दोस्तों इस लेख में हम जानने वाले है सारे ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में की ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न क्या होता है और ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न के कितने प्रकार होते है ? ओर भी बहुत जननेंगे इस लेख में इसीलिए बने रहिए हमारे इस लेख में |
Candlestick Pattern क्या होता है?
कैंडलस्टिक पैटर्न टेक्निकल एनालिसिस का एक उपकरण है जिसका प्रयोग शेयर मार्केट में किसी भी स्टॉक , इंडेक्स के शेयर प्राइस के कीमत में होने वाले उतार चढ़ाव को पहचाने के लिए किया जाता है | शेयर मार्केट में स्टॉक्स या इंडेक्स के शेयर प्राइस के चार्ट में समय समय पर एक खास पैटर्न बनता रहता है जिससे यह संकेत मिलता है की मार्केट का ट्रेड रिवर्स होने वाला है ऐसे पैटर्न्स को ही Candlestick Pattern कहते है |
कैंडलस्टिक पैटर्न तीन प्रकार के होते है :-
1) सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न (Sinle Candlestick Pattern)
2) डबल कैंडलस्टिक पैटर्न (double Candlestick Pattern)
3) ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न (Triple Candlestick Pattern)
Triple Candlestick Pattern
जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है की यह तीन कैंडल्स से मिलकर बनने वाली कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसको Triple Candlestick Pattern कहते है| जो की मार्केट में आने वाले उतर-चढ़ाव का संकेत देती है | जिसे ट्रेडर्स और निवेशक इस कैंडलस्टिक पैटर्न का पता लगाते है और ट्रेड एवं निवेश करते है |
ट्रिपल कैंडल्स पैटर्न्स में जितने भी कैंडलस्टिक पैटर्न शामिल है उन सभी कैंडलस्टिक पैटर्न के बने का तरीका या यू कहलो आकर और रंग अलग-अलग होता है | कोई कैंडलस्टिक पैटर्न उप-ट्रैंड के टॉप पे बनती है तो कोई डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे बनती है | किसी कैंडल की बॉडी लम्बी होती है तो किसी कैंडल बॉडी छोटी होती है | ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न में जितने भी कैंडलस्टिक पैटर्न शामिल उन सभी को विस्तार पूर्वक जानेगें |
Triple candlestick pattern कितने प्रकार के होते है ?
सरे ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में विस्तार से जानने निचे सरे पैटर्न के बारे में दिया है
All Triple Candlestick Pattern in hindi
Three Black Crows Candlestick Pattern
इस कैंडलस्टिक पैटर्न का अर्थ होता है "तीन काले कौवे कैंडलस्टिक पैटर्न " यह एक ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो तीन कैंडल्स से मिलकर बना होता है | Three Black Crows Pattern में तीनो कैंडल्स बेयरिश कैंडल होती है और तीनो कैंडल्स का रंग लाल होता है | थ्री ब्लैक क्रोज के तीनो कैंडल एक बेयरिश मारुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न की तरह होती है जिनकी बॉडी बड़ी होती है तथा विक छोटी होती है |
यह एक बेयरिश ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका निर्माण उप-ट्रैंड के टॉप पे रेजिस्टेंस लेवल पर होता है | जिससे यह मार्केट में आने वाली गिरावट का संकेत देता है | थ्री ब्लैक क्रोज पैटर्न का निर्माण होने के बाद मार्केट का ट्रैंड रिवर्स हो जाता है मार्केट में चल रहे उप-ट्रैंड को डाउन-ट्रैंड में बदल देता है |
Three White Soldier Candlestick Pattern
इस कैंडलस्टिक पैटर्न का अर्थ होता है "तीन सफेद सिपाही कैंडलस्टिक पैटर्न " यह एक ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो तीन कैंडल्स से मिलकर बना होता है | Three White Soldiers Pattern में तीनो कैंडल्स बुलिश कैंडल होती है और तीनो कैंडल्स का हरे रंग में होना बहुत जरुरी है | थ्री वाइट सोल्जर के तीनो कैंडल एक बुलिश मारुबोजू कैंडलस्टिक पैटर्न की तरह होती है जिनकी बॉडी बड़ी होती है तथा विक छोटी होती है |
यह एक बुलिश ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका निर्माण डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे सपोर्ट लेवल पर होता है | जिससे यह मार्केट में आने वाली बढ़ोतरी का संकेत देता है | थ्री वाइट सोल्जर पैटर्न का निर्माण होने के बाद मार्केट का ट्रैंड रिवर्स हो जाता है मार्केट में चल रहे डाउन-ट्रैंड को उप-ट्रैंड में बदल देता है |
Bullish Abandoned Baby Candlestick Pattern
यह एक ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका निर्माण तीन कैंडल्स से मिलकर होता है | जिसमे इसकी पहली कैंडल एक बेयरिश मारुबोजू कैंडल होती है और दूसरी कैंडल एक डोजी कैंडल होती है और तीसरी कैंडल एक बुलिश मारुबोजू कैंडल होती है | इन तीनो कैंडल्स को ही Bullish Abandoned Baby Candlestick Pattern कहते है |
बुलिश अबंदोनेद बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न एक बुलिश ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है | जो मार्केट में चल डाउन-ट्रैंड को उप-ट्रैंड में बदलने का संकेत देता है और इसका निर्माण डाउन-ट्रैंड के दौरान डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे सपोर्ट लेवल के पास होता है | जिससे यह मार्केट का ट्रैंड रिवर्स कर देता है मार्केट में चल रहे डाउन-ट्रैंड को उप-ट्रैंड में बदल देता है |
Bearish Abandoned Baby Candlestick Pattern
यह एक बेयरिश ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका निर्माण तीन कैंडल्स से मिलकर होता है | यानि यह एक ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न है | जिसमे इसकी पहली कैंडल एक बुलिश मारुबोजू कैंडल होती है और दूसरी कैंडल एक डोजी कैंडल होती है और तीसरी कैंडल एक बेयरिश मारुबोजू कैंडल होती है | इन तीनो कैंडल्स को ही Bearish Abandoned Baby Candlestick Pattern कहते है |
बेयरिश अबन्डोनेड बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न एक बेयरिश ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है | जो मार्केट में चल उप-ट्रैंड को डाउन-ट्रैंड में बदलने का संकेत देता है और इसका निर्माण उप-ट्रैंड के दौरान उप-ट्रैंड के टॉप पे रेजिस्टेंस लेवल के पास होता है | जिससे यह मार्केट का ट्रैंड रिवर्स कर देता है मार्केट में चल रहे उप-ट्रैंड को डाउन-ट्रैंड में बदल देता है |
Morning Star Candlestick Pattern
मॉर्निंग स्टार कैंडल एक ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका निर्माण तीन कैंडल्स से होता है और यह एक बुलिश ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न भी है | जो मार्केट में चल रहे डाउन-ट्रैंड को उप-ट्रैंड में बदल देता है | मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे या सपोर्ट लेवल के आस-पास होता है |
मॉर्निंग स्टार कैंडल तीन कैंडल्स से मिलकर बना होता है जिसमे इसकी पहली कैंडल एक बेयरिश कैंडल होती है जो की बाजार में चल रहे मंदी को दर्शाती है इस कैंडल की बॉडी बड़ी होती है तथा विक छोटी होती है | ठीक इसकी दूसरी कैंडल की बॉडी छोटी होती है और लोअर विक और हायर विक लगभग एक समान होती है | यह कैंडल मंदी के अंत तो दर्शाती है इस कैंडल का रंग हरा भी हो सकता है और लाल भी | इसकी तीसरी कैंडल जो बुलिश कैंडल होती है यह बाजार में आने वाली तेजी को दर्शाती है इस कैंडल की बॉडी बड़ी होती है तथा विक छोटी होती है |
Evening Star Candlestick Pattern
यह एक ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो तीन कैंडल्स से मिलकर बना होता है | जिसमे इसकी पहली कैंडल एक बुलिश कैंडल होती है तथा दूसरी कैंडल एक डोजी कैंडल होती है और तीसरी कैंडल एक बेयरिश कैंडल होती है इन तीनो कैंडल्स को "Evening Star Candle" या "शाम का तारा कैंडल" कहा जाता है | यह एक बेयरिश ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो बाजार में आने वाली मंदी का संकेत देता है |
इस कैंडल का निर्माण उप-ट्रैंड के टॉप पे रेजिस्टेंस लेवल पर होता है | जिससे बाजार का ट्रैंड रिवर्स हो जाता है बाजार उप-ट्रैंड से डाउन-ट्रैंड में ट्रैंड करने लगता है | इवनिंग स्टार कैंडल एक ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसमे इसकी पहली कैंडल की बॉडी बड़ी होती है तथा विक छोटी होती है | और यह कैंडल हरे रंग की होती है ,दूसरे कैंडल एक डोजी कैंडल होती है जो की गैप-उप ओपन होती है | इस कैंडल का रंग हरा भी होता है और लाल भी होता है ,वहीं तीसरी कैंडल हरे रंग की होती है जिसकी बॉडी बड़ी होती है तथा विक छोटी होती है |
Rising Three Candlestick Pattern
राइजिंग थ्री मेथड पैटर्न एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न है जो एक अपट्रेंड के दौरान बनता है। इसमें पांच कैंडल्स होती हैं: पहली एक लंबी बुलिश कैंडल, फिर तीन छोटी कैंडल्स जो साइडवेज मूव करती हैं, और अंत में एक लंबी बुलिश कैंडल जो पहली कैंडल के ऊपर बंद होती है। यह पैटर्न दिखाता है कि बाजार में अपट्रेंड जारी रह सकता है और कीमतें बढ़ सकती हैं।
Falling Three Candlestick pattern
फॉलिंग थ्री मेथड पैटर्न एक बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न है जो एक डाउन-ट्रैंड के दौरान बनता है। इसमें पांच कैंडल्स होती हैं: पहली एक लंबी बेयरिश कैंडल, फिर तीन छोटी कैंडल्स जो साइडवेज मूव करती हैं, और अंत में एक लंबी बेयरिश कैंडल जो पहली कैंडल के नीचे बंद होती है। यह पैटर्न दिखाता है कि बाजार में डाउनट्रैंड जारी रह सकता है और कीमतें गिर सकती हैं।
Three Outside Up Candlestick Pattern
थ्री आउटसाइड अप एक बुलिश ट्रैंड रिवर्सल सिग्नल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो तीन कैंडल्स से मिकार बना होता है। इसलिए इसे ट्रिपल कैंडलेस्टिक पेटर्न कि श्रेणी में लेते हैं यानि यह एक ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न भी है | थ्री आउटसाइड अप कैंडलस्टिक पैटर्न में, पहले कैंडल एक बेयरिश कैंडल होती है जिसकी बॉडी छोटी होती है और विक भी छोटी होती है। दूसरा कैंडल एक बड़ी बुलिश कैंडल होती है जो पहली कैंडल की बॉडी को पूरी तरह से कवर करती है। तीसरा कैंडल भी बुलिश होता है, जो की दूसरी कैंडल के हाई को ऊपर बनती है | जिससे यह पैटर्न मजबूत रिवर्सल का संकेत देता है।
थ्री आउटसाइड अप कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण डाउन-ट्रैंड के दौरान डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे सपोर्ट लेवल पर होता है | जिससे मार्केट में चल रहे मंदी या डाउन-ट्रैंड का अंत हो जाता है और तेजी या उप-ट्रेंड चालू हो जाता है |
Three Outside Down Candlestick Pattern
थ्री आउटसाइड डाउन एक महत्वपूर्ण तकनीकी विश्लेषण संकेत है जिसका उपयोग ट्रेडर्स और निवेशक संभावित गिरावट की पहचान के लिए करते हैं। यह पैटर्न तीन कैंडलस्टिक से मिलकर बनता है इसिलए इसे ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न की श्रेणी में लेते हैं यानि यह एक ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न भी है | जिसमे इसकी पहली कैंडल एक छोटी सी बुलिश कैंडल्स, जो की हरे रंग की होती है , दूसरी कैंडल एक बड़ी सी बेयरिश कैंडल , जो की लाल रंग की होती है और तीसरी कैंडल भी एक बड़ी बेयरिश कैंडल , जो की लाल रंग की होती है |
थ्री आउटसाइड डाउन एक बेयरिश ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है इसका मुख्य उद्देश्य मौजूदा बाजार में चल रहे उप-ट्रैंड के ट्रैंड में संभावित डाउन-ट्रैंड का संकेत देना है | थ्री आउटसाइड डाउन कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण उप ट्रैंड के टॉप पे रेजिस्टेंस लेवल के पास होता है, जिससे बाजार का ट्रैंड रिवर्स हो जाता है |
Three Inside Up Candlestick Pattern
तीन इनसाइड अप कैंडलस्टिक पैटर्न एक ट्रिपल कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न की श्रेढ़ी में आने वाला कैंडलस्टिक पैटर्न है जो चार्ट पे तीन कैंडल्स से मिलकर बना होता है | थ्री इनसाइड उप पैटर्न ट्रेडर्स के लिए बाजार में संभावित खरीदारी के अवसर को दर्शाता है। यह पैटर्न तब बनता है जब एक डाउनट्रेंड के बाद तीन कैंडल्स होती हैं। पहली कैंडल एक बड़ी बेयरिश कैंडल होती है, दूसरी कैंडल एक छोटी सी बुलिश होती है जो पहली कैंडल के भीतर बनती है, तीसरी कैंडल एक बड़ी बुलिश कैंडल होती है, जो दूसरी कैंडल को ऊपर की ओर पार करती है, यह दर्शाते हुए कि खरीदारों का दबदबा बढ़ रहा है। जब यह पैटर्न चार्ट पर बनता है, तो यह एक मजबूत संकेत देता है कि बाजार में संभावित तेजी आ सकती है, जिसपे ट्रेडर्स खरीदारी करने का निर्णय ले सकते हैं।
थ्री इनसाइड उप कैंडलस्टिक पैटर्न एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न है जो बाजार में आने वाली तेजी या उप-ट्रैंड का संकेत देता है इसका निर्माण डाउन-ट्रैंड के दौरान डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे सपोर्ट लेवल के पास होता है ,बाजार का ट्रैंड रिवर्स हो जाता है बाजार डाउन-ट्रैंड से उप-ट्रैंड में ट्रैंड करने लगता है |
Three Inside Down Candlestick pattern
यह कैंडलस्टिक पैटर्न एक महत्वपूर्ण तकनीकी विश्लेषण उपकरण है, जो बाजार में संभावित मंदी या डाउन ट्रैंड का संकेत देता है। थ्री इनसाइड डाउन पैटर्न एक मजबूत बुलिश ट्रेंड या उप ट्रेंड के बाद बनता है जिससे बाजार का ट्रैंड रिवर्स हो जाता है | इस कैंडलस्टिक पैटर्न में तीन कैंडलस्टिक शामिल होती हैं जिसमे इसकी पहली कैंडल एक लंबी बुलिश कैंडल होती है, जो उप ट्रेंड या तेजी को दर्शाती है। दूसरी कैंडल एक छोटी कैंडल होती है, जो पहली कैंडल के भीतर बनती है, तीसरी कैंडल एक लंबी बेयरिश कैंडल होती है, जो दूसरी कैंडल के नीचे बंद होती है। इन तीनो कैंडल्स सही ट्रैंड और आकर के बनने पे ही यह एक थ्री इनसाइड डाउन कैंडलस्टिक पैटर्न कहलाते है |
थ्री इनसाइड डाउन एक बेयरिश ट्रैंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो बाजार में आने वाली गिरावट का संकेत देता है , इसका निर्माण उप ट्रैंड के दौरान उप ट्रैंड के टॉप पे रेजिस्टेंस लेवल के पास होता है जिससे बाजार का ट्रैंड रिवर्स हो जाता है ,बाजार उप ट्रैंड से डाउन ट्रैंड में ट्रैंड करने लगता है |
Candlestick Pattern पे ट्रेड कैसे करे ?
कैंडलस्टिक पैटर्न पर ट्रेड कैसे करें एक महत्वपूर्ण विषय है, क्योंकि ये पैटर्न बाजार की भावनाओं और संभावित प्रवृत्तियों को समझने में मदद करते हैं। सबसे पहले, आपको विभिन्न कैंडलस्टिक पैटर्न्स को पहचानना होगा, जैसे कि डोजी, हैमर, और इंगोल्फिंग पैटर्न आदि। इन पैटर्न्स के गठन के दौरान कीमतों के मूवमेंट पर ध्यान दें। जब कोई पैटर्न बनता है, तो उसके बाद की कैंडल की दिशा महत्वपूर्ण होती है।
किसी भी कैंडलस्टिक पैटर्न पे ट्रेड करने के लिए उस कैंडलस्टिक पैटर्न की रणनीति होती है जिसकी मदत से उस कैंडलस्टिक पैटर्न पे ट्रेड ले सकते है और पैसे कमा सकते है |
निष्कर्ष
इस ब्लॉग में दिए गए ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न की जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। निवेश और व्यापार से संबंधित निर्णय लेने से पहले, कृपया किसी वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें। बाजार जोखिम और उतार-चढ़ाव से प्रभावित हो सकता है।