Morning Star Candlestick Pattern Full Detail in Hindi

दोस्तों इस लेख में हम  जानने वाले है मॉर्निंग स्टार कैंडल पैटर्न के बारे में की मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है और यह कैंडल की साइकोलोग्य क्या है और भी बहुत जननेंगे इस लेख में इसीलिए बने रहिए हमारे इस लेख में 


Morning Star Candle Pattern क्या है? 

यह कैंडलस्टिक पैटर्न  ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न के श्रेढ़ी में आता है यानि Morning Star Candle एक ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका निर्माण तीन कैंडल्स से होता है और यह एक बुलिश ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न भी है | जो मार्केट में चल रहे डाउन-ट्रैंड को उप-ट्रैंड में बदल देता है | मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे या सपोर्ट लेवल के आस-पास होता है | 

Morning Star Candle kya hai

मॉर्निंग स्टार कैंडल तीन कैंडल्स से मिलकर बना होता है जिसमे इसकी पहली कैंडल एक बेयरिश कैंडल होती है जो की बाजार में चल रहे मंदी को दर्शाती है इस कैंडल की बॉडी बड़ी होती है तथा विक छोटी होती है | ठीक इसकी दूसरी कैंडल की बॉडी छोटी होती है और लोअर विक और हायर विक लगभग एक समान होती है | यह कैंडल मंदी के अंत तो दर्शाती है इस कैंडल का रंग हरा भी हो सकता है और लाल भी | इसकी तीसरी कैंडल जो बुलिश कैंडल होती है यह बाजार में आने वाली तेजी को दर्शाती है इस कैंडल की बॉडी बड़ी होती है तथा विक छोटी होती है | 

इसे भी पढ़ें:- Evening Star Candlestick pattern

Morning Star Candle Pattern की विशेषतायें

1) यह एक ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका निर्माण तीन कैंडल से मिलकर होता है | 

2) यह एक बुलिश ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो बाजार में आने वाली तेजी को दर्शाता है | 

3) Morning Star Candlestick Pattern का निर्माण डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे या सपोर्ट लेवल पर होता है | 

4) इस कैंडल की पहली कैंडल एक बेयरिश कैंडल होती है जो की मार्केट में चल रही मंदी को दर्शाता है इस कैंडल की बॉडी बड़ी होती है तथा विक छोटी होती है | 

5) मॉर्निग स्टार की दूसरी कैंडल एक डोजी के आकर सी होती है जिसकी बॉडी छोटी होती है तथा हाई  विक और लौ विक बॉडी से बड़ी होती है | यह कैंडल चार्ट पे दोनों रंग में देखने को मिलती है | 

6) इसकी तीसरी कैंडल एक बुलिश कैंडल होती है जो की मार्केट में आने वाली तेज़ी को दर्शाती है इस कैंडल की बॉडी बड़ी होती है तथा विक छोटी होती है | 

7) तीसरी कैंडल गैप-उप ओपन होती है | 


Morning Star Candlestick Pattern in hindi 

यह एक बुलिश-ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका निर्माण डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे या सपोर्ट लेवल पे होता है | जो की तीन कैंडल से मिलकर होता है यानि Morning Star Candlestick Pattern एक ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न है | इसकी पहली कैंडल एक बेयरिश कैंडल होती है जिसका रंग लाल होता है वही इसकी दूसरी कैंडल एक डोजी के आकार सी होती है तीसरी कैंडल एक बुलिश कैंडल होती है जिसकी गैप-उप ओपनिंग होती है |


Morning Star Candlestick Pattern को कैसे पहचाने ?

Morning Star Candlestick Pattern ko kaise phchane

Morning Star Candle Formation :-यह एक ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो तीन कैंडल्स से मिलकर बना होता है |

 i) पहली कैंडल :- मॉर्निंग स्टार कैंडल की पहली कैंडल एक बेयरिश कैंडल होती है जो की मार्केट में चल रहे मंदी को दर्शाता है | इस कैंडल की बॉडी बड़ी होती है तथा विक छोटी होती है और यह कैंडल लाल रंग की होती है | 

 ii) दूसरी कैंडल :- यह कैंडल  एक डोजी कैंडल होती है जिसकी बॉडी छोटी होती है तथा विक बॉडी से बड़ी होती है | यह कैंडल यह दर्शाती है की मार्केट में चल रही मंदी का अंत हो चूका है | यह कैंडल चार्ट पे हरे रंग की भी बनती है और लाल रंग की भी | 

 iii) तीसरी कैंडल :-यह कैंडल एक बुलिश कैंडल होती है जो की मार्केट में वाली तेजी को दर्शाता है | इस कैंडल की ओपनिंग गैप-उप होती है इस कैंडल की बॉडी बड़ी होती है तथा विक छोटी होती है और यह कैंडल हरे रंग की होती है | 

पैटर्न के संकेत :- जब यह तीनो कैंडल एक सही कर्म में बने होते है अपने डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे या सपोर्ट लेवल पर तब यह एक "मॉर्निंग स्टार कैंडल" कहलाते है |


Morning Star candle image


Morning Star Candle पे ट्रेड कब ले... ?

जब मार्केट में चल रहे डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे सपोर्ट लेवल पर Morning Star Candlestick Pattern बनी हो | लेकिन इस कैंडलस्टिक पैटर्न के बनने पे तुरंत ट्रेड नहीं लेना है क्योकि कभी कबार मार्केट ट्रेडर्स को ट्रैप भी कर देता है ट्रेडर्स को मॉर्निंग स्टार कैंडल पे एंट्री कराकर एक बड़ी सी लाल कैंडल बना देती है जिससे जिन ट्रेडर्स ने भी मॉर्निंग स्टार कैंडल पे ट्रेड लिया होता है उनका स्टॉप-लोस्स हिट हो जाता है जिससे उनको बरी नुकसान हो जाता है| 

Morning Star Candle pe trade kb le ?

इससे बचने के लिए कन्फोर्मशन कैंडल के बनने का इंतजार करना होता है मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न की अगली कैंडल कन्फोर्मशन कैंडल अगर मॉर्निंग स्टार कैंडल के लौ विक को ब्रेक न करे और इस कैंडल की क्लोजिंग मॉर्निंग स्टार कैंडल की ऊपर हो तो यह एक सही समय होता है मार्केट में एंट्री करने के लिए | 

Morning Star Pattern Entry

इस कैंडल पे एंट्री करने के लिए कन्फोर्मशन कैंडल के बनने का इंतजार करना होगा और कन्फोर्मशन कैंडल सही कर्म में बना होना चाहिए |

 • कन्फोर्मशन कैंडल की ओपनिंग मॉर्निंग स्टार कैंडल के ऊपर होनी चाहिए | 

 • कन्फोमशन कैंडल का लौ मॉर्निंग स्टार कैंडल के लौ को ब्रेक नहीं करना चाहिए | 

 • मार्केट में एंट्री , कन्फोर्मशन कैंडल जब मॉर्निंग स्टार कैंडल के हाई को ब्रेक करके अपनी क्लोजिंग करे तब हम मार्केट में एंट्री करनी है | 

Morning Star Pattern Exit 

इस कैंडलस्टिक पैटर्न पे कहाँ एग्जिट करे यह जानने के लिए मार्केट का अगला रेजिस्टेंस लेवल देखना होगा जहाँ से मार्केट रिवर्सल लेगा वही पे अपना प्रॉफिट बुक कर लेना है | 

Morning Star Pattern Stop-Loss

स्टॉप-लोस्स लगाने के लिए मॉर्निंग स्टार कैंडल में दोजी कैंडल के लौ के थोड़ा नीचे अपना स्टॉप-लोस्स लगाएंगे | जिससे अगर मार्केट हमारे खिलाफ भी हो जाता है तो हम अपने  नुकसान को सिमित कर सके | 

निष्कर्ष 

इस ब्लॉग में दिए गए मॉर्निंग स्टार कैन्डलस्टिक पैटर्न की जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। निवेश और व्यापार से संबंधित निर्णय लेने से पहले, कृपया किसी वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें। बाजार जोखिम और उतार-चढ़ाव से प्रभावित हो सकता है। 

इसे भी पढ़े :- option trading ke important niyam 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.