दोस्तों इस लेख में हम जानने वाले है सारे डबल कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में की डबल कैंडलस्टिक पैटर्न क्या होता है और डबल कैंडलस्टिक पैटर्न के कितने प्रकार होते है ? ओर भी बहुत जननेंगे इस लेख में इसीलिए बने रहिए हमारे इस लेख में |
Candlestick Pattern क्या होता है ?
कैंडलस्टिक पैटर्न टेक्निकल एनालिसिस का एक उपकरण है जिसका प्रयोग शेयर मार्केट में किसी भी स्टॉक , इंडेक्स के शेयर प्राइस के कीमत में होने वाले उतार चढ़ाव को पहचाने के लिए किया जाता है | शेयर मार्केट में स्टॉक्स या इंडेक्स के शेयर प्राइस के चार्ट में समय समय पर एक खास पैटर्न बनता रहता है जिससे यह संकेत मिलता है की मार्केट का ट्रेड रिवर्स होने वाला है ऐसे पैटर्न्स को ही Candlestick Pattern कहते है |
कैंडलस्टिक पैटर्न तीन प्रकार के होते है :-
1) सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न (Sinle Candlestick Pattern)
2) डबल कैंडलस्टिक पैटर्न (double Candlestick Pattern)
3) ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न (Triple Candlestick Pattern)
Double Candlestick Pattern in Hindi
जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है की यह दो कैंडल्स से मिलकर बनने वाली कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसको Double Candlestick Pattern कहते है| जो की मार्केट में आने वाले उतर-चढ़ाव का संकेत देती है | जिसे ट्रेडर्स और निवेशक इस कैंडलस्टिक पैटर्न का पता लगाते है और ट्रेड एवं निवेश करते है |
डबल कैंडल्स पैटर्न्स में जितने भी कैंडलस्टिक पैटर्न शामिल है उन सभी कैंडलस्टिक पैटर्न के बने का तरीका या यू कहलो आकर और रंग अलग-अलग होता है | कोई कैंडलस्टिक पैटर्न उप-ट्रैंड के टॉप पे बनती है तो कोई डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे बनती है | किसी कैंडल की बॉडी लम्बी होती है तो किसी कैंडल बॉडी छोटी होती है | डबल कैंडलस्टिक पैटर्न में जितने भी कैंडलस्टिक पैटर्न शामिल उन सभी को विस्तार पूर्वक जानेगें |
Double candlestick pattern कितने प्रकार के होते है ?
वैसे तो शेयर मार्केट कई प्रकार के डबल कैंडलस्टिक पैटर्न उपलब्ध है लेकिन उनमे से कुछ मुख्य कैंडलस्टिक पैटर्न निम्नलिखित है :-
1)ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न (Tweezer Top Candlestick Pattern)
2)ट्वीज़र बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न (Tweezer Bottom Candlestick Pattern0
3)बुलिश एंगुलफ़ींग कैंडलस्टिक पैटर्न (Bullish Engulfing Candlestick Pattern)
4)बेयरिश एंगुलफ़ींग कैंडलस्टिक पैटर्न (Bearish Engulfing Candlestick Pattern)
5)पियर्सिंग लाइन कैंडलस्टिक पैटर्न (Piercing Line Star Candlestick Pattern)
6)बुलिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न (Bullish Harami Candlestick Pattern)
7)बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न(Bearish Harami Candlestick Pattern)
8)डार्क क्लाउड कवर कैंडलस्टिक पैटर्न (Dark Cloud Cover Candlestick Pattern)
All Double Candlestick Pattern in hindi
Tweezer Top Candlestick Pattern
ट्वीज़र टॉप एक जापानी कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका अर्थ "चिमटी शीर्ष" होता है | इस कैंडल का निर्माण उप-ट्रैंड के टॉप पे रेजिस्टेंस लेवल पर होता है इसलिए इसका नाम चिमटी शीर्ष रखा है | Tweezer Top Candlestick Pattern एक डबल कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका निर्माण चार्ट पे दो कैंडल्स से मिलकर होता है जिसमे इसकी पहली कैंडल बुलिश कैंडल होती है जो की हरे रंग की होती है और दूसरी कैंडल बेयरिश कैंडल होती है जो की लाल रंग की होती है |
यह एक बेयरिश ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो मार्केट में आने वाली मंदी का संकेत देता है | जिसका निर्माण उप-ट्रैंड के टॉप पे या किसी रेजिस्टेंस लेवल के आस-पास होता है | इस कैंडलस्टिक पैटर्न की दोनों कैंडल का हाई बराबर होती है लेकिन लो बराबर नहीं होता |
Tweezer Bottom Candlestick Pattern
ट्वीज़र बॉटम एक जापानी कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका अर्थ "चिमटी से नीचे" होता है | इस कैंडल का निर्माण डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे सपोर्ट लेवल पर होता है इसलिए इसका नाम चिमटी से नीचे रखा है | Tweezer Bottom Candlestick Pattern एक डबल कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका निर्माण चार्ट पे दो कैंडल्स से मिलकर होता है जिसमे इसकी पहली कैंडल बेयरिश कैंडल होती है जो की लाल रंग की होती है और दूसरी कैंडल बुलिश कैंडल होती है जो की हरे रंग की होती है |
यह एक बुलिश ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो मार्केट में आने वाली तेजी का संकेत देता है | जिसका निर्माण डाउन-ट्रैंड के दौरान डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे या किसी सपोर्ट लेवल के पास होता है | इस कैंडलस्टिक पैटर्न की दोनों कैंडल का लौ बराबर होती है लेकिन हाई बराबर नहीं होता |
Bullish Engulfing Candlestick Pattern
बुलिश एंगुलफ़ींग एक जापानी कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका अर्थ "तेजी से घिरा हुआ" होता है | इस कैंडल का निर्माण डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे सपोर्ट लेवल पर होता है | Bullish Engulfing Candlestick Pattern एक डबल कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका निर्माण चार्ट पे दो कैंडल्स से मिलकर होता है जिसमे इसकी पहली कैंडल बेयरिश कैंडल होती है जो की लाल रंग की होती है और दूसरी कैंडल बुलिश कैंडल होती है जो की हरे रंग की होती है |
यह एक बुलिश ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो मार्केट में आने वाली तेजी का संकेत देता है | जिसका निर्माण डाउन-ट्रैंड के दौरान डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे या किसी सपोर्ट लेवल के पास होता है | इस कैंडलस्टिक पैटर्न की बुलिश कैंडल बेयरिश कैंडल को पूरा कवर कर लेती है इतनी बड़ी बुलिश कैंडल होती है |
Bearish Engulfing Candlestick Pattern
बेयरिश एंगुलफ़ींग एक जापानी कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका अर्थ "मंदी का दौर" होता है | इस कैंडल का निर्माण उप-ट्रैंड के टॉप पे रेजिस्टेंस लेवल पर होता है | Bearish Engulfing Candlestick Pattern एक डबल कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका निर्माण चार्ट पे दो कैंडल्स से मिलकर होता है जिसमे इसकी पहली कैंडल बुलिश कैंडल होती है जो की हरे रंग की होती है और दूसरी कैंडल बेयरिश कैंडल होती है जो की लाल रंग की होती है |
यह एक बेयरिश ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो मार्केट में आने वाली मंदी का संकेत देता है | जिसका निर्माण उप-ट्रैंड के दौरान उप-ट्रैंड के टॉप पे या किसी रेजिस्टेंस लेवल के पास होता है | इस कैंडलस्टिक पैटर्न की बेयरिश कैंडल बुलिश कैंडल को पूरा कवर कर लेती है इतनी बड़ी बेयरिश कैंडल होती है |
Piercing Line Star Candlestick Pattern
पियर्सिंग लाइन कैंडल यह एक डबल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो की चार्ट पे दो कैंडल्स से मिलकर बना होता है | Piercing Line Candlestick Pattern एक बुलिश रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो की बाजार में आने वाली तेजी का संकेत देता है | इसका निर्माण डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे सपोर्ट लेवल पर होता है |
यह कैंडलस्टिक पैटर्न पैटर्न दो कैंडल्स का बना होता है जिसमे इसकी पहली कैंडल बेयरिश होती है तथा दूसरी कैंडल बुलिश कैंडल होती है | पियर्सिंग लाइन कैंडल में बुलिश कैंडल की बॉडी बेयरिश कैंडल से थोड़ा नीचे बनती है |
Bullish Harami Candlestick Pattern
बुलिश हरामी एक जापानी कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका निर्माण डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे सपोर्ट लेवल पर होता है | Bullish Harami Candlestick Pattern एक डबल कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका निर्माण चार्ट पे दो कैंडल्स से मिलकर होता है जिसमे इसकी पहली कैंडल बेयरिश कैंडल होती है जो की लाल रंग की होती है और दूसरी कैंडल बुलिश कैंडल होती है जो की हरे रंग की होती है |
यह एक बुलिश ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो मार्केट में आने वाली तेजी का संकेत देता है | जिसका निर्माण डाउन-ट्रैंड के दौरान डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे या किसी सपोर्ट लेवल के पास होता है | इस कैंडलस्टिक पैटर्न की पहली कैंडल जो की एक बेयरिश कैंडल है वह कैंडल दूसरी कैंडल, बुलिश कैंडल को पूरा कवर कर लेती है इतनी बड़ी बेयरिश कैंडल होती है|
Bearish Harami Candlestick Pattern
बेयरिश हरामी एक जापानी कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका निर्माण उप-ट्रैंड के टॉप पे रेजिस्टेंस लेवल पर होता है | Bearish Harami Candlestick Pattern एक डबल कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका निर्माण चार्ट पे दो कैंडल्स से मिलकर होता है जिसमे इसकी पहली कैंडल बुलिश कैंडल होती है जो की हरे रंग की होती है और दूसरी कैंडल बेयरिश कैंडल होती है जो की लाल रंग की होती है |
यह एक बेयरिश ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो मार्केट में आने वाली मंदी का संकेत देता है | जिसका निर्माण उप-ट्रैंड के दौरान उप-ट्रैंड के टॉप पे या किसी रेजिस्टेंस लेवल के पास होता है | इस कैंडलस्टिक पैटर्न की पहली कैंडल जो की एक बुलिश कैंडल है वह कैंडल दूसरी कैंडल , बेयरिश कैंडल को पूरा कवर कर लेती है इतनी बड़ी बुलिश कैंडल होती है |
Dark Cloud Cover Candlestick Pattern
डार्क क्लाउड कवर कैंडल यह एक डबल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो की चार्ट पे दो कैंडल्स से मिलकर बना होता है | Dark Cloud Cover Candlestick Pattern एक बेयरिश ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो की बाजार में आने वाली मंदी का संकेत देता है | इसका निर्माण उप-ट्रैंड के टॉप पे रेजिस्टेंस लेवल पर होता है |
यह कैंडलस्टिक पैटर्न पैटर्न दो कैंडल्स का बना होता है जिसमे इसकी पहली कैंडल एक बुलिश कैंडल होती है तथा दूसरी कैंडल एक बेयरिश कैंडल होती है | डार्क क्लाउड कवर कैंडल में बेयरिश कैंडल की बॉडी बुलिश कैंडल से थोड़ा ऊपर बनती है |
Candlestick Pattern पे ट्रेड कैसे करे ?
किसी भी कैंडलस्टिक पैटर्न पे ट्रेड करने के लिए उस कैंडलस्टिक पैटर्न की रणनीति होती है जिसकी मदत से उस कैंडलस्टिक पैटर्न पे ट्रेड ले सकते है और पैसे कमा सकते है |
डबल कैंडलस्टिक पैटर्न में जितने भी कैंडलस्टिक पैटर्न है उनको हमने डिटेल में समझा रखा है जिसमे उस कैंडलस्टिक पैटर्न पे ट्रेड कब ले यह भी बताया है | उनके बारे में डिटेल में जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे और डिटेल में उस कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में जाने
निष्कर्ष
इस ब्लॉग में दिए गए डबल कैंडलस्टिक पैटर्न की जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। निवेश और व्यापार से संबंधित निर्णय लेने से पहले, कृपया किसी वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें। बाजार जोखिम और उतार-चढ़ाव से प्रभावित हो सकता है।