दोस्तों इस लेख में हम जानने वाले है सारे सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में की सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न क्या होता है और सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न के कितने प्रकार होते है ? ओर भी बहुत जननेंगे इस लेख में इसीलिए बने रहिए हमारे इस लेख में |
Candlestick Pattern in hindi
कैंडलस्टिक पैटर्न टेक्निकल एनालिसिस का एक उपकरण है जिसका प्रयोग शेयर मार्केट में किसी भी स्टॉक , इंडेक्स के शेयर प्राइस के कीमत में होने वाले उतार चढ़ाव को पहचाने के लिए किया जाता है | शेयर मार्केट में स्टॉक्स या इंडेक्स के शेयर प्राइस के चार्ट में समय समय पर एक खास पैटर्न बनता रहता है जिससे यह संकेत मिलता है की मार्केट का ट्रेड रिवर्स होने वाला है ऐसे पैटर्न्स को ही Candlestick Pattern कहते है |
कैंडलस्टिक पैटर्न तीन प्रकार के होते है :-
1) सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न (Sinle Candlestick Pattern)
2) डबल कैंडलस्टिक पैटर्न (double Candlestick Pattern)
3) ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न (Triple Candlestick Pattern)
Single Candlestick Pattern
जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है की यह एक कैंडल से बनने वाली कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसको Single Candlestick Pattern कहते है| जो की मार्केट में आने वाले रिवर्सल का संकेत देती है |
Single Candlestick Pattern कितने प्रकार के होते है ?
वैसे तो शेयर मार्केट कई प्रकार के सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न उपलब्ध है लेकिन उनमे से कुछ मुख्य कैंडलस्टिक पैटर्न निम्नलिखित है :-
1)हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न (Hammer Candlestick Pattern)
2)इनवर्टेड कैंडलस्टिक पैटर्न (Inverted Candlestick Pattern)
3)शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न (Shooting Star Candlestick Pattern)
4)हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न (Hanging Man Candlestick Pattern)
5)डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न ( Doji Candlestick Pattern)
6)स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न (Spinning Top Candlestick Pattern)
7)मारुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न (Marubozu Candlestick Pattern)
All Single Candlestick Pattern in hindi
सारे सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न को डिटेल से समझते है :-
Hammer Candlestick Pattern
यह एक बुलिश ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका निर्माण डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे सपोर्ट लेवल पर होता है | Hammer Candlestick Pattern एक हथोड़े की तरह दिखने वाला कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसमे इस कैंडल की बॉडी छोटी होती है , तथा लोअर विग लम्बी होती है और हायर विग नहीं होती अगर होती भी है तो न के बराबर होती है | इस कैंडल का रंग हरा भी होता है और लाल भी |
Inverted Hammer Candlestick Pattern
यह एक बेयरिश ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका निर्माण उप-ट्रैंड के टॉप पे रेजिस्टेंस लेवल पर होता है | Inverted Hammer Candlestick Pattern एक उलटे हथोड़े की तरह दिखने वाला कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसमे इस कैंडल की बॉडी छोटी होती है तथा हायर विग लम्बी होती है और लोअर विग नहीं होती अगर होती भी है तो न के बराबर होती है | इस कैंडल का रंग हरा भी होता है और लाल भी |
Hanging Man Candlestick Pattern
यह एक बेयरिश ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका निर्माण उप-ट्रैंड के टॉप पे रेजिस्टेंस लेवल पर होता है |Hanging Man Candlestick Pattern एक फांसी पे लटका हुआ इंसान की तरह दिखने वाला कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसमे इस कैंडल की बॉडी छोटी होती है तथा लोअर विग लम्बी होती है और हायर विग नहीं होती अगर होती भी है तो न के बराबर होती है | इस कैंडल का रंग हरा भी होता है और लाल भी |
Doji Candlestick Pattern
यह एक ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका निर्माण उप-ट्रैंड के टॉप पे या डाउन ट्रैंड के बॉटम पे या सपोर्ट एवं रेजिस्टेंस लेवल पर होता है | Doji Candlestick Pattern एक प्लस के साइन की तरह दिखने वाला कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसमे इस कैंडल की ओपनिंग और क्लोसिनिंग एक ही होती है तथा इसकी हायर विग और लोअर विग दोनों लम्बी होती है | डोजी कैंडल का निर्माण असमंजस(Indecision) की स्थिति में होता है |
Spinning Top Candlestick Pattern
यह एक ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका निर्माण उप-ट्रैंड के टॉप पे या डाउन ट्रैंड के बॉटम पे या सपोर्ट एवं रेजिस्टेंस लेवल पर होता है | Spinning Top Candlestick Pattern की बॉडी बिच में तथा छोटी होती है और हायर विग और लोअर विग लम्बी होती है | स्पिनिंग टॉप कैंडल के लोअर और हायर विग लगभग एक समान ही होते है | इस कैंडल का रंग हरा भी होता है और लाल भी |
Marubozu Candlestick Pattern
यह एक ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका निर्माण उप-ट्रैंड के टॉप पे या डाउन ट्रैंड के बॉटम पे या सपोर्ट एवं रेजिस्टेंस लेवल पर होता है | Marubozu Candlestick Pattern एक गंजा (टकला) की तरह दिखने वाला कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसमे इस कैंडल बॉडी लम्बी होती है और विग नहीं होती अगर होती भी है तो न के बराबर होती है | इस कैंडल का रंग हरा भी होता है और लाल भी |
Shooting Star Candlestick Pattern
यह एक बेयरिश ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका निर्माण उप-ट्रैंड के टॉप पे रेजिस्टेंस लेवल पर होता है | Shooting Star Candlestick Pattern एक सितारे की तरह दिखने वाला कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसमे इस कैंडल की बॉडी छोटी होती है तथा हायर विग लम्बी होती है और लोअर विग नहीं होती अगर होती भी है तो न के बराबर होती है | इस कैंडल का रंग हरा भी होता है और लाल भी |
Candlestick Pattern पे ट्रेड कैसे करे
किसी भी कैंडलस्टिक पैटर्न पे ट्रेड करने के लिए उस कैंडलस्टिक पैटर्न की रणनीति होती है जिसकी मदत से उस कैंडलस्टिक पैटर्न पे ट्रेड ले सकते है और पैसे कमा सकते है |
निष्कर्ष
इस ब्लॉग में दिए गए सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न की जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। निवेश और व्यापार से संबंधित निर्णय लेने से पहले, कृपया किसी वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें। बाजार जोखिम और उतार-चढ़ाव से प्रभावित हो सकता है।