दोस्तों इस लेख में हम जानने वाले है इवनिंग स्टार कैंडल पैटर्न के बारे में की मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है और यह कैंडल पैटर्न बनता क्यों है और इस्पे ट्रेड कब ले और भी बहुत जननेंगे इस लेख में इसीलिए बने रहिए हमारे साथ
Evening Star Candle Patter
यह एक ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो तीन कैंडल्स से मिलकर बना होता है | जिसमे इसकी पहली कैंडल एक बुलिश कैंडल होती है तथा दूसरी कैंडल एक डोजी कैंडल होती है और तीसरी कैंडल एक बेयरिश कैंडल होती है इन तीनो कैंडल्स को "Evening Star Candle" या "शाम का तारा कैंडल" कहा जाता है | यह एक बेयरिश ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो बाजार में आने वाली मंदी का संकेत देता है |
इस कैंडल का निर्माण उप-ट्रैंड के टॉप पे रेजिस्टेंस लेवल पर होता है | जिससे बाजार का ट्रैंड रिवर्स हो जाता है बाजार उप-ट्रैंड से डाउन-ट्रैंड में ट्रैंड करने लगता है | इवनिंग स्टार कैंडल एक ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसमे इसकी पहली कैंडल की बॉडी बड़ी होती है तथा विक छोटी होती है | और यह कैंडल हरे रंग की होती है ,दूसरे कैंडल एक डोजी कैंडल होती है जो की गैप-उप ओपन होती है | इस कैंडल का रंग हरा भी होता है और लाल भी होता है ,वहीं तीसरी कैंडल हरे रंग की होती है जिसकी बॉडी बड़ी होती है तथा विक छोटी होती है |
इसे भी पढ़े :-Morning Star Candlestick Pattern
Evening Star Candle Pattern की विशेषताएं
इस कैंडल पैटर्न की कुछ विशेषताओं के बारे जानेंगे :-
• इवनिंग स्टार कैंडल एक ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो तीन कैंडल्स का बना होता है |
• यह बेयरिश ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है |
• इस कैंडल का निर्माण उप-ट्रैंड के टॉप पे रेजिस्टेंस लेवल पर होता है |
• इवनिंग स्टार कैंडल पैटर्न की पहली कैंडल बुलिश कैंडल होती है जिसकी बॉडी बड़ी और विक छोटी होती है |
• दूसरी कैंडल एक डोजी कैंडल होती है जिसकी ओपनिंग गैप-उप होती है |
• डोजी कैंडल का रंग हरा भी होता है और लाल भी
• तीसरी कैंडल एक बेयरिश कैंडल होती है जिसकी बॉडी बड़ी और विक छोटी होती है |
Evening Star Candle Pattern in Hindi
यह एक बेयरिश ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका निर्माण उपट्रेंड में चल रहे शेयर के टॉप पे रेजिस्टेंस लेवल पे होता है | जो की तीन कैंडल से मिलकर होता है क्योकि Evening Star Candle Pattern एक ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न है | यह एक संकेतक कैंडलस्टिक पैटर्न है जो बाजार में आने वाली गिरावट का संकेत देता है |
Evening Star Candle Pattern क्यों बनता है?
जब किसी कंपनी का शेयर प्राइस लगातार उप-ट्रैंड में ट्रैंड कर रहा होता है तब जब उस कंपनी शेयर प्राइस किसी रेजिस्टेंस लेवल आने वाला होता है तो वहां एक बड़ी सी बुलिश कैंडल बनती है | जो की यह दर्शाता है की मार्केट पे बायर्स का कंट्रोल है और बायर्स उस कंपनी के शेयर की लगातार खरीदारी कर रहे है | इसकी अगली कैंडल एक डोजी कैंडल बनती है जो रेजिस्टेंस लेवल को ब्रेक नहीं करती है | डोजी कैंडल यह दर्शाती है की बाजार में जो बायर्स है वह अपनी पोसिशन्स को काट रहे है और मार्केट में तेजी का अंत हो जया है मार्केट इंडिसिजन हो गया है |
डोजी कैंडल के अगली कैंडल एक बेयरिश कैंडल होती है जो यह दर्शाती है की मार्केट में डाउन-ट्रैंड प्रारंभ हो चूका है | रेजिस्टेंस लेवल बैठे हुए सेल्लेर्स शेयर की अधिक मात्रा में बिकवाली करने लगते है जिससे मार्केट में सप्लाई बढ़ जाती है और डिमांड कम हो जाती है जिससे एक बड़ी सी बेयरिश कैंडल बनती है |इस कैंडल के बने के बाद उस कंपनी के शेयर प्राइस में लगातार गिरावट देखने को मिलती है | इन तीनो कैंडल्स को Evening Star Candle Pattern कहते है | यही है इस कैंडल के बनने के पीछे की साइकोलोजी |
Evening Star Candle Pattern Example
Evening Star Candle Pattern पे ट्रेड कब ले ?
बाजार में इवनिंग स्टार कैंडल के बनने पे तुरंत ट्रैंड नहीं लेना है इवनिंग स्टार कैंडल की अगली कैंडल ,कन्फोर्मशन कैंडल के बनने का इंतजार जरूर करना है | कन्फोर्मशन कैंडल के बन जाने के बाद यह देखना है की कन्फोर्मशन कैंडल एक बेयरिश कैंडल हो और इसका लौ विक इसके पहचली कैंडल के निचे हो तब यह सही समय होता है Evening Star Candle Pattern पे ट्रैड लेने के लिए |
Evening Star Candle Pattern पे टारगेट कहाँ लगाएं ?
इस कैंडलस्टिक पैटर्न पे ट्रैड लेने के बाद टारगेट सेट करना भी जरुरी है | टारगेट सेट करने के लिए आपको
अपना रिस्क टू रिवॉर्ड रेश्यो सिद्ध करना होगा की आप कितने का रिस्क टू रिवॉर्ड रेश्यो रखोगे 1*1 ,1*2 या 1*3 | मार्केट का अगला सपोर्ट लेवल ही टारगेट होगा जहाँ से मार्केट रिवर्स करनेगा |
Evening Star Candle Pattern पे स्टॉप-लोस कहाँ लगाएं ?
ट्रैड लेने के बाद स्टॉप-लॉस लगाना बहुत ज्यादा जरुरी है क्योकि स्टॉप-लॉस आपके कैपिटल को ख़तम होने से बचता है | इवनिंग स्टार कैंडल पैटर्न के हाई के थोड़ा सा ऊपर का स्टॉप-लॉस होगा जिससे मार्केट अगर हमारे विरुद्ध भी चला जाए तो भी हमारा लॉस सिमित रहे |
निष्कर्ष
इस ब्लॉग में दिए गए इवनिंग स्टार कैन्डलस्टिक पैटर्न की जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। निवेश और व्यापार से संबंधित निर्णय लेने से पहले, कृपया किसी वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें। बाजार जोखिम और उतार-चढ़ाव से प्रभावित हो सकता है।