Tweezer Top Candlestick Pattern Full Detail in Hindi

 नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम जानने वाले है Tweezer Top Candlestick Pattern के बारे में की ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न होता क्या है और इस कैंडल पे ट्रेड कब ले और भी बहुत कुछ जननेंगें इस कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में इसलिए बने रहिए हमारे इस लेख में 


Tweezer Top Candlestick Pattern in hindi 

ट्वीज़र टॉप एक जापानी कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका अर्थ "चिमटी शीर्ष" होता है क्योकि इस कैंडल का निर्माण उप-ट्रैंड के टॉप पे होता है इसलिए इसका नाम चिमटी शीर्ष रखा है | Tweezer Top Candlestick Pattern एक डबल कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका निर्माण दो कैंडल से मिलकर होता है जिसमे इसकी पहली कैंडल बुलिश कैंडल होती है जो की हरे रंग की होती है और दूसरी कैंडल बेयरिश कैंडल होती है जो की लाल रंग की होती है | 

Tweezer Top Candlestick Pattern in hindi

यह एक ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो मार्केट में मंदी का संकेत देता है |  जिसका निर्माण उप-ट्रैंड के टॉप पे या किसी रेजिस्टेंस लेवल के आस-पास होता है | इस कैंडलस्टिक पैटर्न की हाई छाया(shadow) बराबर होती है तथा बेयरिश कैंडल की लौ छाया बुलिश कैंडल के मुकाबले बड़ी होती है मतलब हरी कैंडल की लौ चाय छोटी होती है तथा लाल वाली कैंडल की लौ चाय हरी वाली कैंडल से बड़ी होती है | ट्वीज़र टॉप कैंडल मार्केट में मंदी का संकेत देता है |  

Tweezer Bottom candlestick pattern


Tweezer Top Candlestick Pattern ki विशेषताए

• यह एक डबल कैंडलस्टिक पैटर्न है | 

• यह दो कैंडल से मिकार बना होता है | 

• ट्वीज़र टॉप की पहली कैंडल बुलिश कैंडल होती है तथा दूसरी कैंडल बेयरिश कैंडल होती है | 

• यह एक ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो मार्केट में मंदी का संकेत देता है | 

• जिसका निर्माण उप-ट्रैंड के टॉप पे या रेजिस्टेंस लेवल के आस-पास होता है | 

ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न में बुलिश कैंडल और बेयरिश कैंडल की हाई छाया बराबर होती है तथा बेयरिश कैंडल की लौ छाया बुलिश कैंडल से बड़ी होती है | 


Tweezer Top Candlestick Pattern की पहचान कैसे करे ? उदाहरण से समझते है:- 

ट्वीज़र टॉप कैंडलेस्टिक पेटर्न की पहचान करने के लिए हम एक उदाहरण से समझेंगे की ट्वीज़र टॉप कैंडल चार्ट पर कहां बनता है और कैसा आकार का बनता है चार्ट पर ।

 

Tweezer Top Candlestick Pattern की पहचान कैसे करे ? उदाहरण से समझते है:

•हमने ट्वीज़र टॉप कैंडलेस्टिक पैटर्न को पहचानने के लिए एक उदाहरण लिया है इस उदाहरण में हम देख सकते हैं कि ट्वीज़र टॉप कैंडलेस्टिक पेटर्न मार्केट के अप ट्रेड के सपोर्ट लेवल पर बना है।

•ट्वीज़र टॉप कैंडल सदैव दो कैंडल से मिलकर बना होता है जैसा कि आप इस उदाहरण में देख सकते हैं और इसकी पहली कैंडल बुलिश कैंडल होती है और दूसरी कैंडल बेयरिश कैंडल होती है।

• इस कैंडल का आकार चार्ट पर बहुत मायने करता है ट्वीज़र टॉप कैंडल का हाई छाया(shadow) सदैव बराबर होता है। लेकिन वही इनका लौ छाया बराबर नहीं होते , बेयरिश कैंडल कि लौ छाया बुलिश कैंडल के लौ छाया से बड़ी होती है । 

• जैसा कि हमने आपको पहले ही बता रखा है कि यह एक ट्रेंड रिवर्सल कैंडलेस्टिक पेटर्न है जो की मार्केट में मंदी को दर्शाता है और आप इस उदाहरण में भी देख सकते हैं कि ट्वीज़र टॉप कैंडल के बनने के बाद कैसे मार्केट के शेयर प्राइस में गिरावट देखने को मिली। 

• जिससे यह पता चलता है कि यह एक शक्तिशाली कैंडलेस्टिक पेटर्न है जो किसी सपोर्ट लेवल के आस-पास या अप ट्रेड के टॉप पर बनता है ।


Tweezer Top Candlestick Pattern psychology

जब किसी स्टॉक, इंडेक्स या करेंसी का शेयर प्राइस लगातार अप ट्रेड में ट्रेंड कर रहा होता है तब लोगों को यह लगता है कि यह स्टॉक का शेयर प्राइस अभी बहुत ऊपर जाएगा जिससे ट्रेडर्स उस स्टॉक के शेयर को लगातार खरीदने रहते हैं। ऐसे में जब उसे स्टॉक का शेयर प्राइस किसी रेजिस्टेंस लेवल के पास आ जाता है तब ट्रेडर्स अपने प्रॉफिट को बुक करने लगते हैं ठीक उसी रेजिस्टेंस लेवल पर सेलर्स बैठे हुए रहते हैं। जो की मार्केट के शेयर प्राइस का उसे लेवल पर आने का इंतजार करते हैं तथा उस लेवल पर बिकवाली करने के लिए अपने ऑर्डर्स लगा देते हैं।

Tweezer Top Candlestick Pattern psychology

 जैसे ही मार्केट का शेयर प्राइस उसे लेवल पर आता है तो उसकी पहले कैंडल हरी होती है जो कि यह इंडिकेट करती है की मार्केट और ऊपर जाएगा लेकिन वह रेजिस्टेंस लेवल को ब्रेक नहीं करती लेकिन वही उसकी अगली लाल कैंडल बनती है लाल कैंडल का और हरी कैंडल का हाई बराबर होता है लेकिन इनका लौ बराबर नहीं होता लाल वाली कैंडल का लो हरी वाली कैंडल के मुकाबले बड़ा होता है क्योंकि उसे स्टॉक के शेयर प्राइस जैसे ही रेजिस्टेंस लेवल पर आता है तो वहां पर बड़े सेलर्स बड़ी मात्रा में शेयर की बिगवाली करते हैं  जिससे इस लाल वाली कैंडल का का निर्माण होता है और यह यह हरी वाली कैंडल के मुकाबले बड़ी बनती है । इन दोनों कैंडल को ट्वीज़र टॉप कैंडलेस्टिक पेटर्न कहते हैं इस कैंडलेस्टिक पेटर्न बनने के बाद  मार्केट के शेयर प्राइस में लगातार गिरावट देखने को मिलती है। यही है ट्वीज़र टॉप कैंडलेस्टिक पेटर्न की साइकोलॉजी

Tweezer Top Candlestick Pattern में ट्रेड कैसे करे ? 

ट्वीज़र टॉप कैंडल पे ट्रैड करने के लिए मार्केट के उप-ट्रैंड के टॉप पे या रेजिस्टेंस लेवल के आस-पास Tweezer Top Candlestick Pattern बना होना चाहिए और इसकी अगली कैंडल कन्फोर्मशन कैंडल जो है वह कैंडल ट्वीज़र टॉप कैंडल के लौ छाया को ब्रेक करके कैंडल की क्लोजिंग करनी चाहिए | तभी यह कैंडल शक्तिशाली कैंडल बनेगी | जिससे हम इस कैंडल पे ट्रैड कर पाएंगे | 

Tweezer Top Candlestick Pattern में ट्रेड कैसे करे ?

Tweezer Top entry कब ले ?

मार्केट एंट्री तब करनी है जब ट्वीज़र टॉप  कैंडल की अगली कैंडल ट्वीज़र टॉप कैंडल के लौ छाया को ब्रेक करके कैंडल की क्लोजिंग करे तब हमे मार्केट में एंट्री करनी है | 

Tweezer Top  stop-loss कहाँ लगाएं ?

ट्वीज़र टॉप कैंडल के हाई छाया के थोड़ा ऊपर का स्टॉप-लॉस रखेंगे क्योकि  कभी कबार मार्केट रिट्रेसमेंट लेता है जिससे जिनने भी ट्वीज़र टॉप  कैंडल के बिच का स्टॉप-लॉस लगाया होता है उनका स्टॉप-लॉस हिट करके मार्केट निचे चला जाता है | इसीलिए हाई छाया के थोड़ा ऊपर का स्टॉप-लॉस रखेंगे | 

Tweezer Top exit कहाँ करे ?

ट्वीज़र टॉप एक शक्तिशाली कैंडल है जिसपे ट्रेड लेकर एक शोर्ट सेल्लिंग कर सकते है | मार्केट जब किसी सपोर्ट लेवल के आस-पास आ जाए तब एग्जिट करने का प्लान करना है |  


Tweezer Top Candlestick Pattern में ट्रेड कब नहीं करे ? 

• ट्वीज़र टॉप कैंडल का रंग सही फार्मेशन में होना चाहिए | 

• जब मार्केट डाउन-ट्रैंड में चल रहा हो या किसी सपोर्ट लेवल पे बना हो तब Tweezer Top Candlestick Pattern पे ट्रैड नहीं लेना चाहिए | 

• कन्फोर्मेशन कैंडल के बनने से पहले ट्रैंड नहीं लेना है | 

• ट्वीज़र टॉप कैंडल का हाई सदैव बराबर होता है और बेयरिश कैंडल का लौ बुलिश कैंडल के लौ से बड़ा होता है  अगर चार्ट के रेजिस्टेंस लेवल पे कोई ऐसी कैंडल बनती दिखाई देती है जिसकी कैंडल की लौ छाया बहुत बड़ी हो और हाई छाया बराबर नहीं  हो तब ट्रैड नहीं लेना है | 

• ट्वीज़र टॉप कैंडल की अगली कैंडल अगर ट्वीज़र टॉप  कैंडल के लौ को ब्रेक करके कैंडल की क्लोजिंग न करे तब ट्रैड नहीं लेना है | 

 Tweezer Top and Tweezer Bottom Candlestick Pattern के बीच अंतर 

"ट्वीजर बॉटम" और "ट्वीजर टॉप" ट्रेडिंग और तकनीकी विश्लेषण में दो महत्वपूर्ण चार्ट पैटर्न हैं। ये पैटर्न आमतौर पर एक ट्रेंड रिवर्सल का संकेत देते हैं और निवेशकों को महत्वपूर्ण ट्रेडिंग निर्णय लेने में मदद करते हैं।

"ट्वीजर टॉप" एक बेयरिश रिवर्सल पैटर्न है, जो एक अपट्रेंड के बाद बनता है। इसमें दो कैंडल्स होती हैं जिनकी ऊंचाइयां समान होती हैं और दोनों की बॉडी छोटी होती है। यह पैटर्न संकेत करता है कि बाजार की तेजी की गति कमजोर हो रही है और एक गिरावट की संभावना हो सकती है।

"ट्वीजर बॉटम" एक बुलिश रिवर्सल पैटर्न है जो तब बनता है जब एक डाउनट्रेंड के बाद एक कैंडलस्टिक (बार) का निचला हिस्सा दूसरी कैंडलस्टिक के निचले हिस्से के समान या उसके करीब होता है, और दोनों कैंडल्स की बॉडी छोटी होती है। यह पैटर्न संकेत देता है कि बाजार में गिरावट की गति कम हो रही है और संभावित रूप से एक तेजी का रुझान शुरू हो सकता है।
इन पैटर्न्स का सही समय पर उपयोग करके निवेशक बाजार की दिशा का पूर्वानुमान लगाने में सक्षम हो सकते हैं, जिससे वे अपनी ट्रेडिंग रणनीतियों को बेहतर तरीके से बना सकते हैं।

निष्कर्ष 
दो दोस्तों आज के इस लेख में हमे जाना की ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न क्या होता है और इस कैंडलस्टिक पैटर्न पे ट्रेडर कब लेना चाहिए और कब नहीं लेना चाहिए और भी बहुत कुछ इस आर्टिक्ल में विस्कार पूर्वक बताया गया है | 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.