Spining Top Candlestick pattern के बारे जाने हिंदी में और पैसे कमाऐ ।

दोस्तों इस लेख में हम  जानने वाले है स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में की स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न क्या होता है और यह कैंडलस्टिक पैटर्न के बने के पीछे की साइकोलोजी क्या है और भी बहुत जननेंगे इस लेख में इसीलिए बने रहिए हमारे इस लेख में | ऐसे ही और  कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे  भी जाने 


Spining Top Candle

इस कैंडलस्टिक पैटर्न का अर्थ "कताई शीर्ष" होता है | Spining Top Candlestick Pattern एक सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो की एक कैंडल का बना होता है  | स्पिनिंग टॉप कैंडल की बॉडी छोटी होती है और विक बड़ी होती है | इसकी हायर विक और लोअर विक दोनों लगभग एक समान ही होता है |चार्ट पे इस कैंडल रंग माइने नहीं करता यह हरे रंग में भी बनता है और लाल रंग में भी बनता है | कैंडलस्टिक पैटर्न यह माइने करता है की इस कैंडल का निर्माण चार्ट पे कहाँ हुआ है | 

Spining Top Candlestick pattern के बारे जाने हिंदी में और पैसे कमाऐ ।

इसका  निर्माण डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे सपोर्ट लेवल पर भी होता है और उप-ट्रैंड के टॉप पे रेजिस्टेंस लेवल पर भी होता है | जब इस कैंडल का निर्माण  डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे सपोर्ट लेवल पर होता है तब यह बुलिश स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न कहलाता है और जब इस कैंडल का निर्माण उप-ट्रैंड के टॉप पे रेजिस्टेंस लेवल पर होता है तब यह बेयरिश स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न कहलाता है | 


Spining Top Candlestick Pattern की विशेषताएं 

• स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न एक सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो एक कैंडल का बना होता है |

• इस कैंडल की बॉडी छोटी होती है और विक लम्बी होती है | 

• इस कैंडल के बॉडी का रंग हरा भी होता है और लाल भी 

• इस कैंडल का लोअर विक और हायर विक लगभग एक समान होता है | 


Spining Top Candlestick Pattern के प्रकार   

इस कैंडलस्टिक पैटर्न के दो प्रकार होते :-

1)Bullish Spining Top Candlestick Pattern 

2)Bearish Spining Top Candlestick Pattern 


Bullish Spining Top Candlestick Pattern 

इस कैंडल का निर्माण किसी कंपनी या इंडेक्स के शेयर प्राइस में चल रहे डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे सपोर्ट लेवल पर होता है | बुलिश स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न की बॉडी छोटी होती है और विक लम्बी होती है | यह कैंडलस्टिक पैटर्न मार्केट में आने वाली तेजी का संकेत देता है |  


Bearish Spining Top Candlestick Pattern 

इस कैंडल का निर्माण किसी कंपनी या इंडेक्स के शेयर प्राइस में चल रहे उप-ट्रैंड के टॉप पे रेजिस्टेंस लेवल पर होता है | बेयरिश स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न की बॉडी छोटी होती है और विक लम्बी होती है | यह कैंडलस्टिक पैटर्न मार्केट में आने वाली मंदी का संकेत देता है |  



Spining Top Candlestick Pattern को कैसे पहचाने 

Spining Top Candlestick pattern के बारे जाने हिंदी में और पैसे कमाऐ ।

Spining Top Candlestick Pattern Formation :- यह एक सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो एक कैंडल का बना होता है |

1)आकर :- इस कैंडल बॉडी छोटी होती है और विग लम्बी होती है | 

2)विक  :- यह कैंडल की हायर विग और और लोअर विग लगभग एक समान होती है | 

3)रंग   :- इस कैंडल का रंग हरा भी होता है और लाल भी होता है |  इसलिए इस कैंडल का रंग चार्ट पे माइने नहीं करता |  

•पैटर्न के संकेत :- जब यह कैंडल एक सही ट्रैंड में बने होते है अपने उप-ट्रैंड के टॉप पे रेजिस्टेंस लेवल पर या डाउन-ट्रैंड के बॉटम पे सपोर्ट लेवल पर तब यह "स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न" कहलाते है | 


Spining Top candlestick pattern की साइकोलोजी 

मान लीजिए की एक स्टॉक लंबे समय से अप-ट्रेड में ट्रेड कर रहा होता है तब मार्केट के अप-ट्रेड के टॉप पे रेजिस्टेंस लेवल पर Spining Top Candlestick Pattern का निर्माण होता है । इस कैंडल के बनने का यह मतलब होता है की मार्केट असमंजन की स्थिति में है जिसमें बायर्स और सेलर्स के बीच घमासान युद्ध चल रहा है । इस स्थिति में सेलर्स के जितने के ज्यादा चांस है क्योंकि मार्केट एक रेजिस्टेंस लेवल पर है जहां बड़े निवेशक और ट्रेडर्स खरीदारी करने के लिए मौका ढूंढ रहे हैं । जैसे ही स्पिनिंग टॉप कैंडल की अगली के स्पिनिंग टॉप कैंडल के लौ को ब्रेक करके कैडल की क्लोजिंग करती है तभी बड़े निवेशक और ट्रेडर्स खरीदारी करने लगते हैं । जिससे मार्केट में सप्लाई बढ़ जाती है और डिमांड कम हो जाती है जिससे मार्केट का ट्रेड रिवर्स हो जाता हैं ।


Spining Top Candlestick Pattern पे ट्रेड कब ले ?

स्पिनिंग टॉप कैंडल के बनने पर तुरंत ट्रेड नहीं लेना है इसकी अगली कैंडल कंफर्मेशन कैंडल के बनने का भी इंतजार जरूर करना है। क्योंकि यह सिर्फ एक संकेतक कैंडलेस्टिक पेटर्न है जो की संकेत देता है। कन्फर्मेशन कैंडल के बनने के बाद यह देखना है कि कन्फर्मेशन कैंडल ने स्पिनिंग टॉप कैंडल को ब्रेक करके कैंडल की क्लोजिंग करती  है कि नहीं अगर करी है तो यह एक सही समय होता है मार्केट मैं ट्रेड लेने का ।


Bullish Spining Top Candlestick Pattern पे ट्रेड कब ले ?

बुलिश स्पिनिंग टॉप कैंडलेस्टिक पेटर्न की अगली कैंडल कन्फर्मेशन कैंडल जब बुलिस स्पिनिंग टॉप कैंडल के हाई को ब्रेक करके कैंडल की क्लोजिंग करती है तब हमें मार्केट में एंट्री लेनी है।

Bearish Spining Top Candlestick Pattern पे ट्रेड कब ले ?

Bearish स्पिनिंग टॉप कैंडी स्टिक पैटर्न की कैंडल कन्फर्मेशन कैंडल जब वेयर बेयरिश स्पेलिंग टॉप टॉप कैंडल के लौ को ब्रेक करके कैंडल की क्लोजिंग करती है तब हमें मार्केट में एंट्री लेनी है ।


Spining Top Candlestick Pattern पे स्टॉप-लोस्स  कहाँ लगाएं |

स्पिनिंग टॉप कैंडल पे स्टॉप-लॉस लगाने के लिए स्पिनिंग टॉप कैंडल का निर्माण कहां हुआ है यह देखना होगा । जब स्पिनिंग टॉप कैंडलेस्टिक पेटर्न का निर्माण डाउन ट्रेन के बॉटम पर सपोर्ट लेवल पर हुआ होता है तब स्पिनिंग टॉप कैंडल के लौ के थोड़ा नीचे का स्टॉप-लॉस लगाएंगे । 


और जब स्पिनिंग टॉप कैंडलेस्टिक पेटर्न का निर्माण अप-ट्रेन के टॉप पर सपोर्ट लेवल पर हुआ होता है तब स्पिनिंग टॉप कैंडल के हाई के थोड़ा ऊपर का स्टॉप-लॉस लगाएंगे ।


निष्कर्ष 

इस ब्लॉग में दिए गए स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न की जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। निवेश और व्यापार से संबंधित निर्णय लेने से पहले, कृपया किसी वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें। बाजार जोखिम और उतार-चढ़ाव से प्रभावित हो सकता है। \

Also Read From:-moneymarketingtips.in

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.