो जिसकी पहली कैंडल लाल रंग की हो और दूसरी कैंडल हरे रंग की हो और उन दोनों कैंडल्स का लोवर प्राइस एक समान हो तो इस कैंडल को Tweezer Bottom Candlestick Pattern कहते है |
Tweezer Top Candlestick Pattern
Tweezer Bottom Candlestick Pattern ki visheshata
1) Tweezer Bottom Candlestick Pattern Formation:-
• पहली कैंडल:- ट्वीज़र बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न की पहली कैंडल लाल कैंडल होती है जो की एक बेयरिश कैंडल है जिसकी बॉडी बड़ी होती है तथा विक छोटी होती है | जो की यह दर्शाता है की मार्केट में सेलर, बायर्स पे हावी हो रहे है और मार्केट पे सेलर्स का पूरा कंट्रोल है |
• दूसरी कैंडल:- ट्वीज़र बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न की दूसरी कैंडल हरे रंग की होती है जो की एक बुलिश कैंडल है जिसकी बॉडी बड़ी होती है तथा विक छोटी होती है जो की यह दर्शाती है की मार्केट में बायर्स , सेलर्स पे हावी हो रहे है और मार्केट पे अब बायर्स का पूरा कंट्रोल है |
2) इन दोनों कैंडल्स का लोवर प्राइस या लोवर विक सेम होता है जो की मार्केट में सपोर्ट लेवल के आस-पास बनती है | जिससे यह कैंडलस्टिक पैटर्न एक शक्तिशाली कैंडलस्टिक पैटर्न बन जाती है |
3) ट्वीज़र बॉटम कैंडल जब मार्केट में बनता है तब इसकी जो दूसरी कैंडल यानि हरी वाली कैंडल का वॉल्यूम पहली वाली लाल वाली कैंडल से अधिक होना चाहिए तभी यह कैंडल मार्केट का ट्रैंड रिवर्स कर पाएगी |
Tweezer Bottom Candlestick Pattern Ko Kaise Phchane? Udahran Se Smjhte Hai
ट्वीज़र बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न को पहचानने के लिए हम एक उदाहरण से समझेंगे की ट्वीज़र बॉटम कैंडल चार्ट पर कहा बनता है और कैसे बनता है विस्तार पूर्वक जानेंगे |
• हमने ट्वीज़र बॉटम कैंडलेस्टिक पैटर्न को पहचानने के लिए एक उदाहरण लिया है इस उदाहरण में हम देख सकते हैं कि ट्वीज़र बॉटम कैंडलेस्टिक पेटर्न मार्केट के डाउन-ट्रैंड के सपोर्ट लेवल पर बना है।
• ट्वीज़र बॉटम कैंडल सदैव दो कैंडल से मिलकर बना होता है जैसा कि आप इस उदाहरण में देख सकते हैं और इसकी पहली कैंडल बेयरिश कैंडल होती है और दूसरी कैंडल बुलिश कैंडल होती है।
• ट्वीज़र बॉटम कैंडल की बॉडी बड़ी होती है और विक छोटी होती है | और इनकी लोवर विक लगभग एक समान होती है या समान होती है |
• जैसा कि हमने आपको पहले ही बता रखा है कि यह एक ट्रेंड रिवर्सल कैंडलेस्टिक पेटर्न है जो की मार्केट में तेजी को दर्शाता है और आप इस उदाहरण में भी देख सकते हैं कि ट्वीज़र टॉप कैंडल के बनने के बाद कैसे मार्केट के शेयर प्राइस में बढ़ोतरी देखने को मिली।
• जिससे यह पता चलता है कि यह एक शक्तिशाली कैंडलेस्टिक पेटर्न है जो किसी सपोर्ट लेवल के आस-पास या डाउन-ट्रैंड के बॉटम पर बनता है ।
Tweezer Bottom Candlestick Pattern Ke Bane Ke Piche Ki Psychology
जब किसी स्टॉक, इंडेक्स या करेंसी का शेयर प्राइस लगातार डाउन-ट्रैंड में ट्रेंड कर रहा होता है तब लोगों को यह लगता है कि यह स्टॉक का शेयर प्राइस अभी और निचे जाएगा जिससे सेलर्स उस स्टॉक के शेयर की लगातार बिकवाली करते हैं। ऐसे में जब उसे स्टॉक का शेयर प्राइस किसी सपोर्ट लेवल के पास आ जाता है तब कुछ सेलर्स अपने प्रॉफिट को बुक करने लगते हैं और कुछ सेलर्स और ज्यादा प्रॉफिट लेने के च्चकर में रहते है ठीक उसी सपोर्ट लेवल पर बायर्स बैठे हुए रहते हैं। जो की मार्केट के शेयर प्राइस का उस लेवल पर आने का इंतजार करते हैं तथा उस लेवल पर खरीदारी करने के लिए अपने ऑर्डर्स लगा देते हैं।
जैसे ही मार्केट का शेयर प्राइस उसे लेवल पर आता है तो उसकी पहले कैंडल लाल होती है जो कि यह इंडिकेट करती है की मार्केट और निचे जाएगा लेकिन वह सपोर्ट लेवल को ब्रेक नहीं करती लेकिन वही उसकी अगली हरी कैंडल बनती है जो की यह दर्शाती है की मार्केट में बायर्स आ गए है | लाल कैंडल का और हरी कैंडल के लोअर प्राइस लगभग एक समान होता है | क्योकि वही पर एक शक्तिशाली सपोर्ट लेवल होता | इन दोनों कैंडल्स को ट्वीज़र टॉप कैंडलेस्टिक पेटर्न कहते हैं इस कैंडलेस्टिक पेटर्न बनने के बाद मार्केट के शेयर प्राइस में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिलती है। यही है ट्वीज़र बॉटम कैंडलेस्टिक पेटर्न की साइकोलॉजी ।
Tweezer Bottom Candlestick Pattern ko trade kaise kare
ट्वीज़र बॉटम पे ट्रेड करने के लिए ट्वीज़र बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न की अच्छे से जांच कर लेनी है की वह एक ट्वीज़र बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न है की नहीं | जांच करने के बाद यह देखना है की कन्फोर्मशन कैंडल की क्लोजिंग ट्वीज़र बॉटम कैंडल के हायर प्राइस के ऊपर होनी चाहिए तभी यह मार्केट के ट्रैंड को रिवर्स कर पाएगा | यही पर हमे ट्रेड करना है |
Tweezer Bottom Entry
एंट्री ट्वीज़र बॉटम कैंडल की अगली कैंडल जो की कन्फोर्मशन कैंडल है इस कैंडल की क्लोजिंग ट्वीज़र बॉटम कैंडल के हायर प्राइस को ब्रेक करके कैंडल की क्लोजिंग करे तब हमे मार्केट में एंट्री करनी है |
Tweezer Bottom Stocp-loss
स्टॉप-लोस्स ट्वीज़र बॉटम कैंडल के लोअर प्राइस से थोड़ा निचे रखेंगे | जिससे मार्केट अगर दुबारा रिवर्स भी करे आए तो हमारा स्टॉप-लोस्स हिट न हो| जिन लॉगो का स्टॉप-लोस्स ट्वीज़र बॉटम कैंडल के बिच में रहता है उनका स्टॉप-लोस्स मार्केट हिट करके ऊपर चला जाता है |
Tweezer Bottom Exit
टारगेट मार्केट के अगले रेजिस्टेंस लेवल का रखेंगे और रेजिस्टेंस लेवल के आस-पास एग्जिट कर देंगे |
Tweezer Top Candlestick Pattern Mai Trade Kb nhi Kre
• ट्वीज़र बॉटम कैंडल का रंग सही फार्मेशन में होना चाहिए |
• जब मार्केट उप-ट्रैंड में चल रहा हो या किसी रेजिस्टेंस लेवल पे बना हो तब Tweezer Bottom Candlestick Pattern पे ट्रैड नहीं लेना चाहिए |
• कन्फोर्मेशन कैंडल के बनने से पहले ट्रैंड नहीं लेना है |
• ट्वीज़र बॉटम कैंडल का लोवर सदैव बराबर होता है अगर चार्ट के सपोर्ट लेवल पे कोई ऐसी कैंडल बनती दिखाई देती है जिसकी कैंडल की लोवर प्राइस एक समान बराबर नहीं हो तब ट्रैड नहीं लेना है |
• ट्वीज़र बॉटम कैंडल की अगली कैंडल अगर ट्वीज़र बॉटम कैंडल के हाई को ब्रेक करके कैंडल की क्लोजिंग न करे तब ट्रैड नहीं लेना है |