Bullish Abandoned Baby Candlestick Pattern Full Detail in Hindi | बुलिश परित्यक्त बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न

दोस्तों इस लेख में हम  जानने वाले है  बुलिश अबंदोनेद बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में की बुलिश अबन्डोनेड बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न क्या होता है और यह कैंडलस्टिक पैटर्न चार्ट पे क्यों बनता है और भी बहुत जननेंगे इस लेख में इसीलिए बने रहिए हमारे इस लेख में 


Bullish Abandoned Baby Candlestick Pattern

यह एक ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका निर्माण तीन कैंडल्स से मिलकर होता है | जिसमे इसकी पहली कैंडल एक बेयरिश मारुबोजू कैंडल होती है और दूसरी कैंडल एक डोजी कैंडल होती है और तीसरी कैंडल एक बुलिश मारुबोजू कैंडल होती है | इन तीनो कैंडल्स को ही Bullish Abandoned Baby Candlestick Pattern कहते है | 

Bullish Abandoned Baby Candlestick Pattern Full Detail in Hindi
बुलिश अबंदोनेद बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न एक बुलिश ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है | जो मार्केट में चल डाउन-ट्रैंड को उप-ट्रैंड में बदलने का संकेत देता है और इसका निर्माण डाउन-ट्रैंड के दौरान डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे सपोर्ट लेवल के पास होता है | जिससे यह मार्केट का ट्रैंड रिवर्स कर देता है मार्केट में चल रहे डाउन-ट्रैंड को उप-ट्रैंड में बदल देता है |Bearish abandoned baby candlestick pattern 

Bullish Abandoned Baby Candlestick Pattern की विशेषतायं 

 इस कैंडलस्टिक पैटर्न की कुछ विशेषताओं के बारे जानेंगे :-

• बुलिश अबंदोनेद बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न एक ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो तीन कैंडल्स का बना होता है |

• यह बुलिश ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है |

• इस कैंडल का निर्माण डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे सपोर्ट लेवल पर होता है | 

• बुलिश अबंदोनेद बेबी कैंडल पैटर्न की पहली कैंडल बेयरिश मारुबोजू कैंडल होती है जिसकी बॉडी बड़ी और विक छोटी होती है | 

• दूसरी कैंडल एक डोजी कैंडल होती है जिसकी ओपनिंग गैप-डाउन होती है |

• डोजी कैंडल का रंग हरा भी होता है और लाल भी 

• तीसरी कैंडल बुलिश मारुबोजू कैंडल होती है जिसकी बॉडी बड़ी और विक छोटी होती है | 


Bullish Abandoned Baby Candlestick Pattern की पहचान कैसे करे?

• Bullish Abandoned Baby Candlestick Pattern Formation :- यह एक ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो तीन कैंडल्स से मिलकर बना होता है |

 i) पहली कैंडल :- बुलिश अबंदोनेद  कैंडल की पहली कैंडल एक बेयरिश मारुबोजू  कैंडल होती है जो की मार्केट में चल रहे मंदी को दर्शाता है | इस कैंडल की बॉडी बड़ी होती है तथा विक छोटी होती है और यह कैंडल लाल रंग की होती है | 

 ii) दूसरी कैंडल :- यह कैंडल  एक डोजी कैंडल होती है जिसकी बॉडी नहीं होती है अगर होती भी है तो न के बराबर होती है तथा विक बॉडी से बड़ी होती है | यह कैंडल यह दर्शाती है की मार्केट में चल रहे बायर्स और सेलर्स  के बीच के यूद्ध दर्शाता है |  इस कैंडल की ओपनिंग गैप-डाउन होती है और यह कैंडल चार्ट पे हरे रंग की भी बनती है और लाल रंग की भी | 

 iii) तीसरी कैंडल :-यह कैंडल एक बुलिश मारुबोजू कैंडल होती है जो की मार्केट में आने वाली तेजी को दर्शाता है | इस कैंडल की बॉडी बड़ी होती है तथा विक छोटी होती है और यह कैंडल हरे रंग की होती है | 

• Gap:- डोजी कैंडल की ओपनिंग गैप-डाउन होती है और उसके अगली कैंडल बुलिश मारुबोजू कैंडल की ओपनिंग गैप-उप होती है जिससे यहाँ एक गैप बन जाता है जो की संकेत देता है बुलिश रिवर्सल का 

• पैटर्न के संकेत :- जब यह तीनो कैंडल एक सही कर्म में बने होते है अपने डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे या सपोर्ट लेवल पर तब यह एक "बुलिश अबंदोनेद बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न" कहलाते है |


Bullish Abandoned Baby Candlestick Pattern in hindi

यह एक बुलिश ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका निर्माण डाउन-ट्रेंड में चल रहे शेयर के बॉटम पे सपोर्ट लेवल पे होता है | जो की तीन कैंडल्स से मिलकर बना होता है क्योकि Bullish Abandoned Baby Candlestick Pattern एक ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न है | यह एक संकेतक कैंडलस्टिक पैटर्न भी है जो बाजार में आने वाली बढ़ोतरी का संकेत देता है | 

 

Bullish Abandoned baby Candlestick Pattern किस टाइम फ्रेम पर अच्छे से काम करता  है ?

बुलिश अबंदोनेद बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न कई टाइम फ्रेम पर काम कर सकता है लेकिन इसका प्रभाव और सटीकता अलग-अलग टाइम फ्रेम पर निर्भर करती है |छोटे टाइम फ्रेम जैसे (1, 5, 15 मिनट) पर Bullish Abandoned Baby Candlestick Pattern की तरलता और कीमतों में तेजी के कारण यह झूठे सिग्नल्स दे सकता है क्योंकि छोटे टाइम फ्रेम पर कीमतें तेजी से बदलती हैं | वही प्रति घंटा चार्ट पर इसका अधिक स्थिरता और स्पष्टता देखने को मिलती है और वही  डेली और सप्ताहिक चार्ट पे अधिक सटीकता और विश्वसनीयता देखने को मिलती है |


Bullish Abandoned Baby Candlestick Pattern के बने के पीछे की साइकोलोजी ?

यह कैंडल पैटर्न तीन कैंडल्स के मिलकर बना होता है जिसमे  Bullish Abandoned Baby Candlestick Pattern के बने के पीछे की साइकोलोजी यह होती है जब किसी कंपनी के शेयर प्राइस लम्बे समय से डाउन-ट्रैंड में ट्रैंड कर रहा होता है | तब उस कंपनी के शेयर प्राइस जब किसी सपोर्ट लेवल के पास आने वाले होते है तो वहां पे एक बेयरिश मारुबोजू कैंडल का निर्माण होता है जो की यह दर्शाता है की बाजार में सेलर्स लगातार शेयर की बिकवाली कर रहे है | जिससे  बाजार में सप्लाई बढ़ गया है और डिमांड कम हो गया है | 

Bullish Abandoned Baby Candlestick Pattern के बने के पीछे की साइकोलोजी ?

इसकी अगली कैंडल एक डोजी कैंडल होती है जिसकी ओपनिंग गैप-डाउन हुइ होती है सपोर्ट लेवल पर | यह कैंडल यह दर्शाती है की बाजार में Indecision(असमंजस) की स्थिति पैदा हो गई है | क्योकि बायर्स उस कंपनी के शेयर अधिक मात्रा में खरीदने लगते है और वहीं सेलर्स बिकवाली कर रहे होती है जिससे बायर्स और सेलर्स के बीच एक घमासान युद्ध चल रहा होता है |  


इसकी अगली कैंडल एक बुलिश मारूबोजू कैंडल होती है जिसकी ओपनिंग गैप-उप हुई रहती है | यह कैंडल यह दर्शाती है की मार्केट में बायर्स और सेलर्स के युद्ध में बायर्स की विजय हो गई है और बायर्स शेयर की और अधिक मात्रा में खरीदारी कर रहे है जिससे यह मार्केट में डिमांड बड़ जाती है और सप्लाई कम हो जाती है |  


Bullish Abandoned Baby Candlestick Pattern पे ट्रेड कब ले ?

बुलिश अबंदोनेद बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण हो जाने पे तुरंत ट्रेड नहीं करना है Bullish Abandoned Baby Candlestick Pattern पे ट्रेड करने के लिए कन्फोर्मशन कैंडल के बनने का इंतजार जरूर करना है | कन्फोर्मशन कैंडल के बन जाने पर यह देखना है की कन्फोर्मशन कैंडल बुलिश अबंदोनेद बेबी कैंडल को ब्रेक करके कैंडल क्लोजिंग करता है जिसमे कन्फोर्मशन कैंडल का हाई बुलिश अबंदोनेद बेबी कैंडल के ऊपर होता है | तब यह सही समय होता है ट्रेड लेने का | 


Bullish Abandoned Baby Candlestick Pattern पे टारगेट कहाँ सेट करे ?

बुलिश अबंदोनेद बेबी कैंडल पे ट्रेड लेने के बाद टारगेट और भी लगाना बहुत जरूरी होता है | टारगेट सेट करने के लिए हम मार्केट का अगला रेजिस्टेंस लेवल पे अपना टारगेट  लगा सकते है और रिस्क टू रेश्यो के दौरान भी अपना टारगेट सेट कर सकते है और पिछला स्विंग हाई को देख कर अपना टारगेट वहां लगा सकते है | 


Bullish Abandoned Baby Candlestick Pattern पे स्टॉप-लोस्स  कहाँ सेट करे ?

बुलिश अबंदोनेद बेबी कैंडल पे स्टॉप-लोस्स सेट करना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योकि यह आपके कैपिटल को खतम होने से बचता है | स्टॉप-लोस्स सेट करने के लिए कम बुलिश अबंदोनेद बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न का प्रयोग करेंगे जिसमे हम बुलिश अबंदोनेद बेबी कैंडल के लौ के थोड़ा नीचे का स्टॉप-लोस्स सेट करेंगे जिसे मार्केट अगर हमारे विरुद्ध भी चला जाता है तो हमारा ज्यादा नुकसान न हो | 


Bullish Abandoned Baby Candlestick Pattern ध्यान देने वाली बाते|

1) यह एक ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसमे इसकी तीनो कैंडल्स के रंग सही कर्म में होने चाहिए तभी यह बुलिश अबंदोनेद बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न कहलाएगी | 

2) बुलिश अबंदोनेद बेबी कैंडल में डोजी कैंडल की ओपनिंग गैप-डाउन होती है और बुलिश मारुबोजू कैंडल की ओपनिंग गैप-उप होती है जिससे इस कैंडल के बीच में गैप दिखना चाहिए | 

3) इस कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण सदैव डाउन-ट्रैंड के दौरान डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे सपोर्ट लेवल पर होता है | 

4) एक बात आपको हमेशा ध्यान रखनी है की आपको कभी भी परफेक्ट कैन्डल्स्टिक  पैटर्न चार्ट पे देखने को नहीं मिलेगा | जब आप लाइव मार्केट ट्रेडिंग  करने बैठोगे तब आप देखेंगे की कोई भी कैन्डल्स्टिक पैटर्न परफेक्ट नहीं होगा थोड़ा बहुत डिफरेंस देखने को मिलता ही है बस आपको उस कैंडलस्टिक पैटर्न के महत्वपूर्ण बातो को ध्यान में रखना | 


निष्कर्ष 

इस ब्लॉग में दिए गए बुलिश अबंदोनेद बेबी कैन्डलस्टिक पैटर्न की जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। निवेश और व्यापार से संबंधित निर्णय लेने से पहले, कृपया किसी वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें। बाजार जोखिम और उतार-चढ़ाव से प्रभावित हो सकता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.