Three White Soldier Candle Pattern के बारे जाने हिंदी में और पैसे कमाऐ ।

दोस्तों इस लेख में हम  जानने वाले है  थ्री वाइट सोल्जर कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में की थ्री वाइट सोल्जर कैंडलस्टिक पैटर्न क्या होता है और यह कैंडलस्टिक पैटर्न के बने के पीछे की साइकोलोजी क्या है और भी बहुत जननेंगे इस लेख में इसीलिए बने रहिए हमारे इस लेख में 


Three White Soldiers Pattern

इस कैंडलस्टिक पैटर्न का अर्थ होता है "तीन सफेद सिपाही कैंडलस्टिक पैटर्न " यह एक ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो तीन कैंडल्स से मिलकर बना होता है | Three White Soldiers Pattern में तीनो कैंडल्स बुलिश कैंडल होती है और तीनो कैंडल्स का हरे रंग में होना बहुत जरुरी है | थ्री वाइट सोल्जर के तीनो कैंडल एक बुलिश मारुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न की तरह होती है जिनकी बॉडी बड़ी होती है तथा विक छोटी होती है | 

Three White SoldiersCandle Pattern के बारे जाने हिंदी में और पैसे कमाऐ ।

यह एक बुलिश ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका निर्माण डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे सपोर्ट लेवल पर होता है | जिससे यह मार्केट में आने वाली बढ़ोतरी का संकेत देता है | थ्री वाइट सोल्जर पैटर्न का निर्माण होने के बाद मार्केट का ट्रैंड रिवर्स हो जाता है मार्केट में चल रहे डाउन-ट्रैंड को उप-ट्रैंड में बदल देता है  | Three black crows candlestick pattern 


Three White Soldiers Pattern की विशेषताएं  

इस कैंडलस्टिक पैटर्न की कुछ विशेषताओं के बारे जानेंगे :-

• थ्री वाइट सोल्जर कैंडलस्टिक पैटर्न एक ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो तीन कैंडल्स का बना होता है |

• यह एक बुलिश ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है |

• इस कैंडल का निर्माण डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे सपोर्ट लेवल पर होता है | 

• थ्री वाइट सोल्जर कैंडल पैटर्न की तीनो कैंडल्स एक बुलिश मारुबोजू कैंडल होती है जिसकी बॉडी बड़ी और विक छोटी होती है | 

• जिसमे इस तीनो कैंडल्स का रंग हरा होता है | 

• थ्री वाइट सोल्जर कैंडलस्टिक पैटर्न में हर कैंडल का हाई उसके पिछली वाली कैंडल की ऊपर होता है | 

इसे भी पड़े :-Rising Three Method candlestick  pattern 

Three White Soldiers Pattern को कैसे पहचाने 

• Three White Soldiers Candlestick Pattern Formation :- यह एक ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो तीन कैंडल्स से मिलकर बना होता है | यह तीनो कैंडल्स बुलिश मारुबोजू कैंडल की तरह होते है | 

 i) पहली कैंडल :- थ्री वाइट सोल्जर कैंडल की पहली कैंडल बुलिश मारुबोजू  कैंडल होती है |  इस कैंडल की बॉडी बड़ी होती है तथा विक छोटी होती है और यह कैंडल हरा रंग की होती है | 

 ii) दूसरी कैंडल :- यह कैंडल भी एक बुलिश मारुबोजू कैंडल ही होती है जिसमे इस कैंडल की बॉडी बड़ी होती है तथा विक छोटी होती है और इस कैंडल का भी रंग हरा ही होता है | इस कैंडल का हाई इसके पिछली वाली कैंडल के ऊपर होता है | 

 iii) तीसरी कैंडल :-यह कैंडल भी एक बुलिश मारुबोजू कैंडल होती है जिसमे इस कैंडल की बॉडी बड़ी होती है तथा विक छोटी होती है और इस कैंडल का रंग भी हरा होती है | इस कैंडल का हाई इसके पिछली वाली कैंडल से ऊपर होता है | 

• पैटर्न के संकेत :- जब यह तीनो कैंडल एक सही कर्म में बने होते है अपने डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे सपोर्ट लेवल पर तब यह "थ्री वाइट सोल्जर" कहलाते है | 


Three White Soldiers Pattern Example

Three White Soldier Candle Pattern के बारे जाने हिंदी में और पैसे कमाऐ ।

Three White Soldiers Candlestick Pattern in Hindi 

यह एक बुलिश ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो तीन कैंडल्स से मिलकर बनी होती है | इस तीनो कैंडल्स को ही Three white Soldiers Pattern कहते है | यह एक ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसमे इसकी तीनो कैंडल्स का रंग हरा होता है और यह तीनो कैंडल्स एक बुलिश मारुबोजू कैंडल होती है | थ्री वाइट सोल्जर में तीनो कैंडल की बॉडी बड़ी होती है तथा विक छोटी होती है | इन कैंडल्स का हाई इनके पिछली वाली कैंडल के ऊपर होता है | 


Three White Soldiers Pattern के बने के पीछे की साइकोलोजी ?

जब शेयर मार्केट में कोई स्टॉक या इंडेक्स के शेयर प्राइस लम्बे समय से डाउन-ट्रैंड में ट्रैंड कर रहे होता है तब ऐसे में जब उस शेयर का प्राइस किसी सपोर्ट लेवल पे आ जाता है | तब वहां पे बड़े निवेशक और ट्रेडर्स शेयर की अधिक मात्रा में खरीदारी करने लगते है मार्केट को सपोर्ट लेवल पर देख के जिससे Three White Soldiers Pattern का निर्माण होता है | यह तीनो कैंडल्स हरे रंग की होती है और तीनो कैंडल्स एक बुलिश मारुबोजू कैंडल की तरह होती है | 

Three White Soldiers Pattern पे ट्रेड कब ले ?

जब मार्केट में थ्री वाइट सोल्जर पैटर्न का निर्माण हो जाए तो तुरंत ट्रेड नहीं लेना है इसकी अगली कैंडल कन्फोर्मशन कैंडल के बनने का इंतजार जरूर करना है | कन्फोर्मशन कैंडल के बन जाने के बाद यह देखना है की कन्फोर्मशन कैंडल अगर थ्री वाइट सोल्जर कैंडल के  हाई को ब्रेक करके कैंडल की क्लोजिंग करती है | तो यह एक सही समय होता है ट्रेड लेने का | 


Three White Soldiers Pattern पे  Entry कब ले ?

इस कैंडलस्टिक पैटर्न पे एंट्री लेने के लिए थ्री वाइट सोल्जर पैटर्न की अगली कन्फोर्मशन कैंडल जब थ्री वाइट सोल्जर पैटर्न के हाई को ब्रेक करे कैंडल की क्लोजिंग करता है तब हमे एंट्री करनी है | 


Three White Soldiers Pattern पे स्टॉप-लोस्स  कहाँ lagayn

थ्री वाइट सोल्जर कैंडल पे स्टॉप-लोस्स सेट करना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योकि यह आपके कैपिटल को खतम होने से बचता है | स्टॉप-लोस्स सेट करने के लिए हम थ्री वाइट सोल्जर पैटर्न का प्रयोग करेंगे जिसमे हम थ्री वाइट सोल्जर कैंडल के लौ के थोड़ा ऊपर का स्टॉप-लोस्स सेट करेंगे जिसे मार्केट अगर हमारे विरुद्ध भी चला जाता है तो हमारा ज्यादा नुकसान न हो | 


Three White Soldiers Pattern ध्यान देने वाली बाते |

1) यह एक ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसमे इसकी तीनो कैंडल्स के रंग  और आकर सही कर्म में होने चाहिए तभी यह  थ्री वाइट सोल्जर पैटर्न कहलाएगी | 

2) थ्री वाइट सोल्जर पैटर्न एक बुलिश रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है | जिससे इस कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण सदैव डाउन-ट्रैंड के दौरान डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे सपोर्ट लेवल पर होता है | 

3) इस कैंडल पैटर्न में तीनो कैंडल्स हरे रंग की होती है और तीनो कैंडल्स बुलिश मारुबोजू कैंडल होती है | 

4) एक बात आपको हमेशा ध्यान रखनी है की आपको कभी भी परफेक्ट कैन्डल्स्टिक  पैटर्न चार्ट पे देखने को नहीं मिलेगा | जब आप लाइव मार्केट ट्रेडिंग  करने बैठोगे तब आप देखेंगे की कोई भी कैन्डल्स्टिक पैटर्न परफेक्ट नहीं होगा थोड़ा बहुत डिफरेंस देखने को मिलता ही है बस आपको उस कैंडलस्टिक पैटर्न के महत्वपूर्ण बातो को ध्यान में रखना | 


निष्कर्ष 

इस ब्लॉग में दिए गए थ्री वाइट सोल्जर पैटर्न की जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। निवेश और व्यापार से संबंधित निर्णय लेने से पहले, कृपया किसी वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें। बाजार जोखिम और उतार-चढ़ाव से प्रभावित हो सकता है। 

Also Read From:-moneymarketingtips.in

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.